Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सफ़र कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सफ़र कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सफ़र कविता.

    PopularLatestVideo

manisha

सफर अधूरा मत छोड ए मुसाफिर ,असली मजा तो सफल होने के बाद आता है 
चलना तो हर कोई शुरू करता है ,मगर आधे रस्ते से लौट आता है 
तू व्यर्थ चिंता छोड और आगे बढा चल ,क्योंकि मंजिल मिलने के बाद बाकी गलतियां सारा जग भूल जाता है 
दूसरों के भटकाने से तू कभी न भटकना ,याद रखना बस मेहनत का ही रास्ता सफलता तक जाता है 
जब तुझमें हिम्मत है ,तेरे इरादे मजबूत है तो देखते है कौन तुझे रोक पाता है 
चकनाचूर कर दे मुश्किलों को ,तेरा मुकाम तुझे बुलाता है 
आखिरी सीढी तक पहुच गया था वो ,अकसर नीचे आने के बाद इंसान ये जान पाता है 
इस जग में तेरा अपना कोई नहीं ,तू क्यों जग की भावनाओं में बहे जाता है  
तू ही सखा है तेरा,तू ही स्वयं का दुश्मन है 
तू स्वयंप्रज्वलित ,दिव्यमान ,तुझमें सूरज सी लौ है 
अब जाग मुसाफिर देर न कर तू स्वयं ही अतिकाबिल है 
ठान लियाजब तूने तो फिर  सभी बहाने व्यर्थ है 
तू जल्दी चल अब देर न कर ,वरना निकट ही तेरा अंत है 
जब साथ स्वयं ईश्वर का है ,तो कौन रोक पायेगा 
घुस जा सीधे चक्रव्यूह में भेदकर ही लौट पायेगा 
कर्ण सा तेज समाहित तुझमें,अर्जुन सी चेष्टा पायी है 
मत भूल तेरे साथ तेरी मॉ की दुआएं रहती है 
आगे बढ मुसाफिर देर न कर ,श्री कृष्ण सा सारथी स्वयं तू है
सफर की बाधाये तेरी परमचिंतक,कांटे तेरे पथप्रदर्शक है 
अब जाग मुसाफिर देर न कर,पुकारता तुझे रण का कण -कण है 
तू संभाल कमान और आगे बढ ,ये तेरा परमकर्त्तव्य है  
अब जाग मुसाफिर देर न कर तू स्वयं तेरा हितचिंतक है #सफ़र#कविता #मुसाफिर#मेरेविचार

Devrajsolanki

उसका सफ़र कविता kavita Poetry devrajsolanki Journey

read more
उसका सफ़र..

सवेरे की पहल से शुरू होता हैं,
उसका सफ़र..
साम के अंधेरे तक चलता हैं,
उसका सफ़र..
कभी फर्तत में चलता हैं,
उसका सफ़र..
तो कभी भाग दौड़ करता हैं,
उसका सफ़र..
कभी पत्थर से रास्ता निकाला देता है,
उसका सफ़र..
तो कभी रास्तों में पत्थर बिछा देता हैं,
उसका सफ़र..
ये सफ़र भी बड़ा अजीब रहता हैं,
वो हर रोज़ छोड़ देने को कहता हैं..
फिर भी अगले दिन से चलता रहता हैं,
ये सफ़र..
सवेरे की पहल से शुरू होता हैं,
उसका सफ़र..
साम के अंधेरे तक चलता हैं,
उसका सफ़र..!

©Devrajsolanki उसका सफ़र
#कविता #kavita #Poetry #devrajsolanki 


#Journey

Deepakk Rastogi

#सफ़र कविता पढ़ें और अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। #deardeepakk #deardeepakk_writes #story_telling_by_deardeepakk life #Inspiration

read more
वो घर से बेघर हुआ है,
हर दर्द जिसपे बेअसर हुआ है,
कभी धूप में कभी छांव, कभी नंगे बदन नंगे पांव 
रोज़ सैकड़ों मिल चलता,
गिरता उठता फिर संभालता,
सफ़र ये आसां नहीं है, मंजिल पास भी नहीं है
गर रुक गया तो सफर कैसा,
ज़िन्दगी आसां नहीं है,
दूर मंजिल है मगर, मुड़ के अब जाना नही है
अब शिखर झुकने लगा है,
संघर्ष अब छंटने लगा है
पा गया है अब वो मंजिल, समय भी रुकने लगा है
शिखर भी झुकने लगा है....
 #सफ़र कविता पढ़ें और अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।
#deardeepakk #deardeepakk_writes #story_telling_by_deardeepakk #life #inspiration

||स्वयं लेखन||

आज यूहीं पुरानी किताब के पन्ने पलट रहे थे, जिसमें एक गुलाब का फूल था, जो ना जाने कब से उस किताब की दबिश में पड़ा सूख रहा था,

read more
आज यूहीं पुरानी किताब के 
पन्ने पलट रहे थे,

जिसमें एक गुलाब का फूल था,

जो ना जाने कब से उस किताब
की दबिश में पड़ा सूख रहा था,

आज जब उसे देखा तो लगा 
जैसे ख़ुद को ही आइने में देख रहे हों,

कुछ ऐसी ही नीरस हमारी ज़िन्दगी 
भी है जो कि जिम्मेदारियों के बोझ
तले सूख चुकी है, 

जहां ना कोई खुशी का पता है और
ना ही कोई रस का पता है।

©Gunjan Rajput
  आज यूहीं पुरानी किताब के 
पन्ने पलट रहे थे,

जिसमें एक गुलाब का फूल था,

जो ना जाने कब से उस किताब
की दबिश में पड़ा सूख रहा था,

Roshan Rdm

निकल पड़ा उस रास्ते पर मैं,
लिए एक गंतव्य मैं।

हर मोड़ पर पुछता रहा ,
की यह रास्ता जा कहा रहा?

सफ़र में संग हुए कुछ हमसफ़र,
पर लक्ष्य थे, अलग सबके हमसफ़र।

और हर मोड़ में छुटता रहा साथ मेरा,
क्योंकी एक अलग गंतव्य था मेरा।

सफ़र में अकेला हू , अकेला ही रहूंगा,
क्योंकि अंत में , मैं मौत नही बांट पाऊंगा।



✍️ Roshan Rdm #Shayari #शायरी #कविता #सफ़र #poem

Pallavi Mamgain

किसी सफ़र में.... kinaara treding कविता

read more
एक सफ़र में,
बस चलते रहना चाहती हूं..
सभी से दूर,
सभी की बातों से दूर...
किसी सफ़र में मैं इस क़दर,
खो जाना चाहती हू...
मैं खुद के साथ ,
एक सफ़र तय करना चाहती हूं...
और जो शायद मेरा है भी नहीं,
किसी सफ़र में वो सब कुछ खोकर...
मैं खोई हुई खुद से,
मिलना चाहती हूं...

©Pallavi Mamgain किसी सफ़र में....




#kinaara #treding #कविता

Rupam Rajbhar

लाखों में एक  वह क्या शक्स था ,जिसने ये कहा।
बेटी पैदा किया है, इस पर मेरा घमंड तो बनता है।
उसकी बेटी लाखो में एक है। #LakhonMeEk 
#विचार
#कहानी
#कविता
#कामुक
#चांद
#सफ़र

SAURAV KUMAR

सफ़र ज़िन्दगी का। Man Life Life_experience Poetry poem Motivation Inspiration सफ़र सफ़र_ए_ज़िंदगी कविता

read more
सफर है बड़ा सुहाना
नहीं पता हमको कहा है जाना।
बस इतना मालूम है कि
अब तो चलते ही है जाना।

मंज़िल हो कितनी भी दूर और कहीं
पर रुकना नहीं हमे इस बार।
इस बार तो बस अब 
चलते ही है जाना।

बना कर रास्ता इन मैदानों से 
पर्वतों और चट्टानों से
पार कर इन रेगिस्तानी दरियो 
का जन जाल
बन जाना है, 
कुछ खुद के लिए फिलहाल।

- Saurav Kumar | Insta @srv_writes सफ़र ज़िन्दगी का।
#Man #Life #Life_experience #Poetry #poem  #Motivation #Inspiration #सफ़र #सफ़र_ए_ज़िंदगी #कविता

Rakesh Kumar Das

सफ़रसफ़र #कविता

read more
mute video

Akanksha Prajapati

अपनी जिंदगी की इस रेखा को कभी सीधा मत होने देना,
यह तो तुम्हारे दिल की धड़कन हैं।
निराश मत हो ,परेशान मत हो।
यही तो जिंदगी हैं गिरना ,उठना लगा ही रहता हैं।
इतने भी मासूम मत बनों की कोई आपको तकलीफ़ दे।
इतने भी कठोर ना बनों की आपकी वज़ह से कोई परेशान हों।
बस चलते रहिए,जिंदगी की दौड़ में ।
एक दिन मंजिल मिल ही जाएगी।
खूबसूरत हैं जिंदगी ,कभी उलझी सी पहेली।
चाहे कितनी भी परेशानियों के बवंडर से गुजरना पडे़।
हौसला मत हार ,तू चलकर दिखा इन पथरीली राहों में।।

©Akanksha Prajapati #जिंदगी #सफलता #सफ़र #रेखा #उलझन #प्रेम #शायरी #कविता #लेखक 
#hangout
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile