Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मशाल जलाओ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मशाल जलाओ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मशाल जलाओ.

    PopularLatestVideo

siddharth vaidya

#मशाल

read more
दिल के मशाल ने जहाँ आग लगायी 
पीछे मुड़ा मैंने देखा 
वो जलता हुआ 
शहर मेरा था।
जहाँ चिंगारिया सबसे ज्यादा
उड़ी
वो दहकता हुआ
घर मेरा था।।

सिद्धार्थ वैद्य #मशाल

GAJANAND SHARMA

होऊं ऐसे प्रदिप्त जैसे कोई 
रण में रात्रि की मशाल हो।
साथ चलूँ तो ऐसे की कभी
परछाईं का न मलाल हो।।

#गजानन्द_शर्मा
#निर्बाध #मशाल

आर्या

#मशाल

read more
ज़माने ने बड़ी गलतफ़हमी
पाल रखी हैं हमारे बारे में,
कोई उन्हें बताओ 
कि, ज़रा सी हवा से मशालें 
बूझा नही करती।।
   
   :- आर्या #मशाल

Ravi Srivastava

अगरबत्ती जलाओ......... #शायरी

read more
mute video

shubham jain

#दीये जलाओ

read more
#5 अप्रैल दीये जलाओ






ये दिन नही है "शोक" का, छोटी दीवाली आई है।
तुम दिए जलाओ "शोंक"से ये  युद्ध की तैयारी है।।
Shubham #दीये जलाओ

Manish Kumar Savita

हिंदुस्तान जलाओ..... #nojotophoto #विचार

read more
 हिंदुस्तान जलाओ.....

arvind bhanwra

शमा जलाओ ।

read more
ऐसी शमा जलाओ तुम,
चारो ओर हो उजियारा, 
सारा जग लगे ये प्यारा,
सबका बस एक हो नारा,
कंही ना हो बुराई, 
चंहु ओर हो अच्छाई ।
कोई बड़ा ना कोई हो छोटा, 
कोई खरा ना हो कोई छोटा, 
कोई अमीर ना कोई गरीब हो, 
गम, खुशी सब मे सब शरीक हो,
कोई उन्च ना कोई नीच हो,
सबकी इक-सी सीन्च हो।
पढी लिखी हो दुनिया सारी,
खुश हो हर नर हर नारी, 
सब मे हो समझदारी, 
सब मे हो ईमानदारी।
कन्ही ना हो मारामारी, 
कोई ना दे किसी को गारी,
प्यार हो सब ओर, 
खुशी मे बदले गमो के शोर।
कंही ना कोई बीमार हो, 
खुशी की बहार हो, 
सबकी इक-सी हो धारणा,
ना हो किसी को मारना ।
ये धरती बन जाए स्वर्ग, 
भुल जाए यंहा सब नर्क, शमा जलाओ ।

Yogesh Jat

दीप जलाओ #कविता

read more
आओ दीप जलायें आया दीपो का त्यौहार 
भारती के दीप दीप प्रज्वलित करो
जिन्होंने खुद की आहुति से तुम्हें हर कष्ट से बचाया
 एक दीप में बात उनके नाम से धरो
कुछ माताओं ने अपने लाडलो के रक्त की वक्त पर आहुति दी
 स्ने स्ने हर शत्रु से तुम्हें बचाया था
 एक दीप उन माताओं  के नाम करो
जिन्होंने इन तेजस्वी वीरों को जाया था
की भारती का दीप बंद पड़ा तो 
जिन्होंने अपना सिंदूर दिया 
एक दीप उनके नाम से रोशन करो
 जिन्होंने मां भारती के लिए अपने जीवन के एक पहिए को मृत्यु पथ पर अग्रसर किया दीप जलाओ

Balraj Chaprana

दीया जलाओ #शायरी

read more
रात हुए तो काफी वक्त हो चुका है
दिया जलाने का वक्त हो चुका है। 

सफर पर जाने वाला हूं में 
आधा सफर तो तेरे ख्यालों में तय हो चुका है। 
blrj दीया जलाओ

माधुरी"मुस्कान"शर्मा

दिए जलाओ

read more
आये घर से निकल जो बाहर सारे सिग्नल तोड़ दिए।
दीप जलाने को बोला था मीत पटाखे फोड़ दिए।।
राह किनारे आ आ कर क्यों जग के दुश्मन बनते हो?
क्या अपने परिवार से अपनों से सब रिश्ते छोड़ दिए दिए जलाओ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile