Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परली पार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परली पार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परली पार.

Related Stories

    PopularLatestVideo

राग

# इस पार.. उस पार.. #शायरी #nojotophoto

read more
 # इस पार.. उस पार..

Champa Rautela

उस पार,

उस पार उगता सूरज,
इस ओर अंधेरा घना है,
भ्रम शायद सोच का,
मन में अंधेरा बना है,
फ़िर कहीं धूप की कली,
छाव में बस पेड़ के रहना है,
उस ओर दौड़े ये दिल,
जाने कितने पहाड़ों का दीदार होना हैं,
फ़िर धीरे से थक हार बैठ गया,
एक एक कर पहाड़ो को गिनता गया,
कदम दर कदम बढ़ता गया,
वोह राह को बस रास्ता बनाता गया,
उस पार ,
कही कुछ था पाना,
फ़िर बीते सपने को जीना,
कही सफर की भीड़ में,
सफ़र से घर तक,
जो याद है आज बीते पल,
यूं पलो को बस याद करना,
उस पार ,
हां उस पार है जाना #पार

Manmohan Dheer

पार

read more
ख़ुद में गहरे डूबे जो
वो ही बस पार लगे
.
 पार

Diva

कुछ कागजी सी है उसकी अदा, 
दवा और दुआ
दोनों ही कमाल करती हैं। 
यूँ तो वो लिखती है  बेवजह यूँ ही
पर हर जख्म दिल के दरिया के पार करती हैं। #पार

Ajit Kumar

इस पार उस पार- हरिवंश राय बच्चन #कविता

read more
mute video

Vikas Khandelwal ( Raman )

#इस बार#इस पार या उस पार #शायरी

read more
क्यों करती हो तुम ऐसा मेरे साथ
एक बार ,दो बार , हर बार , बार बार
क्यों मुझे मेरी हि नज़रो में गिरा जाती हो हर बार
जिससे मोह्बत करती हो करो
मैं कहा रोक रहा हूं
क्यों फिर अपनी नजरो में दिखा जाती हो
मेरे लिये प्यार बेशुमार, एक बार ,दो बार ,हर बार
मैंने तो जिन्दगी जी हि कहा है
उठा लेता हूं बस अपना समझ के 
हर किसी का बोझ
  एक बार ,दो बार ,100 बार, हज़ार बार, हर बार
आओ और फिर से मुझे अपने दर्द दे दो
फिर एक बार , हर बार , बार बार 
अहसान होगा तुम्हारा मुझ पर इस बार #इस बार#इस पार या उस पार

Vicky Raj

हद पार

read more
प्यार एक ऐसी चीज है जिस में इंसान हद भी पार कर देता है हद पार

YATRI यात्री

#Motivation पानी सिर भन्दा माथि छ,
जानु छ नदि पार,
यात्रा एक्दमै कठिन छ,
पुग्नुछ गन्तव्यको दवार,
बाउतान्न्न मलाई आउदैन
कतै डुबिन्छकि यार,
                         ••यात्री0•• #पार #यात्री0

Mrityunjay Verma

पार दैहिक #विचार

read more
"कड़वी सच्चाई"
सच्चे प्रेम कि पराकाष्ठा ही विरह वेदना का आनंद हैं।

©Mrityunjay Verma पार दैहिक

Kamal bhansali

उस पार

read more
good night shayari in hindi खुला आसमान
जिंदगी परेशान
सितारों छाई रात
उखड़े उखड़े जज्बात
बता जिंदगी 
किस और है जाना
मुझे तलाश है जिसकी 
उस मंजिल को पाना 
कहीं तुम भी
बादलों के 
उस पार जाकर न सो जाना
यही है कहना उस पार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile