Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उगवला तारा तिमिर हरा lyrics Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उगवला तारा तिमिर हरा lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उगवला तारा तिमिर हरा lyrics.

    PopularLatestVideo

Mahesh Lokhande

स्वातंत्र्याचा सूर्य उगवला #poem

read more
स्वातंत्र्याचा सूर्य उगवला

स्वातंत्र्याचा सूर्य उगवला
तेज चहूकडे फाकले
स्वातंत्र्याच्या या तेजाने
विश्व सारे दिपले॥धृ॥

फळाफुलांनी नटली अवनी
कृतार्थ झाली इथली जननी
शेतकरी हा समर्थ झाला
हरितक्रांतीने हे केले॥1॥

दुधातूपाची अवतरली गंगा
कृतार्थ केले भारतीयांना
गुरे वासरे नाचू लागली
धवलक्रांतीने हे केले॥2॥

साक्षर झाली इथली जनता
कृतार्थ झाली भारतमाता
सिलीकाॅन व्हॅलीमध्ये जाऊनी
संशोधन यांनी केले॥3॥

अमेरिकेने तंत्र न दिले
हिंदपुत्राने स्वतःच मग
महासंगणक बनवले
माहिती तंत्रज्ञानाने
हे केले॥4॥

कवी=महेश लोखंडे स्वातंत्र्याचा सूर्य उगवला

nisha Kharatshinde

रवी उगवला नाही #मराठीकविता

read more
रवी  उगवला नाही

पाहण्यास आज रवीस
सजूनी पहाट आली
शृंगार वाट पाहे
अन् रवी उगवला नाही

चमकूनी दवबिंदू ते
थबकले पानांवरी
भ्रमरही गुंजारव मग
करु लागले सुमनांवरी

दाट धुक्यात त्या
पहाटही सज्ज होती
नेसुन शालू हिरवा
प्रतिक्षेत उभी होती

प्रसन्नतेचा शुभ्र पिसारा
अतुरता ही वाढलेली
क्रूर मेघ दाटून गडद
वाट रवीची रोखलेली

✍️निशा खरात/शिंदे
(काव्यनिश)

©nisha Kharatshinde रवी उगवला नाही

Dinesh Paliwal

।। तिमिर ।। 

है तिमिर को गरूर ये
कि वो उजाला खा गया
क्या पता नादान को ये
उजाले को है वो भा गया 
थक गया जब सूरज जरा
तब आ गिरा आगोश में
ओ अंधेरे ले देख ले अब
वो तेरे चांद को गरमा गया ।।

©Dinesh Paliwal #तिमिर #उजाला

Rashmi Vats

mute video

Mohini Mishra

#SolarEclipse2019 

क्या राहु  सदा के लिए अदिति पुत्र को निगल लेगा ?
क्या अंधकार  से हम हार मान लेंगे ??
नहीं हरगिज नहीं ....
हमारे भीतर   छुपा उजाला ...
उसे तहस नहस कर  देगा....
बस अपने अन्तस् को प्रकाशित करें ।
 तिमिर  घन छंट जाएगा।  उजाले की एक हल्की सी किरण में  इतनी सामर्थ्य है कि,
 वो  गहन तिमिर का भी  नाश कर देगा
और सूर्य की अनन्त रश्मियों  से तो प्रकाश
प्रवाहमान है  ।
कुछ काल के लिए राहू विजय प्राप्त करता है सूर्य पर ।परन्तु  पराजित  हो  लौट जाता है।
सूर्य की महिमा अपरम्पार है
सूर्य अलौकिक शक्ति का स्वामी है
साक्षात्कार करिए सूर्य का कलयुग के शाश्वत सत्य का।। #सूर्य #तिमिर#उजाला#

Rashmi Vats

  जीवन काटों से भरा पड़ा ,
   घोर तिमिर राह रोक रहा।
   हौसलों से जीतेगें ये जंग,
   अटूट विश्वास हृदय को सींच रहा।  
  संस्कार अपनों पर चलते रहना,
   पथ भ्रष्ट कभी न होना तुम ।
   दृढ़ इच्छाशक्ति के दमपर अपनी,
   जीवन पथ यूंही बढ़ते रहना तुम ।
   थक हार कभी ना बैठना तुम,
   मजबूत इरादे रख हरदम ।
   आत्मविश्वास को भर सीने में,
   प्रकााशित कर अपना जीवन।
   निस्वार्थ कर्म सदैव करते रहना,
   मंजिल अवश्य पााओगे तुम।
   सत्य का दीप जलाये रखना,
   एक दिन जीत ही जाओगे तुम।

              रश्मि वत्स ।

©Rashmi Vats #Jindagi #तिमिर

#Thoughts

Anjali Ansh

तिमिरhindi nojoto

read more
 तिमिर#hindi nojoto

мr. ѕнayar

#तारा

read more
काश कोई  टूटता  तारा हमारे लिए
 भी होता ऐ - खुदा
 उसे  मांगने की  दुआ  हम भी दिल  से करते।।
                                 - mr. shayar

©мr. ѕнayar #तारा

Guri

आँखों से ओझल हो गया, टूटा हुआ कोई तारा था जो दिख रही थी 
प्यारी सूरत उनकी
वो मेरा टूटा हुआ 
कोई खाव था
guri #तारा

Neophyte

तारा!

read more
नज़रे मिलाते हुए,कदम बढ़ाते हुए
कितनी दूर चले जाते है लोग,हाथ हिलाते हुए

बनकर रह गया वो शख्स जैसे एक तारा
दुआये पूरी कर गया ख़ुद टूट जाते हुए

बहुत उलझन है उसे अपनी बात कहने में
होंठ कापते ही नही सच बताते हुए

कोई मेहनत से आधा पेट खाकर सोया
कोई अमीर हो गया झोली फैलाते हुए

अब सब्र का इतना इम्तेहां भी न लो जान
कही मैं रूठ न जाऊ तुम्हे मनाते हुए

                              -(क्षत्रियंकेश) तारा!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile