Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जन्मदिन_Qeh22 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जन्मदिन_Qeh22 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutqehar mp3 song download, qehar, qehr,

  • 3 Followers
  • 8 Stories

Dr Upama Singh

बात हमारे ही शहर के जाने माने एक प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय की है। जहाँ बहुत मेहनत करके छात्र और छात्राएं परीक्षा को उत्तीर्ण करके प्रवेश पाते हैं। बात सन् 2001 की है जब कुछ छात्राएं वहाँ के हॉस्टल में रहने आई। वहांँ का छात्रावास छात्र और छात्राओं दोनों ही का कुछ दूरी पर था जहाँ क्रमशः पुरुष और महिला वार्डन थी। वहांँ रहने पर छात्राओं को पता चला कि वहांँ का छात्रों के हॉस्टल का वार्डन रात में आकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था। कुछ दिन तो छात्राएं चुप रहीं। लेकिन जब देखीं कि पानी सर से ऊपर जा रहा

read more
“बिगुल”
लघुकथा
अनुशीर्षक में://👇👇

 बात हमारे ही शहर के जाने माने एक प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय की है। जहाँ बहुत मेहनत करके छात्र और छात्राएं परीक्षा को उत्तीर्ण करके प्रवेश पाते हैं। बात सन् 2001 की है जब कुछ छात्राएं वहाँ के हॉस्टल में रहने आई। वहांँ का छात्रावास छात्र और छात्राओं दोनों ही का कुछ दूरी पर था जहाँ क्रमशः पुरुष और महिला वार्डन थी। वहांँ रहने पर छात्राओं को पता चला कि वहांँ का छात्रों के हॉस्टल का वार्डन रात में आकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था। कुछ दिन तो छात्राएं चुप रहीं। लेकिन जब देखीं कि पानी सर से ऊपर जा रहा

Dr Upama Singh

ऊँचे ऊँचे रास्तों से निकल धरती से होते सागर से मिलने को आतुर ढूंँढ़ बहती रहती अपना अस्तित्व का किनारा सरिता निर्झर बहती देती सबको यही संदेश कठिन रास्तों से गुज़र कर

read more
“निर्झर”
कविता
अनुशीर्षक में://👇👇

निर्झर सी बहती प्रकृति
सभी को करती मोहित
बंध मिट्टी पेड़ो से
जल बूंँद बूंँद गिरती
बड़े बड़े चट्टानों पर
चोट खाकर उसे तोड़ कर
निर्झरणी बन कर वो आती
बहने अविरल लेकर 
जलधारा अपनी
जल से आती मधुर स्वर
अपनी धुन में गुनगुनाती हुई
चिड़िया जाग उठी भोर हुई
प्रकृति का मोहक संगीत सुन 
सब जग प्रकृति को करते स्पर्श

     ऊँचे ऊँचे रास्तों से निकल
धरती से होते सागर से
मिलने को आतुर 
ढूंँढ़ बहती रहती 
अपना अस्तित्व का किनारा
सरिता निर्झर बहती 
देती सबको यही संदेश
कठिन रास्तों से गुज़र कर

Dr Upama Singh

        “नौबहार”
         ग़ज़ल 

तेरे मोहब्बत में सरोबार हो गई ये अपनी ज़िन्दगी। 
उजाले से दोस्ती होकर दूर हो गई मुझसे हर तीरगी।

मोहब्बत का नौबहार बन कर आई जो तुम बन गई मेरी तुम बंदगी।
तेरी मोहब्बत ने खत्म कर दी मेरी हर आवारगी।

दिल में जो ख़ामोशी की तड़प थी दूर हो गई हर तिश्नगी।
गुलशन में नौबहार जिससे बना रहे हर तरफ़ ताज़िंदगी।

खुदा की नेमत अब तक हूंँ मैं ज़िंदा छा गई दिल पर तेरी परवानगी।
पेश जो किया अपनी ये कहानी दुनिया ने देखी ख़ूबसूरत बानगी।

ख़ुद और खुदा से अब ना रहा कोई शिकायत मिल गई मुझे भी पायंदगी।
कायनात तक रहे हमारे इश्क़ की ये मोहब्बत–ए–पाकीज़गी।



 #collabwithक़लम_ए_हयात
#नौबहार 
#क़लम_ए_हयात  
#जन्मदिन_qeh22 
#unique_upama
#yqdidi
#ग़ज़ल

Manju Sharma

बिगुल हिम्मत (लघुकथा) हाँ पता नहीं! मैं ये कैसे कर पाई, पर हाँ मैने आज वो किया जिसका #बिगुल शायद बहुत पहले ही मैेने अपने दिल में बजा दिया था। सब कुछ आखों के सामने एक डरावने ख्वाब सा था।और आखों में उस ख्वाब की शुरुआत घुम रही थी। मै अपने कमरे में बैठी थी,तभी माँ की आवाज आई स्नेहा सुनो बेटा। मैं अपने माँ बाप की इकलौता संतान हूँ,और उन्होने मुझे बहुत ही लाड-प्यार से पाला है। मैने पुछा क्या हुआ माँ,वो बोली शाम को तैयार रहना लड़के वाले तुम्हे देखने आएगे, माँ पर मैं आगे एम बी ए करना चाहती हुँ।माँ बोली

read more
बिगुल 

कहानी अनुर्शीषक में पढे 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎


               बिगुल 
हिम्मत (लघुकथा)
हाँ पता नहीं! मैं ये कैसे कर पाई, पर हाँ मैने आज वो किया जिसका #बिगुल शायद बहुत पहले ही मैेने अपने दिल में बजा दिया था।
सब कुछ आखों के सामने एक डरावने ख्वाब सा था।और आखों में उस ख्वाब की शुरुआत घुम रही थी।
मै अपने कमरे में बैठी थी,तभी माँ की आवाज आई स्नेहा सुनो बेटा। मैं अपने माँ बाप की इकलौता संतान हूँ,और उन्होने मुझे बहुत ही लाड-प्यार से पाला है। मैने पुछा क्या हुआ माँ,वो बोली शाम को तैयार रहना लड़के वाले तुम्हे देखने आएगे, माँ पर मैं आगे एम बी ए करना चाहती हुँ।माँ बोली

Manju Sharma

नौबहार बन कर आ गई हो,
जैसे तुम दिल के आंगन में,

इश्क के फुल खिले है,
मेरे दिल के मंदिर में,

आ गई है जैसे बहारों की रानी,
रस बरसाने मेरे निरस जीवन में,

हर तरफ छा गई है एक खुमारी,
मन चहके जैसे यौवन में,

हाँ बस रहना यूँ ही संग मेरे,
झुटे न साथ अब ये इस जीवन में। #नौबहार 
#collabwith क़लम_ए_ हयात #क़लम_ए_हयात 
#जन्मदिन_Qeh22

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile