Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बाढ़ राहत राशि लिस्ट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बाढ़ राहत राशि लिस्ट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बाढ़ राहत राशि लिस्ट.

Stories related to बाढ़ राहत राशि लिस्ट

    LatestPopularVideo

Bharti 111

तत्व और राशि #तत्व #राशि #Knowledge

read more

pramod malakar

!!!!! राशि !!!!!
पत्नी और पाकिस्तान का राशि एक है,
नहीं पता कब लड़ाई छिड़ जाए.......!!

हिन्दुस्तान और हस्बैंड का राशि एक है,
नहीं पता कब तक सहना पड़ जाए...!!

ममता और मुसलमान का राशि एक है,
बंगाल और बंदरिया  का राशि एक है!!

राष्ट्र  और  श्री  राम  का  राशि  एक  है,
सीता  और  शांति  का  राशि  एक  है!!

कट्टरपंथी  और कुत्ता का  राशि एक है,
जिहादी  और जूत्ता  का राशि एक है!!

कुकर्मि और  कसाई  का राशि एक है, 
इस्लाम  और इसाई  का राशि एक है!!

हिन्दू और हिन्दुस्तान का राशि एक है,
कश्मीर और कन्या कुमारी कि राशि एक है!!

मोदी  और मुमकिन  का राशि  एक है,
योगी  और  युद्ध  का  राशि  एक   है!!

पत्नी और पाकिस्तान का राशि एक है,
नहीं पता कब लड़ाई छिड़ जाए.......!!

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
प्रमोद मालाकार कि पेशकश
10.01.24

©pramod malakar #राशि.....

pramod malakar

Suresh Kumar

CK JOHNY

बाढ़

read more
मैं शुक्रगुज़ार हूँ मेरे मालिक तेरा
कि बाढ़ग्रस्त नहीं है शहर मेरा। 
मैं शुक्रगुज़ार हूँ प्रभु तेरा
बाढ़ में बचा है अपना बसेरा। 
मैं शुक्रगुज़ार हूँ ईश्वर तेरा
बाढ़ में सामान सारा बह गया
तेरी कृपा से मैं बचा रह गया। 
तेरा हर हाल में शुक्र मेरे मेहरबान 
जो बाढ़ग्रस्तों के बचाव का 
मुझसे तू ले रहा है काम। 
धरती तेरी अम्बर तेरा
बारिश तेरी तू ही बाढ़ग्रस्त 
तू ही बचाने वाला तू ही है त्रस्त। 
तेरे बिन कोई और नहीं 
सिवा तेरे जीव का कोई ठौर नहीं। 
भगवान की पूजा हर हाल में है होती
चाहे सुख दे या दे दुख
वक्त कैसा भी हो भक्त का भरोसा कम नहीं होता। 
फिर क्यों न करुँ श्वास श्वास शुक्र तेरा। 

मैं शुक्रगुज़ार हूँ मेरे मालिक तेरा
कि बाढ़ग्रस्त नहीं है शहर मेरा। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
04.08.2020 बाढ़

Vijay Vidrohi

बारिश का मौसम है और मौसम विभाग के अनुसार 
कई दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है और कई नदियों के जलस्तर में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है 
व बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
 कृपया अनावश्यक यात्रा ना करें।
घर में रहें सुरक्षित रहें

©Vijay Vidrohi #बाढ़

Er. Nishant Saxena "Aahaan"

बाढ़ #Comedy

read more

Munmun Dhali

#बाढ़

read more
बाढ़
******

हर वो चीज ,जो अपनी सीमा  लांध जाए ,
अपने आहते से बढ़कर ,दिशाहिन हो ,
किसी भी मोड़ पर मुड़ जाए ,
इस कदर  ,तन के चले 
चाहे वो  बांध तोड़ी मचलती हुई ,
नदी का उफान हो 
या बांध तोड़ , दिल की भावनाएँ 
दोनों ही जलमग्न कर जाती है ,
बाढ़ ले कर आती है ,
दुख के अथासागर मे ,डूबो जाती है ।


      मुनमुन ढाली 🌷 #बाढ़

Rakesh Yadav

बाढ़ #सस्पेंस

read more

Gokul Sharma

ब्लॉक लिस्ट...

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile