Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इमरजेंसी ड्यूटी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इमरजेंसी ड्यूटी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इमरजेंसी ड्यूटी.

    LatestPopularVideo

प्रदीप

डर लगने लगा है बड़ा अब तो अपने ही घर जाने में।
कही कोरोना वार ना कर दे मेरे ही आशियाने में।🤔
"प्रदीप" #ड्यूटी#घर#कोरोना

Axar pathak

इमरजेंसी भारत में कब कैसे। #Knowledge

read more

rakesh das

Kumar Manoj Naveen

#संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी # #कविता

read more
*कंटोमेंट क्षेत्र में ड्यूटी* 

संक्रमित इलाके में सतत ड्यूटी, मौत का है डर,
चारो तरफ मातम है पसरा, न जाने कौन और कब? 
चिन्तित परिवार ,पूछे कब आओगे घर,
दरअसल पूछने से मतलब,हम खतरे से तो है बाहर। 
बात कहने में अच्छी लगती है, बीर योद्धा ने जीवन किया अर्पण, 
वास्तव में उनके बीवी- बच्चों से पूछो, जिनके अपने लौट के न आए घर।
खैर मजबूरी ही सही, कर्तव्य पथ पर है अग्रसर, 
पीछे नहीं हटेंगे, अपनी जान लगा देंगे फर्ज पर। 
जान देने से यदि संक्रमण होती  बेअसर, 
काश दो-चार जाने होती,बार-बार करते अर्पण। 

***नवीन कुमार पाठक *** #संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी #

Kavita jayesh Panot

#कोरोना ड्यूटीफक्र और गम

read more
फक्र और गम

फक्र करू तेरी काबिलियत पर 
या करू गम तेरे काम पर
अखबारों सुर्खियों में जड़ गया 
तेरा नाम आज।

गर्व हैं हर किसी को
कोई बधाई हो कह रहा है
में क्या कहु बता मुझे
अस्ममंजस के इस वक्त में।

सुबह जल्दी निकल जाते हो
रातो को देरी से आते हो
छोड़ जाते हो इंतजार के कुछ पल
और चिंताओं के कुछ प्रश्न
मेरे मन के आसमान में।

कह नही पाती हूँ दर्द अपना
मुझे नही ईर्ष्या तुम्हारे काम पर
लेकिन इस वक्त ने मेरे स्नेह को 
चिंता के साथ जकड़ दिया है।

बाँध तो नही सकता कोई उसे 
जिसे चुना हो खुदा ने ही
उसकी लायकी को खुदाई के काम पर।

बस दो हाथ उठा दुवाओ की दवा लिए फिरती हूँ
सलामत  लौट कर आओ तुम 
हर रोज  अपने मुकाम पर।

अब तू ही बता फक्र करू तेरी काबिलियत पर
या चिंता करू तेरे काम पर।

गर्व तो होता है लेकिन
मेरा वो प्यार वाला दिल का एक कोना
मुझे कुछ कहने नही देता
ओरो की तरह मुझे इस वक्त में रहने नही देता ।

खैर छोड़ो मेरी दुवाओ में असर है इतना 
जब भी मांगा मेने उससे तेरी खेरियत को
वो हर बार खड़ा रहा एक फरिस्ता तेरी सलामती का लेकर।

फक्र भी है , चिंता भी है लेकिन अब दुआ भी है 
चारो पहर तेरे नाम पर।।

कविता जयेश पनोत #कोरोना ड्यूटी#फक्र और गम

Monika Gambhir

मम्मी मजे मे कट रही है ना। 
जन्मदिन 🎂के मौके पर अगर
कोई अपना मुंह ज्यादा खोलें।
 तो वहां पर इमरजेंसी लागू कर देना🤣🤣🤣 #इमरजेंसी
#nojoto #nojotohindi #memes
#comedy #fun #bdaymemes #humor

Sunil Verma

हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग कैसे होती है? #Shorts #विचार

read more

Chandan Kumar

तो हम ड्यूटी से कल की #WritersMotive

read more

Anjali Raj


जिसका ना कोई सांईयाँ घर दफ्तर में होय।
ड्यूटी करत करत मरे, हाल ना पूछत कोय।
हाल ना पूछत कोय फिरे वो मार मारा।
स्टेटस संग ही शेयर करता दुख बेचारा।
कहत 'राज' घबराए खुदा भी रहे न उसका।
चींटी भी गुर्राए सांईयाँ कोई ना जिसका।

 #अंजलिउवाच #YQdidi #कुंडलिया #घरदफ़्तर @ड्यूटी #सांईयाँ #दुख

Sanjay malothra

आय गुजरने बाली हवा बता बोडर फिल्म का ड्यूटी वीडियो #लव

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile