Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सजाकर किसे पूजने Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सजाकर किसे पूजने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सजाकर किसे पूजने.

    LatestPopularVideo

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- बता दें किसे आज क्या मिल रहा है । मुहब्बत में सबको दगा मिल रहा है ।। न रश्में न बंधन न कसमें न वादे । ऐसी इक डगर का पता मिल रहा है । #शायरी

read more
Red sands and spectacular sandstone rock formations ग़ज़ल :-
बता दें किसे आज क्या मिल रहा है ।
मुहब्बत में सबको दगा मिल रहा है ।।

न रश्में न बंधन न कसमें न वादे ।
ऐसी इक डगर का पता मिल रहा है ।।

न देखा न सोचा न समझा न जाना ।
कहे मुझको मेरा खुदा मिल रहा है ।।

किनारों में ही डूब जाते ये आशिक ।
न जाने कहाँ मशविरा मिल रहा है ।।

कदम दो कदम साथ अब जो चलो तुम
तो सच है तुम्हें भी खुदा मिल रहा है ।।

चले आओ जख़्मी जिगर आज लेकर
यहाँ चाहतों का सिला मिल रहा है 

पड़ो अब नही तुम हसीनों के पीछे
इन्हें हर तरफ दूसरा मिल रहा है

मिलेगा तुम्हें क्या वफ़ा इनसे करके 
इन्हें दिलज़लो से मजा मिल रहा है 

किया जो प्रखर ने वफ़ा टूटकर तो ।
वफ़ा से ही उसको जफ़ा मिल रहा है ।
महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-
बता दें किसे आज क्या मिल रहा है ।
मुहब्बत में सबको दगा मिल रहा है ।।

न रश्में न बंधन न कसमें न वादे ।
ऐसी इक डगर का पता मिल रहा है ।

ਸੀਰਿਯਸ jatt

होश उड़ाए तेरा शबाब मेरे सवालों दे तू जवाब ! अब हैं नींद किसे अब हैं चैन कहां ! ❤️💯 #Videos

read more

Heer

#Thinking #भगवान किसे नहीं दिखते?

read more
Bhagavan kise nahin dikhte hain?

नाहं प्रकाश: सर्वस्य योगमायासमावृत: ।
मूढोऽयं नाभिजानाति लोको मामजमव्ययम् ॥

मैं मूर्खों और मूर्खों के लिए 
कभी भी प्रकट नहीं होता। 
उनके लिए मैं अपनी 
आंतरिक शक्ति से ढका हुआ हूँ, 
और इसलिए वे यह नहीं जानते कि
 मैं अजन्मा और अचूक हूँ।

©Heer #Thinking #भगवान किसे नहीं दिखते?

#Mr.India

लोग सिर्फ वही सुनते हैं जो उनकी मर्ज़ी हो, सच हो या झूठ, फर्क किसे पड़ता है, बस अपनी बात सही हो। अपनी गलती हो तो उसे हंसी में उड़ा देते #Poetry #Death #Zindagi #Tea #Jindagi #Log #Sad_shayri #MrIndia #doublecollab #mrindiapoetry

read more
White लोग सिर्फ वही सुनते हैं जो उनकी मर्ज़ी हो,  
सच हो या झूठ, फर्क किसे पड़ता है, बस अपनी बात सही हो।  
अपनी गलती हो तो उसे हंसी में उड़ा देते हैं,  
और अगर दूसरों की हो, तो बिना देर किए गिरेबान पकड़ लेते हैं।  

कभी-कभी ऐसा लगता है कि लोग बहस में चाय की चुस्की की तरह होते हैं,  
बस गर्मा-गर्म मुद्दे चाहिए, सही या गलत से उन्हें क्या वास्ता?  
अपनी बुराई पर ऐसे चुप्पी साध लेते हैं,  
जैसे मुंह में मिश्री रख ली हो,  
और दूसरों की गलती को ऐसा नमक लगाते हैं,  
कि अगले की जुबान जल जाए।  

तो जनाब, लोग वही सुनते हैं जो उन्हें सुहाता है,  
सच का क्या है, वो तो अपनी सहूलियत से बदलता रहता है।  
इसलिए ध्यान रखें, दूसरों की सुनें, मगर अपनी भी सुनाएं,  
वरना लोग आपको ही अपनी कहानी का विलेन बना जाएंगे!

©#Mr.India लोग सिर्फ वही सुनते हैं जो उनकी मर्ज़ी हो,  
सच हो या झूठ, फर्क किसे पड़ता है, बस अपनी बात सही हो।  
अपनी गलती हो तो उसे हंसी में उड़ा देते

Amit Seth

सनस्पॉट किसे कहते हैं nojoto #viral #Trending #वीडियो

read more

MoHiTRoCk F44

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो उजड़े हुए लोगो के ठिकाने नही होते #MohitRockF44 #Painful #dard_e_mohabbat #nojatohindi hkndipoet #hkndipoetry

read more

Uttam Bajpai

#Funny प्यार किसे कहते हैं। #कॉमेडी

read more

Gyansagar Chaudhari

एक दूसरे से मिलने की चाह रखना , हमारे चाहने से क्या खाक होता है यह तो खुदा रचता है कब ,कहां ,कैसे.., किसे- किससे मिलाना है,. हम तीनों का म #Quotes #Yaari #Friend #Dosti #Mitra #dost♥️

read more
एक दूसरे से मिलने की चाह रखना ,
हमारे चाहने से क्या खाक होता है 
यह तो खुदा रचता है कब ,कहां ,कैसे..,
 किसे- किससे मिलाना है,.
हम तीनों का मिलना इत्तेफाक होता है।।

©Gyansagar Chaudhari एक दूसरे से मिलने की चाह रखना ,
हमारे चाहने से क्या खाक होता है 
यह तो खुदा रचता है कब ,कहां ,कैसे..,
 किसे- किससे मिलाना है,.
हम तीनों का म

PURAN SING‌H CHILWAL

#90s किसे सुनाओगे अपने गम के चंद्र पलौ के किस्से दोस्तों यहां हर शख्स अपने गमों को छुपाए बैठा है #शायरी

read more
हंसते-हंसते जिंदगी ने हमें
 रुला दिया होंठों पर हंसी
 की जगह गम को छुपा लिया 
हंसकर चला गया हम पर
 इस कदर की उम्र भर के लिए
 की हम हंसना ही भूल गए

©PURAN SING‌H CHILWAL #90s किसे सुनाओगे अपने गम के चंद्र  पलौ के किस्से दोस्तों यहां हर शख्स अपने गमों को छुपाए बैठा है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile