Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उड़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउड़ानी है, हौसलों की उड़ान शायरी, किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, 'आजादी की उड़े रे गुलाल', उड़ने दो मिट्टी को कहाँ तक उड़ेगी,

  • 72 Followers
  • 343 Stories

Shashi Bhushan Mishra

#उड़ के चला गया हरजाई#

read more
उड़ के  चला गया हरजाई, 
जाने  करता  कौन  कमाई,

सूनी   सेज  पुकारे  साजन, 
पूछे   तकिया  नर्म   रजाई,

दिल का दर्द किसे समझाएँ, 
अनदेखी  कर  गया कसाई,

कौन सुनाए  अब बच्चों को, 
कथा  परी  की  हातिमताई,

जहाँ प्रेम की बहती सरिता, 
भूल जाए  मन  मान बड़ाई,

नोंक झोंक है रस जीवन का, 
होती  कहाँ  न  मधुर  लड़ाई,

'गुंजन' अपनापन में  जीना, 
होता दुःख  जब  कहे पराई,
 --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #उड़ के चला गया हरजाई#

shaanvi

#उड़ चला

read more

Drg

नन्ही पंछी उड़ने चली है आसमा में 
अपने छोटे पंख फैलाए

ना जाने मंज़िल ना जाने रास्ता 
कर खुद पर भरोसा बस उड़ चली है वोह

कठिनाइयों का सामना हँसकर करती
अपना लक्ष खोजने उड़ चली है वोह 

करती है अपनी मेहनत 
पर ना जाने क्यों कहीं ना कहीं कुछ कमी रह जाती हैं

आज इसी राज़ का जवाब ढूँढने 
इस विशाल आसमान में उड चली है वोह  #पंछी #उड़ #भरोसा #कठिनाई #लक्ष #खोज #मेहनत #राज़ #YQbaba #YQdidi #yopowrimo #hindi #poems #kavita

Gudvin Barche

read more
पंछी उड़ रहा है गगन गगन में 
उड़ रहे हैं है पंछी अपने मगन मगन में 
गगन उसका है चमन उसका है 
जहां  तक भी  उड़ना है 
आसमान उसका है 
पंछी आकाश में अपनी धुन में  गुनगुना रहे हैं  
खुले आसमान में तरंगे गा रहे हैं 
अपनी मधुर मीठी मीठी लय से 
दिन की शुरुआत का मंगल गीत गाकर  
सारे जग  को जगा रहे हैं
  #-गुडविन-#

Rajesh Kothari

Do_not_judge_me_ lifestyle life story haters struggle Boy love Like share comments mystory

read more
...Do not judge me...
वक्त से लड़कर मेरा वक्त बना है यार
क्यों चिढ़ते हो मेरे इस वक्त से तुम यार
खाली नहीं पहुंचा हूं यहां तक
मैंने भी देखी है जिंदगी ओ यार
झूठा नहीं हूं मैं ना ही झूठे मेरे इरादे
मेरे सपने हैं फौलादी मेरे पंखों में है जान
जा छोड़ दे अकेला
फिर भी उड़ जाऊंगा ऊंचे आसमानों में ओ यार
वक्त से लड़कर मेरा वक्त बना है यार
क्यों चिढ़ते हो मेरे इस वक्त से तुम यार
आज यहां हूं कल कहां था
जब कुछ देखा ही नहीं तो क्यों बोलते हो यार
कैसे बीते पलों को गुजार कर यहां तक आया हूं ओह यार
झूठा नहीं हूं मैं ना ही झूठे मेरे इरादे
मेरे सपने हैं फौलादी मेरे पंखों में है जान
जा छोड़ दे अकेला
फिर भी उड़ जाऊंगा ऊंचे आसमानों में ओ यार... #Do_not_judge_me_ #lifestyle #life #story #haters #struggle #Boy #love #Like #share #comments #mystory

Anand Dadhich

मन पिंजरे का पंछी
करता फड़फड़
बंदिशो की है गड़बड़
फिर भी कहता उड़ उड़ #lovelyquotes #besthindiquotes #ananddadhich #heartbeats

Durvesh Singh

एक रचना बहन हिमा दास के नाम

read more
मैं उड़ जाऊं उन्मुक्त गगन में ,मांझी वन पथ खुद मैं बनाऊं।
 चीर के पर्वत का वो सीना ,हर एक लक्ष्य को भेद के आऊ।।
 हूं मैं भारत मां की बेटी ,     हर बेटी का मान बढ़ाऊ ।
मैं उड़ जाऊं उन्मुक्त गगन में ,मांझी वन पथ खुद में बनाऊं ।।
रोक सके ना अब कोई तूफा़ं, चट्टानों से मैं टकराऊ ।
फहरा के दुनिया में तिरंगा ,भारत को विश्व गुरु बनाऊ।।
उड़नपरी यू उड़ गई है अब ,हाथ किसी के ना आएगी ।
बिगुल बजा दिया है दुनिया में ,विश्व में तिरंगा लहराए गी।।
पूरा देश है साथ तुम्हारे ,दौडो़ बहना देश पुकारे ।
देखा मैंने 19 दिन में ,6 स्वर्ण पदकों को जीत लिया रे ।।
नमन है ऐसी मां को जिसने ,इस ज्वाला को जन्म दिया रे ।
जीत के बिटिया घर को आई ,भारत में लग रहे जय कारे ।।
सुना था मैंने देश यह मेरा ,सोने की चिड़िया कहलाया ।
देख लिया मैंने अब यह सब ,हिमा दास  है नाम बताया ।।
विजय पताका लहरा के ,बहना ने जन -गण मंगल गाया ।
आंखें हो गई थी नम जिसकी ,मेहनत का फल अब रंग लाया ।।
मैंने सुना था देश की धरती ,सोना उगले हीरे मोती ।
हुआ सार्थक शब्द वो उनका ,जिनके घर में हीमा बेटी ।।
नमन है मेरा ऐसे पिता को ,देश को दे दी उड़नपरी है ।
भेद के अपना हर एक वह ,अग्नि परीक्षा में उतरी है ।। 
मेरे देश के वीर जवानों ,मेरी सुन लो मेरी मानो।
 अडिग अदम्य है साहस सब में ,उठो और अपने को पहचानो ।।
                     (2 पंक्तियां और )
अभी तो मैंने पंखों को धूप में शेंख कि देखा है ,
असली परो का  इम्तिहान बाकी है ।
अभी तो उड़ी हूं आंगन समझ कर अपना ,
अभी पूरा आसमान बाकी है ।।
                                                       ©® दुर्वेश सिंह एक रचना बहन हिमा दास के नाम

ankit saraswat

#उड़ ना सके

read more
बस इसी इंतज़ार में हम आज़तक उड़ ना सके, 
कहीं वो वापस लौटकर ये ना कह दें कि कुछ देर तो रुके होते।। 
#अंकित सारस्वत # #उड़ ना सके

Arzooo

#Khol #band #ankhe,#Faila apne #Par #Dekh #Nayi #roshni #gehri #saans #Bhar... aye #arzoomand mere #mubarak tujhe #azaadi Jaa #udh jaa khi #Door mujhse aye #jaanejigar Par dete rehna mujhe apne #haal ki #khabar Ho koi #Khushi ya ho koi #Dar... Ba #khair Rahe tu #Jahn me rahe #JIDHAR

read more
खोल बंद आँखे,फेला अपने पर
देख नयी रौशनी गहरी सांस भर।।।
ऎ आरज़ूमंद मेरे मुबारक ये आज़ादी तुझे
जा उड़ जा कहीं दूर मुझसे ऎ जाने जिगर ।।

मंज़िल तुझे मुबारक नये रिश्ते तुझे मुबारक
चाँद तुझे मुबारक केहकशाँ तुझे मुबारक ।।
छोड मुझे मेरे हाल पे बसा ख्वाबों का नया शेहेर 
जा उड़ जा कहीं दूर मुझसे ऎ जाने जिगर ।।

ये ताअल्लुक तुझसे मैं निभा ना पाऊँगी
देख ज़्यादा दूर साथ चल ना पाऊँगी ।।
मैं गमों भरी एक शाम तू खिलती सी सेहेर   
जा उड़ जा कहीं दूर मुझसे ऎ  ।। #Khol #band #ankhe,#faila apne #par
#Dekh #nayi #roshni #gehri #saans #bhar...
aye #arzoomand mere #Mubarak tujhe #azaadi 
Jaa #udh jaa khi #door mujhse aye #jaanejigar

Par dete rehna mujhe apne #haal ki #khabar
Ho koi #khushi ya ho koi #dar...
Ba #khair Rahe tu #jahn me rahe #jidhar

Kiran Bala

परिंदा 

मन-परिंदा,उड़-उड़ जाए
तितर-बितर होके भरमाए
पल में गगन की सैर कराए
तो पल में धरा पर ये गिराए #nojoto #nojotohindi #परिंदा #मन  #gif #2liner #कविता #विचार #life #truth #tst #kiranbala
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile