Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चाक-ए-गरेबाँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चाक-ए-गरेबाँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चाक-ए-गरेबाँ.

    PopularLatestVideo

Rumaisa

mute video

Dil-juu Shehri

#P6 *ग़ुबार-ए-रहगुज़र - रास्ते की धूल *अर्श - आसमान *चाक-ए-दिल - टूटे दिल #Poetry

read more
ग़ुबार-ए-रहगुज़र रहे अर्श होने तक 
लिखते रहै चाक-ए-दिल को दर्द होने तक 

एक दौर गुजरा था हमारे आने से पहले 
अब एक दौर गुजरेगा हमारे रहने तक
  
ये जो खाली खाली से शक्स फिरते हैं 
मैं रहूँगा जिंदा, इनके लबालब भरने तक 

Dil-juu Shehri #P6
*ग़ुबार-ए-रहगुज़र - रास्ते की धूल
*अर्श - आसमान
*चाक-ए-दिल - टूटे दिल

Gautam_Anand

चाक जिगर

read more
ना मिलते तुमसे अगर हम तो ये बेहतर होता
ज़िन्दगी चैन से कट जाती यूँ ना चाक जिगर होता चाक जिगर

अली कल्याणपुरिया

चाक गिरेबां

read more
खुद चाक गिरेबां वाले हमे आँखे दिखाते है लोग
हम वो है जो इश्क़ से न डरे हथियारो से डराते है लोग चाक गिरेबां

Neelam bhola

चाक दिल के #शायरी

read more
चाक दिल के सीने को,दर्द का धागा मंगवा भेजा है,
 सांसे कुछ ही बची है शायद, खुद अपना जनाजा मंगवा भेजा है!!!
-नीलम भोला चाक दिल के

Sanjay Tiwari "Shaagil"

mute video

JASRANA

कस्द-ए-कातिल - कातिल के इरादे दिल-ए-जार - दुखी दिल चाक-ए-आस्तीं - आस्तीन को काटने वाला खू-ए-जफा-ए-यार - यार की बे-वफाई की आदत #शायरी

read more
कस्द-ए-कातिल का दिल-ए-जार को यकीं नहीं होता
उसका खंजर जो उसका चाक-ए-आस्तीं नहीं होता

कभी खू-ए-जफा-ए-यार का भी इल्म ना होता
जो उसके जूर्म का सुबूत-ओ-गवाह ही नहीं होता

बरसती आँख का आंसू जो ना मिलता समंदर में
तो पानी ईं-जहां का आज यूँ नमकीं नहीं होता

किसी अपने की आग ने जलाया ना अगर होता 
तो नूर-ए-चांद का भी नाम चाँदनी नहीं होता

उस जफा-कार ने गर एक भी वफा ना की होती
तो आज प्यार का नामो निशां कहीं नहीं होता कस्द-ए-कातिल - कातिल के इरादे
दिल-ए-जार - दुखी दिल
चाक-ए-आस्तीं - आस्तीन को काटने वाला
खू-ए-जफा-ए-यार - यार की बे-वफाई की आदत

गौरव उपाध्याय 'एक तलाश'

कुम्हार का चाक
अनुशासन और नियम की 
धुरी पर चलकर ही
गीली मिट्टी को
बर्तन और खिलौने को रूप देता है
ये कच्चे बर्तन और खिलौने
आग में ही तपकर 
मजबूत और आकर्षण हो जाते हैं।

मानव जीवन भी
चाक की ही तरह होता है 
सभ्यता और संस्कार की
धुरी पर चलकर ही
संयम और अनुशासन के
आग में तपकर जीवन को
सद्भाव, संवेदना, करुणा और दया से
सुमार्ग पथ पर चलने के साथ ही
जीवन के वास्तविक उद्देश्य की
'एक तलाश' में सफल होता है।

©गौरव उपाध्याय 'एक तलाश' #DesertWalk 
#kumbhar #चाक 
#नियम #अनुशासन

Rajesh rajak

फिर भी देखो दिल चाक नहीं,

read more
तुमने जो बात कही,सही कही बेबाक कहीं,
सपनो से समझौता नहीं,अपनों से मजाक नहीं,
अपनों ने ही घोंपे खंजर, बेशर्म किस्म का आशिक हूं,
फिर भी देखो दिल चाक नहीं, फिर भी देखो दिल चाक नहीं,

Sangeeta Verma

❤️...❤️

©Sangeeta Verma #God  #कलश #मिट्टी #चाक
#प्रेमकलश #poem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile