Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डिफाइन डेमोक्रेसी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डिफाइन डेमोक्रेसी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डिफाइन डेमोक्रेसी.

Stories related to डिफाइन डेमोक्रेसी

    LatestPopularVideo

Harshvardhan असरार जौनपुरी

#Emotional डेमोक्रेसी डेमोक्रेसी - डेमोक्रेसी डेमोक्रेसी क्या बताएं डेमोक्रेसी देख रहे हैं डेमोक्रेसी फर्जी नारों की डेमोक्रेसी जुमल #कविता #_कविता_असरार_की_ #_असरार_जौनपुरी_

read more

Nikhil Lodhi Rajput

डिफाइन प्यार

read more
प्यार एक ख्वाब है जहां दूर-दूर तक बस खुशी खुशी है ना वहां आंसू की जगह है ना जिस्मों में दूरियां है।
तू है दूर फिर भी पास है तेरा प्यार तेरा प्यार मैं जितना तुम्हें सोचू दिल ये ना भरे इन आंखों से झलकता है मेरा प्यार तेरा प्यार। डिफाइन प्यार

YumRaaj ( MB जटाधारी )

YumRaaj ( MB जटाधारी )

Dr Jayanti Pandey

#ऐसी तैसी डेमोक्रेसी #jayakikalamse #yqdidi

read more
ज़रा ज़रा सा ही आए हैं हम
तुम्हारी सोहबत में 
जो कुछ कमाया था वालिद ने
नीलाम कर दिया
अभिव्यक्ति और सहिष्णुता तो
तुम्हारे जुमले थे
इमरजेंसी का जलवा हमने तो
सरेआम कर दिया
न कोई अवार्ड लौटा रहा न 
स्क्रीन ही काली है
पत्रकारिता को हमने गुलाम
कर दिया है
सत्ता का नशा देखो, कैसा चढ़ा
है हमारे ऊपर
हर उसूल वालिद का, कुर्सी पर
कुर्बान कर दिया। #ऐसी तैसी डेमोक्रेसी
#jayakikalamse 
#yqdidi

Dr Jayanti Pandey

#ऐसी तैसी डेमोक्रेसी #jayakikalamse #yqdidi #yqquotes

read more
जब भी सिंहासन सौंपने की बारी आती है
हर राजा में धृतराष्ट्र की ही आत्मा समाती है 

प्रजा किससे खुश रहेगी, यह कौन देखता है?
योग्यता को नहीं, राजा संतान को पूजता है!

कहने को लोकतंत्र है,अब राजा नहीं नेता हैं
स्थिति नहीं बदली है ,गद्दी बेटे को ही देता है

जनता भी कहां बदली,बस विरासत टटोलती है
कितनी भी अयोग्यता हो,उपनाम पर डोलती है

फिर हंगामा क्यों बरपा है, किस बात पर रुष्ट हैं
जनता बिल माफ़ी से, नेता कमीशन से संतुष्ट हैं

लोकतंत्र की सुन्दरता है, संख्या बल का राज है
दस साल का आरक्षण, तीन पीढ़ी तक साथ है!

हर नेता कसमें खाता है,चाहे मरते मैं मर जाऊंगा
वोट बैंक की खातिर मैं , हर अनर्थ कर जाऊंगा। #ऐसी तैसी डेमोक्रेसी
#jayakikalamse 
#yqdidi 
#yqquotes

Dr Jayanti Pandey

सुप्रभात मित्रों 🙏 आज चुनाव है, मतलब तो आप समझते ही हैं... #ऐसी तैसी डेमोक्रेसी #jayakikalamse #yqdidi #hkkhindipoetry

read more
लोकतंत्र का सबसे चर्चित आयोजन और पड़ाव है
बिहार में विधानसभा का पहले चरण का चुनाव है।

किसान मरे, या जवान मरे, घुट-घुट कर मजबूरी में,
हीरो बनकर नेता घूमे, चार्टर जहाज की अमीरी में।

दलित मसीहा कहते हैं खुद को,दुहाई वो बाबा की देते 
संविधान की आत्मा मार कर, फिर सांस भी नहीं लेते।

मेहनत कशी को नीचा बोलें, सरकारी कुर्सी का लालच दें
चालिस साल के भैया बैठे ,बेरोजगारी भत्ते के स्वागत में।

जाति पांति का खेल चल रहा,बस आरक्षण की गाजर है
हर वो वर्ग छाती कूट रहा है,जो इस आरक्षण से बाहर है।

बाबा आरक्षण से पोषित,पिताजी आरक्षण से अफसर हैं 
बच्चा फिर भी पिछड़ा उनका, वो आरक्षण की धरोहर हैं। सुप्रभात मित्रों 🙏 आज चुनाव है, मतलब तो आप समझते ही हैं...
#ऐसी तैसी डेमोक्रेसी
#jayakikalamse
#yqdidi 
#hkkhindipoetry

lalitha sai

आज तक हमने यहीं किया.. जो भी परिस्थिति हो.. हमने खुद न्याय के लिए.. कानून से आपने हक़ के लिए लड़ने सीखा..! #कानून #डेमोक्रेसी #इंडिया yqdi #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
कानून को कभी हाथ में नहीं लेना चाहिए..
ये तो हमने आज तक करते आए है..
मगर जहां जहां गलत होता है..
वहां चुप भी नहीं रहना चाहिए. आज तक हमने यहीं किया..
जो भी परिस्थिति हो..
हमने खुद न्याय के लिए..
कानून से आपने हक़ के लिए लड़ने सीखा..!


#कानून #डेमोक्रेसी #इंडिया 
#yqdi

ANIL KUMAR

#Butterfly गर्दन में तलवारें रखकर मेरे और तुम्हारे रखकर झूम रहे हैं.....सत्ता वाले सबके सिर अंगारे रखकर गीतकार दरबारी हो गए दरबारों मे #Politics #दर्द #Stand #शायरी #democracy #political #अनिल_कुमार_निश्छल #डेमोक्रेसी #politicalstand

read more

तुषार"आदित्य"

अपना-पराया सब डिफाइन कर देता है। बुरा वक्त,भीड़ में क्वारन्टाइन कर देता है। कुछ हो जाते है मजनू,कुछ फरहाद होते है। किसी-किसी को तो ये आइंस्ट #Einstein #Define #Fine #corantine #Alkaline #Goldmine

read more
अपना-पराया सब डिफाइन कर देता है।
बुरा वक्त,भीड़ में क्वारन्टाइन कर देता है।

कुछ हो जाते है मजनू,कुछ फरहाद होते है।
किसी-किसी को तो ये आइंस्टाइन कर देता है।

कोई अंधेरे या कोई गर्त में गुम हो जाता है।
तो किसी को ये गोल्ड-माइन कर देता है।

तुम किस लिए परेशान हो ये पल गुज़र जाएगा।
ये समय है,अंतिम दौर में सबकुछ फ़ाईन कर देता है।

दुनियादारी,दीन-धरम,अच्छाई-नेकी,सब बातें है।
ये तजुर्बा हर तजुरबे को एल्केलाइन कर देता है। अपना-पराया सब डिफाइन कर देता है।
बुरा वक्त,भीड़ में क्वारन्टाइन कर देता है।

कुछ हो जाते है मजनू,कुछ फरहाद होते है।
किसी-किसी को तो ये आइंस्ट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile