Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पहल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पहल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पहल.

    PopularLatestVideo

mast malang

ये बात उस वक़्त की है, 
हमारे पहले प्यार के पहले खत की है,,
जो लिखा था रात भर जागकर तुमे महसूस करके, 
लफ्ज़ों की शक्ल लिए तेरे दिल की चौखट पर 
मेरी अपनी दस्तक की है,, #पहलाप्यार 
#पहलाखत

Sanu Singh

तन्हा तन्हा सहमे सहमे बैठा हैं
फूल जो बचा है बगिया में
तन्हा मैं इधर यादों में तेरे
लगता है महीना आया सावन का
बात हुई सुबह जब उससे आज
बोली वो की है पहली सोमवारी मेरे नाम
हँसती हुई मेरी आँखें नम हुई ख़ुशी में
उड़ती पूर्वा सावन का झोंका आया जो मेरे नाम
ये घटा इश्क़ का फ़ैली आसमां में
चांद की चांदनी,फूलों की खुशबू 
गुलाबों के सारे मौसम 
मेरे ख्वाबों के हर मंजर
हर सुबह की पहली किरण 
तेरी याद का बहता दरिया
दुनिया भर की सारे अच्छे मंजर 
हर इक नायाब तोहफ़ा तेरे नाम 
प्यार का पहला सावन तेरे नाम

©Sanu Singh #love 
#सावन_का_महीना 
#पहली_मोहब्बत
#पहली_सोमवारी

Yogeshwari Mukta

mute video

Krishhhhhhh

कभी कभी बहोत सताता हे
यह सवाल मुझे कि,
हम मिले ही क्यों थे 
जब हमे मिलना ही
नहीं था!।।।

©Krishhhhhhh #पहली_मोहब्बत #पहलाप्यार 

#Joker

AlfaazbyD

शोर धड़कनों का,
डर सांसों में,
कोशिश कुछ पाने की ,
डर कुछ खोने का ,
यकीं नहीं होता
पहली मुलाकात
से अब तक तुम्हारा साथ होने का!!!

©AlfaazbyD #पहलीमुलाकात #पहली_मोहब्बत #akhri_Mohabbat #love #First_Meeting

Dhara GURJAR

पहली दफा #पहली_दफा

read more
चिंता चिंतन घमंड को,
चित्त मेरो छोड़े जाए ।
चित्त चोर बिहारी के चरणों में,
पुनः पुनः शीश झुकाए पहली दफा
#पहली_दफा

Suraj Sharma

mute video

Diwan G

हाथ जो पकड़ा था पहली बार,
मुझे उनका हाथ छुड़ाना याद है।
उन्हें बाँहों में समाना चाहा था,
मुझे उनका वो शर्माना  याद है।
उनकी आँखों में डूबना चाहा था,
मुझे उनका नजरें झुकाना याद है।
उनकी सादगी ने यूँ बेबस किया,
मुझे खुद के होंठ चबाना याद है।। पहली बार असमंजस
#pehli_dafa #आँखें #पहलाप्यार #पहलीमुलाकात #याद #नजर #शायरी #जिंदगी #nojoto #हया

saurabh yadav

mute video

mummy_s_prince

वो २१ दिन


सच में बड़ा ही कमाल का नंबर हैं यह २१। क्योंकि २१ दिनों में आपको किसी भी चीज़ की आदत भी हो सकती हैं या आपकी आदतें छूट भी सकती हैं। ऐसा मैं नहीं मनोचिकित्सक कहते हैं। मुझे तो पता नहीं पर उन्होंने इस पर काफ़ी पढ़ाई की हैं और वो अपने तजुर्बे से कहते हैं। अब यह तो उनकी शिक्षा का विषय हैं।

ऐसे ही एक विषय मेरा और मेरे प्यार का हैं, वो कहते हैं ना की प्यार करना किसी के बस में नहीं होता वो तो बस हो जाता हैं। ऐसा ही किस्सा कुछ मेरा रहा था या यूंह कह दूं कि हैं?? समझ नहीं आता कैसे कहूं?? कहा से शुरू करूं?? चलिए शुरू से शुरू करते हैं??

साल था २००९ का तब मैं १०वीं कक्षा में था मतलब हूं, यहां पर प्रवेश के लिए एक लंबी कतार लगी हुई हैं। जाहिर सी बात हैं मैंने ९वीं कक्षा ६७% से पास कर ली थीं तो अब १०वीं कक्षा के प्रवेश के लिए यहां खड़ा हूं। वैसे तो यह मेरी मौसी का विद्यालय हैं लेकिन मैं अपने संबंध को बीच में कतई नहीं लाता हूं। वो क्या हैं कि लोग फिर बड़े लोग कहकर चिढ़ाते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता। 

बड़ी दूर एक लड़की और उसकी मां दोनों साथ खड़े थे, उन्होंने प्रिंसिपल मैडम से बात कि और अपनी बेटी के प्रवेश के लिए पूछा? प्रिंसिपल मैडम ने मुझे बुलाया और कहा की इसको विद्यालय दिखा लाओ तब तक में इनकी मदद करती हूं ताकि इनकी बेटी पूजा का प्रवेश हो जाएं। 

                 (क्रमश: भाग २ में) #वोदिन #वोएहसास #वोभीदिनथे #वोबात #पहलीनज़र #पहलाप्यार #कहानी #बीते_दिनों_की_बातें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile