Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैं इस मीडियम पढ़ी हुई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैं इस मीडियम पढ़ी हुई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं इस मीडियम पढ़ी हुई.

Stories related to मैं इस मीडियम पढ़ी हुई

dilkibaatwithamit

दर्द की लय को बढ़ा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी और इस दिल को दुखा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी हौसला जीने का होता है पर इतना भी नहीं मुझ को इस की भ

read more
White दर्द की लय को बढ़ा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी
और इस दिल को दुखा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी

हौसला जीने का होता है पर इतना भी नहीं
मुझ को इस की भी सज़ा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी

साया बन कर मैं सलीबों से उतर आया हूँ
अब कोई और सज़ा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी

आंसुओ की धारा आँखों से बहती ही रहेगी 'अमित'
आख़िरी शम्अ' बुझा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी

©dilkibaatwithamit दर्द की लय को बढ़ा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी
और इस दिल को दुखा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी

हौसला जीने का होता है पर इतना भी नहीं
मुझ को इस की भ

Indian funny show

मैं 2 साल से बिजनेस करता हूं मुझे इस प्लेटफार्मके बारे में तो बहुत अच्छा लगा कि मैं लोगों को मैंने जो लाइफ में सीखा है वह बतापाऊं आपको भी सी

read more
अगर बिजनेसमैन बनना है तो बिजनेसमैन की माईट sanitizer अक्सर अप का 16 साल का लड़का ताजमहल जैसी होटल में चाय पीने जाता 500  वाली चाय पीने इसलिए जाता है  lifestyle dalne ke liye businessman okay

©Dhiraj मैं 2 साल से बिजनेस करता हूं मुझे इस प्लेटफार्मके बारे में तो बहुत अच्छा लगा कि मैं लोगों को मैंने जो लाइफ में सीखा है वह बतापाऊं आपको भी सी

Knazimh

मैं खामोश नहीं।।

read more
White मैं खामोश नहीं 
बस चुप्पी साध रखी है ।
हैं जमाना साथ फिर, 
भी बंदूक तन रखी है 
वो आँसू बहते है,
दिखावे के ज़माने को।
हमने भी हर अदा को 
आज़माने के हुनर पला रखे है ।
नहीं करते गुफ़्तगू वो तो 
हम भी अपने रवैये पर है 
खमोश सही पर 
चुप्पी साध रखी है ।

©Knazimh मैं खामोश नहीं।।

Arun kr.

#मैं

read more
White               मैं
जब मैं 'मैं'लिखूं तो समझना
बात हम सबकी हैं
उस मैं में छिपी हैं अनगिनत किस्से
जिसे मैं समझता हूँ अपना
उस मैं की वेदना को धारण कर
स्वयं मैं अनुभूति पाता हूँ
तब जाकर किसी के किस्से-कहानियों को शब्दों में पिरो पाता हूँ
हर बार 'मैं' में मैं स्वयं नही
प्रीत हो या वेदना
मिलन हो  बिछड़न
मनुष्यता के नाते हम सब मे होती है अनुभूतियां
अनुभूतियां जो जोड़ती हैं एक -दूसरे को
जो मैं में,हम में, हमसब में हैं
कोई एक मैं में अनेको का मैं हैं
पर हर मैं स्वयं को शब्दों में नही पिरो पाता है
फिर कोई मैं खड़ा हो शोषण ,उत्पीड़न,अत्याचार, नारी उत्पीड़न, बलात्कार, गरीबी-कुपोषण, बेरोजगारी,महंगाई और अन्याय को लिख 
हम सबकी मैं लिख जाता हैं।

©Arun kr. #मैं

Parasram Arora

भागती हुई दुनिया

read more
White तेज़ गति  से 
भागती हुई इस 
दुनिया के साथ 


हम भी कदम मिला 
कर दौड़ते रहे 
बहुत कोशिश क़ी 
हमने  कि रोके
 कदमो को  ठहर
जाने 
 के लिए

©Parasram Arora भागती हुई दुनिया

Urmeela Raikwar (parihar)

#Sad_Status खयाल मैं

read more
White मैं अकेला चल पड़ा ,
तेरे ख़याल मैं, 
हक़ीक़त नहीं, 
तो ख़्यालों मैं मिल लेंगे...

written by 
Urmee ki Diary

©Urmeela Raikwar (parihar) #Sad_Status खयाल मैं

Parasram Arora

थकी हुई साँसे

read more
green-leaves मुझे लगता हैँ
 मेरी थकी हुई साँसे 
कभी भी थम सकती 
 हैँ 
फिर चाहे तुम 
कितना भी फूको 
 मेरे प्राणो को 
सांसे लौट न  पाएगी 
गी फिर से

©Parasram Arora थकी हुई साँसे

Sanjana Hada

#autumn मैं

read more
Autumn इश्क - इश्क सी लड़की 
             Miss Hada..🌺🌺
*************************

इस डिजिटल युग में
साहित्य से प्रेम करने वाली मैं,

इंस्टाग्राम के जमाने में 
कविताएं लिखने वालीं मैं,

वेस्टर्न के जमाने में 
बिल्कुल सलवार सूट जैसी मैं,

New गानों से कोसों दूर भागने वालीं मैं 
हमेशा सदाबहार गाने सुनने वाली मैं,

न कोई Message न कोई Video call 
मुझे पसंद है Face to Face बातें करना ,

मुझे आता नहीं बातें बनाना 
मुझे तो बस अब स्वयं को है जानना ,

आता नहीं मुझे कोई षड्यंत्र 
मैं तो चाहती हूं बस अब स्वयं पर नियंत्रण,

मैं हर परिस्थिति में भी 
पन्नों पर प्रेम बिखेरना चाहती हूं 
मैं अपने व्यक्तित्व को 
शब्दों से निखारना चाहती हूं,

हां मैं स्वयं से इश्क करना चाहती हूं...🌺

©Sanjana  Hada #autumn मैं

sanju पहाड़ी

#कौन मैं,कौन तू

read more
White 🤍 कौन मैं, कौंन तू 🤍

जानता हूं परेशान मैं ही नहीं, आप भी नजर आते हो 
दिल में भरी बातों को,दिल में ही दफ्फन कर जाते हो 
कब तक खुद को, यूं ही सजा देते रहोगे
कभी अपने फेसलों पर, मुड़कर के तो देखो 
मिलेंगें राह में, अनेकों हसीन चेहरे 
कभी इस मासूम चेहरे की, तरफ भी तो देखो
मालूम नहीं, किस बात को दिल से लगा बैठे हो
अनसुनी कहानियों पर, पर्दा डालकर के तो देखो
आसान नहीं है, रिश्ते को कामयाबी की ओर देखना   
लोगो के नजरिया को, नजरअंदाज करके तो देखो
कभी खुद के, दिल से पूछ्कर के देखना
कौन मै कौन तू ,जरा ये दिल से पूछ करके तो देखो 
यूं ही न जाने देना, इस अटूट रिश्ते को 
दो आत्माओं के बन्धन में ,साथ देकर के तो देखो

©sanju पहाड़ी #कौन मैं,कौन तू

Ravi Kashyap

मैं कुछ इस कदर अपनी मोहब्बत को जिंदा रखूंगा #Love #SAD #love_shayari #nojohindi

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile