Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वुज़ू के फ़र्ज़ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वुज़ू के फ़र्ज़ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वुज़ू के फ़र्ज़.

    LatestPopularVideo

Thought By Khan

वुज़ू के फ्राईज़..... #Knowledge

read more

सुसि ग़ाफ़िल

कितने सारे फ़र्ज़ फ़र्ज़ फ़र्ज़ के नीचे दबना है मुझे मैं जानता हूं क़र्ज़ क़र्ज़ क़र्ज़ के नीचे मरना है मुझे

read more
कितने सारे फ़र्ज़ फ़र्ज़ फ़र्ज़ के नीचे दबना है मुझे
मैं जानता हूं क़र्ज़ क़र्ज़ क़र्ज़ के नीचे मरना है मुझे कितने सारे फ़र्ज़ फ़र्ज़ फ़र्ज़ के नीचे दबना है मुझे
मैं जानता हूं क़र्ज़ क़र्ज़ क़र्ज़ के नीचे मरना है मुझे

Vaibhav Rathore

अपना फ़र्ज़.... #विचार

read more
आओ जीवन के इस पल में,जो जाने कब अंतिम हो जाए
एक भूखे को रोटी देकर हम भी अपना फ़र्ज़ निभाए
उन दियो का मान रखे जो थे मिलकर संग जलाए
मानवता की इस पंक्ति में हम सबसे आगे हो जाए ।
                                       द्वारा :- वैभव राठौर अपना फ़र्ज़....

Uday Kanwar

#फ़र्ज़ 😇

read more
ज़िन्दगी सबकी अपने - अपने तरीके से
पूरी रहती हैं,
पर फ़र्ज़ की हवा तो सबके लिए
जरूरी रहती हैं,
क्या हुआ अगर किसी के बीच 
दूरी रहती हैं,
इस संसार में हर दिन एक कहानी
अधूरी रहती हैं.....

©Uday Kanwar #फ़र्ज़ 😇

Subham Sharma

फ़र्ज़ करो..... #कविता

read more

Priyam tiwari

फ़र्ज़ था मेरा #शायरी

read more
फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने;
उसने माँगा वो सब दे दिया मैंने;
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गयी;
समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने।

©Priyam tiwari फ़र्ज़ था मेरा

'મધુ'

*कोरोना से डरोना*

लड़ेंगे हम लड़ेंगे कोराना से लड़ेंगे,
जीतेंगे हम जीतेंगे कोराना से जीतेंगे।

 साथ देंगे साथ देंगे भारत के नाथ का साथ देंगे,
दूर भागेगा दूर भागेगा लॉकडाउन से कोराना दूर भागेगा।
नहीं मिलाएंगे  नहीं मिलाएंगे एकदुसरे से हाथ नहीं मिलाएंगे,
घर में रहकर अपना फ़र्ज़ निभाएंगे अपने वतन को बचाएंगे।

जो थाना है उसे हम करके रहेंगे,
 फैला जो आतंक उसे घरमे रहकर मारेंगे।
बिना कुछ करे लड़नी है लड़ाई,
और बचाना है अपने वतन को।

 हाथ से हाथ मिलाकर होते है सब काम,
इस बार दूर रहकर  लड़ेंगे कोराना के खिलाफ।
होगा तन, मन हमारा स्वस्थ तो,
फिर कमाएंगे खोया हुआ सब।

कुछ तो सोचा होगा हमारे नाथ ने ,
तो बिना सोचे दीजिए उनका साथ।
कोराना तुम घूमो बाहर अकेले,
हम तो रहेंगे घर में ही अकेले।

तूने ऐसा मातम फैलाया है कि,
पूरी दुनिया सूम सी हो गई है।
यह भारत की भूमि है कोराना,
इसकी पवित्रता ही तुझे जला देंगी।

उड़ाके नींद हमारी  तु हंस रहा है,
थोड़ी देर ठहर जा तेरा विनाश तो पक्का है। 
बचाना  है देश को तो रहो  घर में,
करो शुक्रिया उनका  जो हमारे लिए अपनी नींद को भूल गए है।

लड़ेंगे हम लड़ेंगे कोराना से लड़ेंगे,
जीतेंगे हम जीतेंगे कोराना से जीतेंगे।
'मधु'
गोस्वामी दिव्या #corona
#वतन
#फ़र्ज़

Utkarsh Jain

कर्ज का फ़र्ज़

read more
दुख हो, गम हो, या दर्द
सबका है एक ही मर्ज।
प्यार हो, इश्क़ हो, या मोहोब्बत,
सबको चुकाना पड़ता है कर्ज।
घर हो, समाज हो, या दुनिया,
सबने बनाया है एक ही तर्ज।
भगवान हो, खुदा हो, या अल्लाह,
इंसान करता है बस यही अर्ज़।
हर समय, हर मौके, हर मुश्किल,
हम निभाएंगे अपना फ़र्ज़। कर्ज का फ़र्ज़

Nisha Jha

#फिरभी जीना, अपना फ़र्ज़ है #

read more
कोई मर्ज़ है, क्या हर्ज़ है
कुछ है सुकूं, कुछ कर्ज़ है  #फिरभी जीना, अपना फ़र्ज़ है #

J S T C

रास्ते का पत्थर का फ़र्ज़

read more
ठोकरें खाकर भी ना संभले तो
मुसाफिर का नसीब है, 
साहब..

वरना रास्ते के पत्थर तो अपना 
फ़र्ज़ अदा कर देते हैं..

©J S T C
  रास्ते का पत्थर का फ़र्ज़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile