Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चीपको आंदोलन कोठे घडले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चीपको आंदोलन कोठे घडले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चीपको आंदोलन कोठे घडले.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Ibteeda Aarambh

कोठे-छत

read more
जी चाहता हैं
मैं तेरा दर्पण बन जाऊँ 
कभी तु मुझे इक ताक निहारें
और कभी में बस तुझे देखती रह जाऊ। 

जी चाहता हैं
मैं तेरी चॉदनी बन जाऊँ 
कभी तु मुझे अपने कोठे पर बुलाए
और कभी में खुद तेरे कोठे पर चली आऊं।।  #NojotoQuote कोठे-छत

Atish Shejwal

#कोठे जगतोय आपण? #poem

read more
# कोठे जगतोय आपण ?

संवेदनाहीन आहोत आम्ही
विचाराने दीन आहोत आम्ही
मुलींना सामान समजतो इतके नीच आहोत आम्ही

रस्त्यावर चालणारी ती तुमची नसते संपती
किती होणार रे या देशात निर्भयाची उत्पत्ती
कधी बस मध्ये तर रेल्वेत तुमची माणुसकी मरते
न्यायाच्या प्रतीक्षेत आमची न्यायव्यवस्थाही सडते

मेणबत्त्या खूप जाळल्या 
अत्याचाराने ग्रासलेली प्रेतंही जाळली
ज्यांनी केले अत्याचार आमच्या बहिणींवर
तशी वासनांध व्यवस्थाही आम्ही पाळली

जन्म घेण्यासाठी ती लढते 
रोज रोज इथल्या समाजातील डोळ्यांना ती नडते
कित्येक टपले तिची आब्रू लुटण्यासाठी 
त्यांना पाहून रोज रोज ती रडते

माहित नाही कधी तिची आबरू लुटली जाणार नाही
माहित नाही इथल्या रस्त्यावर तिचा श्वास  गुदमरनार नाही 
तिला मारले जातेय तिला तोडले जातेय
तिला ही जगायचेय तिला ही जगायचेय.

-अतिश शेजवळ #कोठे जगतोय आपण?

Sabir Khan

आक्रोश,,, विचारधारा को दुर्बल करता है। 

विरोध,,, निर्णय का अवलोकन करता है।

आंदोलन,,, आक्रोश और विरोध की परिणति है,

जो सतर्कता और सजगता के बिना असफल है। #आंदोलन

Vivek Kumar Verma

विरोध अलग चीज है।लेकिन हिंसात्मक विरोध अपनी शक्ति और सहानुभूति खो देते है। #आंदोलन

Dr.jai prakash singh motivational speaker writer

आंदोलन #Videos

read more
mute video

Santosh pawara

mute video

Ravish

मुर्दों के शहर में मोमबत्ती जला रहे हो।
 देख लेना - उस पर भी पानी डालने वाले अधिकांश मिलेंगे।
# क्रांति

©Ravish #आंदोलन

कोमल 'वाणी'

कोठे वाली हूँ मैं

read more
mute video

Abhishek Rajhans

ये कोठे हैं साहब

read more
सुना है
बाजार में भी एक अलग ही बाजार होता है
दिलो का नहीं ,हसरतो का कारोबार होता है
लोग आते है वहां गमो से बेजार हो कर
लापरवाह सी ज़िन्दगी की परवाह कहाँ होती है
ज़िन्दगी सितम देती है ,सितमगर होती है
कोई नींद खोजने आता है
कोई गम भूलने जाता है
हुस्न की गलियों में मोहब्बत नहीं
दर्द को दिल से मिटाने का व्यापार होता है

सुना है
तबले की थाप पे
कुछ घुंघरू सजे पाँव थिरकते हैं
हर एक आह में लोग वाह-वाह करते है
ये कोठे हैं साहब
यहाँ ना इश्क कोई ना फरेब किसी से
ना रिश्ते का जकड़न ना कोई बंधन
यहाँ दिल नहीं ,जज्बात नहीं
बस नोटों की बिसात पे
कोई जीने के लिए
कोई भुलाने के लिए
दर्द-ए-जाम लबो से चिपकाए मिलते हैं.
 ये कोठे हैं साहब

Surya Ratre

गंगूबाई कोठे वाली #apart #समाज

read more
वो भी कैसी बस्ती हैं जहाँ पर तू बस्ती है
मर्जी तेरी थी न ना मजबूर होकर हस्ती है,

                           लोगो ने इतना जाना है तू काम एक ही आना है,
 क्या ये सोच तुझे सताती है ?
            समपक्या तू वापस जीनी चाहती है ?

क्या बचपन तेरा छीना था क्या मुश्किल तेरा जीना था ,
उन हालतो से हार चुकी हर रात अलग बिछौना था

                      झांसा अच्छे जीवन का क्या देकर तुझको लाया छा
                     क्या भूल चुकी हैं वो जो हर सपना तूने सजाया था,

क्या आज भी तू तरस्ती है इस दलदल से बहार बाहर आने को
क्या आज भी तू तरस्ती है फिर से घर जाने को 

                       क्या पहचान बनाने के लिए दुनिया  ने  तुझे उकसाया हैं?
                         अगर नही तो फिर तूने ये रास्ता क्यों आपनाया है ?


"गगूंबाई कोठे वाली को सर्मपित"

©Surya Ratre गंगूबाई कोठे वाली

#apart
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile