Nojoto: Largest Storytelling Platform

New होगी जागोगे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about होगी जागोगे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, होगी जागोगे.

    LatestPopularVideo

Kumar Deprive

कब जागोगे भाई

read more
सुबह-सुबह अभी उंघ रहे थे
उसकी आवाज कानों से टकराई
कितना सोते हो आजकल
देखो कितनी धूप निकल आई
कुछ फिक्र कर लो गांव शहर की
सिर्फ लेते रहते हो अंगड़ाई
दुनिया बदल रही है तेजी से
पर तुम कब बदललोगे भाई
माता पिता के भाग्य बदलने आए हो
पर छोड़ नहीं रहे चारपाई
कभी तो निकालो कॉपी-किताब
उस पर धूल की परत जम आई
याद है कब गए थे कॉलेज
अभी तक आई कार्ड है बनवाई
नौकरियां खत्म हो रही है
जब से नई निजाम है आई
फिर भी क्यों नहीं सुधर रहे हो
कहीं तो किस्मत होती अजमाई
शायद तुम्हारी तकदीर बदल जाए
बंद हो जाए जग हंसाई
कब तक पड़े रहोगे बिस्तर पर
कुछ करो तुम्हारी भी हो बड़ाई
जब समय निकल जाएगा
बंद नहीं होगी तुम्हारी रुलाई
सफलता उसे ही मिलती है 
जाके पांव फटे बवाई
मान लो बात गौतम की
इसी में है तुम्हारी भलाई!!!

गौतम द गेम चेंजर

 कब जागोगे भाई

RajHero Babu

जैसी नशा होगी वैसी दशा होगी #विचार

read more

Yatendra Kushwaha

ना वफा होगी ना वफा की बात होगी अब तो मुहब्बत होगी मैडम काम के बाद होगी #Shayari

read more

Azad

कि देखते है कि तुम किस दिन जागोगे!! 💫 #हाँमैंआज़ाद्हूँ 🦋 #yqbaba 🌱 #yqdidi life #Morning love #Inspiration #Motivation

read more
ये अंधेरा, ये सुबह 
होती रहेगी हर रोज!
कि देखते है, कि तुम किस दिन जागोगे!! 💫— % & कि देखते है कि तुम किस दिन जागोगे!! 💫

#हाँमैंआज़ाद्हूँ 🦋

#yqbaba  🌱 #yqdidi  
#life  #morning  #love
#inspiration #motivation

Vickram

बात कब होगी,, फिर मुलाकात कब होगी #न्यूज़

read more

Abid

हर सवाल का जवाब देना आसान नहीं होता! और भी काफिये थे मगर ये काफी है साहिल होगी बे दिल होगी संग दिल होगी पत्थर दिल होगी मायील होगी मुका #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #पूछलिया

read more
                                 , तो बड़ी मुश्किल होगी, 
सामने  रहते  हुए भी, मुझसे  वो  गाफिल  होगी. 
आशिकी मेरी समझ मे, आयेगी  एक दिन  ज़रूर 
देर ग़र हो जाएगी तो , फिर  ये  बे-हासिल  होगी. 
बेकरारी  सीने  मे,  लेकर  मैं  कब  तक, यू  फिरु, 
उनसे इज़हार होगा जब, वो कुछ मेरे कयील होगी. 
महफिलों  मे  जिक्र  होगा  और  चर्चे  भी  बोहोत, 
मै लिखूँगा इक ग़ज़ल, तारीफ़ उनकी शामिल होगी 
काश ऐसा भी हो मुझको, ये शरफ मिल जाये जो, 
मै  बनूँ  काबिल  जो  उसके, वो  मेरे काबिल होगी. 
 हर सवाल का जवाब देना आसान नहीं होता!
और भी काफिये थे मगर ये काफी है 
साहिल होगी 
बे दिल होगी 
संग दिल होगी 
पत्थर दिल होगी 
मायील होगी 
मुका

Kavi Sukhveer Shikhar

#ऐसी ज़िन्दगी होगी हर तरफ ख़ुशी होगी #लव

read more

Raju Pandey

होगी #Meme #शायरी

read more
आज तुम्हे जिससे बेपनाह मोहब्बत है ना मेरे दोस्त
यक़ीन करो मेरा कल उसी शख्स से तुम्हे बेइंतहा नफ़रत होगी

©Raju Pandey होगी 

#Meme

शशिकला झा

#रौशनी होगी । #SolarEclipse2019

read more
#SolarEclipse2019 तुम्हारे अस्तित्व को 
नकारती नहीं मैं 
स्याह आवरण में 
ढ़क लोगे मुझे तुम 
शायद ये समझ कर कि 
आधिपत्य स्थाई है तुम्हारा, 
भले ही तन 
ढ़क जाएगा निरव अंधकार में 
लेकिन ढ़क नहीं पाओगे 
उस रौशनी को 
जो मेरे अंतर्मन का है,
कोई ग़म नहीं 
अंधकार के आवरण का 
अस्थाई है सब 
तुम्हारे जाते ही 
पुनः रौशनी होगी 
आज हो तुम 
कल मेरी रौशन- ज़िन्दगी होगी । #रौशनी होगी ।

jonus

आसानी होगी #nojotophoto

read more
 आसानी होगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile