Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धुनाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धुनाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धुनाई.

Stories related to धुनाई

    LatestPopularVideo

सोमेश त्रिवेदी

इक नज़र का दोष है जो इस क़दर भटका हुआ हूं, ये है पता कि रिस्क है पर प्यार में लटका हुआ हूं। जिस गली है घर तेरा उस गली में हो बसेरा, पर डर ह #somesh_trivedi

read more
इक नज़र का दोष है
जो इस क़दर भटका हुआ हूं,
ये है पता कि रिस्क है
पर प्यार में लटका हुआ हूं।

जिस गली है घर तेरा
उस गली में हो बसेरा,
पर डर है तेरे बाप की
नजरों में मैं खटका हुआ हूं।

इश्क़ में जब तक कुटाई
या पिटाई हो नहीं,
जमकर सुताई हो नहीं
जमकर धुनाई हो नहीं। 

तब तक नहीं मिलता है दर्जा
मजनुओं को मजनुओं का,
इसी आसरे में आसरा है
इसी आसरे अटका हुआ हूं।

ये है पता कि रिस्क है
पर प्यार में लटका हुआ हूं  #NojotoQuote इक नज़र का दोष है
जो इस क़दर भटका हुआ हूं,
ये है पता कि रिस्क है
पर प्यार में लटका हुआ हूं।

जिस गली है घर तेरा
उस गली में हो बसेरा,
पर डर ह

Writer1

"ध्यान रहे कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है" दिए गए शब्द (दीदी, बगल वाले भईया, पड़ोसी, स्कूल टाइम, चॉकलेट, मार खाना, मुस्कुराना, मिलवाना, पकड़े #Happiness #yqbaba #letters #yqdidi #YourQuoteAndMine #loveletter #postman

read more

बगल वाले भईया पड़ोसी दीदी‌ पर थे लट्टू,
स्कूल टाइम में,
लेटर पैड पर दीदी को सुगंधित क़लम से पत्र लिख,
इश्क़ फरमाते थे,
मुझे चॉकलेट खिलाकर,  शाम चुपके से,
गिफ्ट देकर, दीदी के घर जाने को कहते हैं।

धीरे-धीरे दबे पांव जाना मत पकड़े जाना,
थोड़ा बहादुरी और समझ से काम लेना,
वरना होगी बड़ी धुलाई‌ और पिटाई ,
मेरी खातिर मार खा लेना पर भूले से मेरा नाम न लेना।

जब  पकड़ा  जाए  तो  हंँस  देना,
जब दीदी के घर वालों ने पकड़ लिया,
तो होठों पर आया हल्का सा मुस्कुराना,
और मासूमियत से मैंने कह दिया मेरा मकसद था,
सिर्फ दीदी और भैया को मिलवाना।

कितनी हसीन होती है बचपन और लड़कपन की है यादें,
बड़े होते हैं सिर्फ सिर्फ रह जाती है इन यादों की बुनियादें,
आंखों में आंसू दे जाती है कुछ खट्टी मीठी सी यादें,
हां उस वक्त मैं पोस्टमैन था पर मुझे खुशी से,
हर पल खुल कर जीया है,
 और दीदी और भाई का आशीर्वाद लिया हैं। "ध्यान रहे कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है"

दिए गए शब्द (दीदी, बगल वाले भईया, पड़ोसी, स्कूल टाइम, चॉकलेट, मार खाना, मुस्कुराना, मिलवाना, पकड़े

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

Read in Caption👇खुदाया बुझती हुई चश्मों में *बिनाई भरदे,या फिर ऐसी जिंदगी से जल्द मेरी तु रिहाई करदे//१रोशनी मैं तो *बशर हुं इक रोज़ गुजर जा #शायरी #दिल_की_बात #Nojotowrites #मेरी_कलम_से #shamawrites #LifeCalculator

read more
खुदाया बुझती हुई चश्मों में बिनाई भरदे,या
फिर ऐसी जिंदगी से जल्द मेरी तु रिहाई करदे//१
मैं तो बशर हुं इक रोज़ गुजर जाऊंगी
इन मरीजों की जल्द तु शिफाई करदे//२
 बेसाख्ता जो करते है कत्ल बशर का
ऐसे दरिंदो की तु सफाई करदे//३
खुदाया बेखता,बेकसूर को जो सताते है यहां,
ऐसे  सताने वालो की खूब तु  धुनाई करदे//४
खुदाया एक मुद्दत से लहूलुहान है,जिगर मेरा
किसी को मेरा तु हमरजाई करदे//५
 खुदाया और जो कराते है,आपस में मजहबी दंगे,
ऐसे शैतानों की तु ठुकाई करदे//६
खुदाया हवस की भूख में जो बैठे है इंसानी भेड़िए
ऐसे वहशियों की खुद तु कुटाई करदे//७
खुदाया कर दे करम मेरी दुनियावी आजमाइश पर
शमा की हाजतो की तु हाजत रवाई करदे//८ 
शमीम अख्तर/shama writes ✍️

©IM binte hawwa shama write Read in Caption👇खुदाया बुझती हुई चश्मों में *बिनाई भरदे,या फिर ऐसी जिंदगी से जल्द मेरी तु रिहाई करदे//१रोशनी

मैं तो *बशर हुं इक रोज़ गुजर जा

Sangeeta Patidar

Dedicating a #testimonial to S K T जी 🤗🐻 जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें...बाबा जी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे 😇😇🙏🙏💐💐💐💐💐💐☕☕ #BirthDay #blessings #sangeetapatidar

read more
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ, 
सुन प्रार्थना, साईं पूरी करें  आपकी मनोकामनाएँ। 

उम्मीद-हौसले की कमी ना हो हर राह हो आसान, 
ख़ुशियों के दीपक से दिन-रात आपके जगमगाएँ। 

संवादों से यूँ ही करती रहें आप  काग़ज़ को काला, 
लेखनी यूँही चलती रहे, जहाँ में मान-सम्मान पाएँ। 

बहुत हो गए  लड्डू-शड्डू, अब देना ही होगा भंडारा, 
छोड़के तारीफ़-शारीफ़ बस ताउम्र आप मुस्कुराएँ। 

अब बस करो, कहीं काढ़ा पीना न पड़ जाये 'धुन', 
कूट-काट के अदरक चलो चाय ही हम भिजवाएँ।  Dedicating a #testimonial to S K T जी 🤗🐻 जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें...बाबा जी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे 😇😇🙏🙏💐💐💐💐💐💐☕☕

Dr Upama Singh

बात हमारे ही शहर के जाने माने एक प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय की है। जहाँ बहुत मेहनत करके छात्र और छात्राएं परीक्षा को उत्तीर्ण करके प्रवेश पाते #बिगुल #क़लम_ए_हयात #collabwithक़लम_ए_हयात #जन्मदिन_Qeh22 #unique_upama

read more
“बिगुल”
लघुकथा
अनुशीर्षक में://👇👇

 बात हमारे ही शहर के जाने माने एक प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय की है। जहाँ बहुत मेहनत करके छात्र और छात्राएं परीक्षा को उत्तीर्ण करके प्रवेश पाते

Sangeeta Patidar

Sunday की पूरी....याँ! Dear Smile (Diary), क्या हाल-चाल? Hmm जल्दी ही याद कर लिया न? चलो! अभी formalities छोड़ो तुम। Sunday से कुछ याद आया #Friendship #diary #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #dearsmile_dhundiary

read more
'Sunday की पूरी......याँ'
-Dear Smile (Diary) से... Sunday की पूरी....याँ!

Dear Smile (Diary),

क्या हाल-चाल? Hmm जल्दी ही याद कर लिया न? चलो! अभी formalities छोड़ो तुम। Sunday से कुछ याद आया

Asha Giri

#cinemagraph #yqquotes #yqdidi #aestheticthoughts #restzone मैं मंजरी के घर जा रही हूँ मम्मी,आज उसके जन्मदिन पर उसकी नयी माँ ने हम सभी को

read more
नयी माँ  #cinemagraph #yqquotes #yqdidi #aestheticthoughts #restzone 
मैं मंजरी के घर जा रही हूँ मम्मी,आज उसके जन्मदिन पर उसकी नयी माँ ने हम सभी को
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile