Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वुसअत-ए-सहरा का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वुसअत-ए-सहरा का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वुसअत-ए-सहरा का अर्थ.

    LatestPopularVideo

writer abhay

अर्थ :- सहरा - जंगल साहिल - किनारा तहरीर - लिखना #शायरी

read more
फ़ाइलातुन    मुस्तफ़इलुन    फ़ाईलुन

वो  जो   सहरा-सहरा  फिरा करता है.
किस से मिल ने की वो दुआ करता है.

प्यास  में था  साहिल कभी मुद्दत तक.
आंख   में  अब  दरया   भरा करता है.

हर   तरफ    यूं    तहरीर   होना   तेरा.
नाम    कोई    तेरा   लिखा  करता  है.

वो  जो  हर पल ख़ामोश ही मिलता है.
आईने    से    बाते   किया   करता  है. अर्थ :- 
सहरा - जंगल
साहिल - किनारा
तहरीर - लिखना

Parasram Arora

जीत का सहरा #कविता

read more

Rajnish Sharma

सहरा

read more
मै आज उसके दर पे हो आया
 प्यासे दिल को दरिया दिखा आया 
चलो इक बूंद ना सही नसीब  में
 उस घर को सहरा का खिताब दे आया  सहरा

Prashant Pandey

#सहरा

read more
Word of the day



सहरा 



Sahra 


Desert 
.

रेगिस्तान

©Prashant Pandey #सहरा

हरीश भट्ट

वो इस तरह से मेरे ज़हन से गुजरता हैं ।
की एक शहर सा गुज़रा हो सहरा से जैसे ।।

©हरीश भट्ट #सहरा

संजीव निगम अनाम

#सहरा

read more
जला जाता तपिश में आग का सहरा रहा हूं मै,
नदी हो ज़िन्दगी बहती मगर ठहरा रहा हूं मै।

चले जाना छुड़ा कर हाथ का तेरा बिना बोले,
दिखा दे आंख कर चुगली,बसा गहरा रहा हूं मै।

पुराना गीत तन्हाई,उदासी का सबब तेरा,
दिलों में आज भी गहरेे,कहीं उतरा रहा हूं मै।

सफर में मंजिले किस्मत,नहीं होती या खो जाती,
वफ़ा ए इश्क़ जो होता,वहीं सजदा रहा हूं मैं।

बड़ी कर आंख ना घूरो,जरा ये जान सच तो ले,
तेरी आंखे जो चमकाए,वहीं कजरा रहा हूं मै।

हज़ारों बंदिशे लांघे,जो मिलने तुम चले आते
लगा पहला मिलन अपना,बहुत घबरा रहा हूं मै।

                    संजीव निगम "अनाम" #सहरा

pinkcity voice

#दूल्हे का सहरा सुहाना लगता है #(धड़कन ) #शायरी

read more

Satish Mapatpuri

सहरा

read more
जब से दिल का घाव, गहरा लग रहा है।
तब से कातिल वक़्त, ठहरा लग रहा है।
छोड़कर दिल तोड़कर , जब  से गए वो,
हँसता सा घर अपना,सहरा लग रहा है।
…… सतीश मापतपुरी

©Satish Mapatpuri सहरा

shrikant yadav

#सहरा

read more
ये वीराना ये सुनापन 
सहरा बना जैसे मेरे मन का दर्पण
लगा देखकर ऐसे मौजूद जो अंदर है
वही निकल आया हो बाहर बन के सहरा मेरा मन

©shrikant yadav
  #सहरा

writer abhay

अर्थ :- ख़ुलूस-ए-राह - सच्चाई का रास्ता कासा - भीख मांगने वाला कटोरा #शायरी

read more
मुफ़ाइलुन   मुफ़ाइलुन   फ़ऊलुन   फ़ऊलुन

ख़ुलूस-ए-राह पे चल कर भला क्या मिलेगा.
हमें   इस  दौर  में  हाथों   मे  कासा मिलेगा.

पता  है  मूर्ख  है  सब  ही  यकीं  हो गया था.
तुम्हारे  लब  से  बस  हर साल वादा मिलेगा.

मुझे  वो  बात  जो  तुम  ने किये थे गज़ब थे.
कि  बस  इतने  महीने  में  हि इतना मिलेगा.

बुरा लगता  जिन्हें वो भक्त अब क्या करे की.
उन्हे   भी  तो  पता  है  आगे  धोखा  मिलेगा. अर्थ :-

ख़ुलूस-ए-राह - सच्चाई का रास्ता
कासा - भीख मांगने वाला कटोरा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile