Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परायणता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परायणता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परायणता.

    PopularLatestVideo

Mukesh Poonia

mute video

Pnkj Dixit

🚩🇮🇳🚩 धर्म- धारणा और आत्मिक प्रगति का मूल्यांकन इसी आधार पर किया जाता है कि अपने जीवन क्रम में कितनी उदारता अपनायी और परमार्थ परायणता द

read more
#OpenPoetry 🚩🇮🇳🚩

धर्म- धारणा और आत्मिक प्रगति का मूल्यांकन 
इसी आधार पर किया जाता है कि अपने 
जीवन क्रम में कितनी उदारता अपनायी   
और परमार्थ परायणता दर्शायी । 
स्वर्ग और मुक्ति का पुण्य - प्रतिफल 
इसी परमार्थ परायणता के वृक्ष पर लगता है । 

🚩ॐ वन्दे वेद प्रकाशम् 🚩

०५/०८/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🚩🇮🇳🚩

धर्म- धारणा और आत्मिक प्रगति का मूल्यांकन 
इसी आधार पर किया जाता है कि अपने 
जीवन क्रम में कितनी उदारता अपनायी   
और परमार्थ परायणता द

Divya Thakur

नारी नर तरया। नारी ही वह शक्ति है जो अनेक नरों को इस भवसागर से तार देती है। सीता ही थीं जिनके सानिध्य से राम ने अपनी धर्म परायणता और मर्यादा #musings #समाज

read more
लोगों को आज भी लगता है कि
राजा राम ने माता सीता का परित्याग किया,
उन्हें पुनः वनवास भेजा इसलिए वे धरती मैं समा गईं।
पर वे तो अपने मातृत्व धर्म का निर्वाह १२
वर्षों से कर रही थीं, परित्याग के बावजूद।।

उन्होंने धरती में समाने का निर्णय इसलिए लिया, क्योंकि वे उस समाज में वापस नहीं जाना चाहती थीं, जिस समाज ने उनकी अग्नि परीक्षा का सम्मान भी नहीं किया, उनके त्याग, समर्पण, निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह उठाए।।

परंतु उससे भी महत्वपूर्ण, स्वयं उनके पति ने उनके साथ विश्वासघात किया, 
न उन्हें उस धोबी की बातों से अवगत करवाया और न ही परित्याग के अपने
 निर्णय के विषय में।
सघन वन में अपने भाई लक्ष्मण द्वारा, उन्हें ऐसे छोड़ दिया गया मानो वो कोई हिंसक पशु हों, जिससे अयोध्या जल्द से जल्द मुक्त होना चाहती हो।।

वे तो हंसते - हंसते पुनः वनवास स्वीकार कर लेंती यदि
राजा राम ने सम्मानपूर्वक उनसे यह कहा होता।

स्त्री जाति के उत्थान, मान सम्मान और अधिकारों के हनन को रोकने के लिए एक महारानी ने, एक पत्नी और एक माता ने जो इतना बड़ा त्याग किया, क्या वह उद्देश्य आज पूरा हो पाया है? क्या आज भी एक स्त्री के चरित्र पर प्रश्नचिन्ह और समाज द्वारा शोषण उसका रुक पाया है?

©Divya Thakur नारी नर तरया।
नारी ही वह शक्ति है जो अनेक नरों को इस भवसागर से तार देती है।
सीता ही थीं जिनके सानिध्य से राम ने अपनी धर्म परायणता और मर्यादा

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ समस्त 🇨🇮देशवासियो🇨🇮 को 88th वायुसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..| मैं भारतीय वायु सेना के सभी बहादुर जवानों को 🙏🙏नमन🙏🙏 करत #yourquote #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yourquotebaba #airforce #yourquotedidi #vs❤❤

read more
Meri Diary #Vs❤❤
समस्त 🇨🇮देशवासियो🇨🇮 को 88th वायुसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..|
मैं भारतीय वायु सेना के सभी बहादुर जवानों को 🙏🙏नमन🙏🙏 करता हूँ,
जिनके राष्ट्रसमर्पण एवं कर्तव्य परायणता से हम सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस करते हैं |
🙏🇨🇮🇨🇮जय हिन्द🇨🇮🇨🇮🙏

✍️Vibhor vashishtha vs Meri Diary #Vs❤❤
समस्त 🇨🇮देशवासियो🇨🇮 को 88th वायुसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..|
मैं भारतीय वायु सेना के सभी बहादुर जवानों को 🙏🙏नमन🙏🙏 करत

Umesh Rathore

मर्यादा के पुरुषोत्तम श्री राम, जग में सबसे सुंदर नाम श्री राम, तमाम बंधन को तोड़ कर, मन को असीम सुख व शांति प्रदान करने वाला नाम, रामायण जो #lovequotes #yourquote #yqdidi #yqtales #yourquotebaba

read more
Part 3:-
              मर्यादा के पुरुषोत्तम,
                         श्री राम
                      भरत मिलाप
              (अनु शीर्षक 👇)
Please give your precious comments and suggestions मर्यादा के पुरुषोत्तम श्री राम,
जग में सबसे सुंदर नाम श्री राम,
तमाम बंधन को तोड़ कर, मन को असीम सुख व शांति प्रदान करने वाला नाम,
रामायण जो

Priya Gour

#Ram_Navmi #positivity #Life यू तो राम जी के जीवन के सभी गुण सीखने लायक हैं पर अगर कुछ गुणों को अपना लिया जाए तो जीवन सकारात्मक और अच्छाई की #nojotohindi #nojotoapp #विचार #nojotonews #nojotothought

read more
यू तो राम जी के जीवन के सभी गुण सीखने लायक हैं पर अगर कुछ गुणों को अपना लिया जाए तो जीवन सकारात्मक और अच्छाई की ओर अग्रसर हो सकता है जो कि निम्न प्रकार के है...
उनकी वाणी उनकी वाणी में सदैव शीतलता है चाहे कितने भी क्रोध में हो शत्रु से हो या किसी से भी वार्तालाप करते थे हमेशा वाणी में मिठास रखते थे।

कर्तव्य परायणता:- वो कर्तव्य पर वह हमेशा डटे रहते थे।

धैर्य:-जिस भी परिस्थिति में रहते थे सदैव धैर्य से व्यवहार करते थे।

सत्यवादी:- वह हमेशा सत्य की राह पर चलते थे,चाहे परिस्थिति जो भी हो वह कभी झूठ का सहारा नहीं लेते थे।

सेवा भाव:- मातृ,पितृ और गुरुजनों के प्रति सदैव मन में सेवा भाव रखते थे।

 शांत रहने का गुण:- कभी-कभी व्यक्ति क्रोध में न जाने क्या-क्या बोल देता है जिसका उसे बाद में पछतावा रहता श्री राम पुरुषों में उत्तम इसीलिए कहलाते हैं क्योंकि उनमें मौन रहने का सर्वश्रेष्ठ कौन था वह अच्छे वक्ता ही नहीं बल्कि अच्छे श्रोता भी थे।

 स्त्रियों का सम्मान करना:- उनका यह गुण सबसे अधिक विशेष लगा मुझे क्योंकि आज के समाज को बहुत जरूरत है इस गुण को अपनाने की सीखने की उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी स्त्री का अनादर नहीं किया था और ना वो महिलाओं पर अत्याचार करते थे श्रीराम ने बहु विवाह की प्रथा भी तोड़ी क्योंकि वह अपनी पत्नी सीता को सम्मान से रखना चाहते थे इन्हीं सब गुणों के कारण वो “मर्यादा पुरुषोत्तम राम” कहलाते थे। उनका पूरा जीवन ही हमें अच्छी शिक्षा देता है कि हम उनके अच्छे गुणों को अपनाकर अपना जीवन सरल और सफल बना सकते हैं। #Ram_Navmi #positivity #life
यू तो राम जी के जीवन के सभी गुण सीखने लायक हैं पर अगर कुछ गुणों को अपना लिया जाए तो जीवन सकारात्मक और अच्छाई की

AK__Alfaaz..

मन स्वच्छ,शान्त, ​शीतल, निर्मल सा, ​हृदय अद्भुत, अनुपम, ​ममतामयी मीत सा, ​व्यक्तित्व सहज,शालीन, ​सुंदरतम् स्नेह रीत सा, ​रूप अभिनव अनंत, ​उ #yqbaba #yqdidi #testimonial

read more
मन स्वच्छ,शान्त,
​शीतल, निर्मल सा,
​हृदय अद्भुत, अनुपम, 
​ममतामयी मीत सा,
​व्यक्तित्व सहज,शालीन,
​सुंदरतम् स्नेह रीत सा,
​रूप अभिनव अनंत,
​उज्जवल शशि सम,
​चंचल चंद्रिका प्रीत सा,
​छवि माँ पावन सिया-तुलसी जैसी,
​मुस्कान हृदय स्पर्शी,
​मनमोहक मनमोहिनी,
​राधा रानी जैसी,
​अलौकिक सूर्य-चंद्र कांति संग,
​अनंत गुण साजे जिनमें, मन स्वच्छ,शान्त,
​शीतल, निर्मल सा,
​हृदय अद्भुत, अनुपम, 
​ममतामयी मीत सा,
​व्यक्तित्व सहज,शालीन,
​सुंदरतम् स्नेह रीत सा,
​रूप अभिनव अनंत,
​उ

Unconditiona L💓ve😉

F͜͡O͜͡R͜͡ B͜͡E͜͡T͜͡T͜͡E͜͡R͜͡ R͜͡E͜͡A͜͡D͜͡ ::--)* 💟👰💦🌸 ᴅᴇᴀʀ ᴍɪᴛᴀʟɪ!!, ɪ'ᴍ ᴡɪ𝘀ʜɪɴɢ ʏᴏᴜ ᴀ ᴠᴇʀʏ ʜᴀᴘᴘʏ ʙɪʀᴛʜᴅᴀʏ, ᴍᴀɴʏ ᴍᴀɴʏ ᴄᴏɴɢʀᴀᴛᴜʟᴀᴛɪᴏ #radhekrishna #birthdaywishes #shapepoem #gratitude #testimonial #गीता_सार #Gknisha_Shapepoem #पांचाली_से_पांचाली_तक

read more
HAPPY
Birthnight
DEAR
PANCHALI ✨️
🎂👸🎂
💖💖💖 
F͜͡O͜͡R͜͡  B͜͡E͜͡T͜͡T͜͡E͜͡R͜͡   R͜͡E͜͡A͜͡D͜͡ ::--)*

💟👰💦🌸
ᴅᴇᴀʀ ᴍɪᴛᴀʟɪ!!,  
ɪ'ᴍ ᴡɪ𝘀ʜɪɴɢ ʏᴏᴜ ᴀ ᴠᴇʀʏ ʜᴀᴘᴘʏ ʙɪʀᴛʜᴅᴀʏ,
ᴍᴀɴʏ  ᴍᴀɴʏ  ᴄᴏɴɢʀᴀᴛᴜʟᴀᴛɪᴏ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile