Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुर्सी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुर्सी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुर्सी.

    LatestPopularVideo

Rajni Sardana

Ram Pravesh Kumar

****
****

©राम प्रवेश(RP) #कुर्सी_तेरी_कहानी_रे

Ram Pravesh Kumar

लकड़ी, फाइबर और लोहे की
बनी है तेरी जवानी रे
चार पहिया, मखमली चादर
ओढ़े खड़ी सयानी रे
जो औहदा तुझ पर बैठे तू
उसकी बनी दिवानी रे
बैठे राजा हो या प्रजा
सबको एक ही जानी रे
घर घर में तू मिल ही जाए
करते फिरो मेहमानी रे
        बच्चा बच्चा जानत है
कुर्सी तेरी कहानी रे               कुर्सी तेरी कहानी रे।

दादी बैठी दादा बैठे
बैठे नाना नानी रे
तुम्हरे ख़ातिर नेता जी
भाषण देत जुबानी रे
 मिल जाये तू एक बार
 सब भूल जाये परेशानी रे
घर में रहे आम कहे सब
ऑफिस खास निशानी रे
पूजत जनता पूजत नेता
पूजत है सेनानी रे
हमने भी क्या खूब बयां की
कुर्सी तेरी कहानी रे।

©Ram Pravesh Kumar #कुर्सी_तेरी_कहानी_रे

शुभ'म

लड़ाई ना तो किसी अगल वाले से है,
और ना ही किसी बगल वाले से है,
ना ही किसी उपर वाले से है,
और ना ही किसी नीचे वाले से है,
ना ही कोई तिलक वाले से है,
और ना ही कोई टोपी वाले से है,
सबके हक की लड़ाई है,
मजलूम सहे हर व्यक्ति कि लड़ाई है
जो सामने सीधे अब उस कुर्सी वाले से है....!!
                                    -Sp"रूपचन्द्र" #कुर्सी_से_लडाई

Balwant Mehta

Monika

हर निर्जीव चीज, निर्जीव नहीं होती,
उनमें बसते हैं, सूनी आंखों के कई ख्वाब,
उनमें बसती है लालसा, तृष्णा और तपस्या भी,
जैसे कि " कुर्सी"
किसी को सत्ता दिलाकर सम्मान दिलाती है , 
तो कभी इक लाचार को सहारा देती है ये कुर्सी,
किसी का पढ़ाई में, तो किसी का काम में,
घंटो साथ भी तो निभाती है  ये कुर्सी,
पर कई दफा यही किसी बेबस के फंदे पर,
झूल जाने में भी साथ निभा जाती है यही कुर्सी।।

©Monika pandey #कुर्सी_की_कहानी #positive #lifelessons 

#SAD

Rajinder Raina

कुर्सी हाये कुर्सी

read more

हरीश वर्मा हरी बेचैन

कुर्सीधीस होश में आओ!पा कुर्सी न इतराओ!हम भी हैं देश के वासी!हम पर न जुर्म ढाओ!अंग्रेज नही हिन्दुस्तानी बन जाओ!कुर्सी हर घर में पहुचाओ! #कविता #nojotophoto

read more
 कुर्सीधीस होश में आओ!पा कुर्सी न इतराओ!हम भी हैं देश के वासी!हम पर न जुर्म ढाओ!अंग्रेज नही हिन्दुस्तानी बन जाओ!कुर्सी हर घर में पहुचाओ!

मलंग

कीमत कुर्सी की होती तो लोग अपने पूरी कमाई से कुर्सी ही खरीद लेते।

©neeraj rai #कुर्सी

Deep shayari with Navdeep

Past and present क्या हैसियत है बतानी पड़ेगी?
अब एक कुर्सी कमानी पड़ेगी।।

@Navdeep sir #कुर्सी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile