Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज्वाला देवी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज्वाला देवी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज्वाला देवी.

    LatestPopularVideo

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 🚩🪔नवरात्री पर्व की आप सबको हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं 🙏🔱 ज #समाज

read more
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

🚩🪔नवरात्री पर्व की आप सबको हार्दिक बधाइयाँ  एवं शुभकामनाएं 🙏🔱

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'नौ रातें'.........,इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान,शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है🙏
दसवाँ दिन दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है,नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है....,

पवित्र रात्रियां : नवरात्र शब्द से 'नव अहोरात्र' अर्थात विशेष रात्रियों का बोध होता है... इन रात्रियों में प्रकृति के बहुत सारे अवरोध खत्म हो जाते हैं..दिन की अपेक्षा यदि रात्रि में आवाज दी जाए तो वह बहुत दूर तक जाती है, इसीलिए इन रात्रियों में सिद्धि और साधना की जाती है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की महिषासुर और देवी दुर्गा का युद्ध शुरू हुआ, जो 9 दिनों तक चला, फिर दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया...मान्यता है कि इन 9 दिनों में देवताओं ने रोज देवी की पूजा-आराधना कर उन्हें बल प्रदान किया,तब से ही नवरात्रि का पर्व मनाने की शुरुआत हुई,नौ दिनों तक चलने वाला यह त्योहार मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा के लिए समर्पित है और विजय दशमी पर देवी की मूर्तियों के विसर्जन के साथ समाप्त होता है...,
               
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की मुख्य 9 शक्तिपीठ  हैं:-
कालीघाट मंदिर कोलकाता- पांव की चार अंगुलियां गिरी
कोलापुर महालक्ष्मी मंदिर- त्रिनेत्र गिरा
अम्बाजी का मंदिर गुजरात- हृदय गिरा
नैना देवी मंदिर- आंखों का गिरना
कामाख्या देवी मंदिर- योनि गिरी 
हरसिद्धि माता मंदिर उज्जैन बायां हाथ और होंठ यहां पर गिरे थे
ज्वाला देवी मंदिर सती की जीभ गिरी...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की मां दुर्गा आवाहन मंत्र है:-
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की शैलपुत्री देवी दुर्गा के नौ रूप में पहले स्वरूप में जानी जाती हैं.. ये ही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं,पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम 'शैलपुत्री' पड़ा..नवरात्र-पूजन में प्रथम दिवस इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है...,

आखिर में एक ही बात समझ आई शैलपुत्री का मंत्र :-
या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:। 
ओम् शं शैलपुत्री देव्यै: नम:।

अपनी दुआओं में हमें याद रखें 

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

🚩🪔नवरात्री पर्व की आप सबको हार्दिक बधाइयाँ  एवं शुभकामनाएं 🙏🔱

ज

Sanjay Tiwari

आज मीनारें ढहा दी बंदिशों की
कुर्बानियां चढ़ा दी ख्वाहिशों की
ये दुनिया है सिर्फ नुमाइशों की
यहां तमाशाई बन के बैठे हैं लोग
आती है बू हर जगह साज़िशों की #ज्वाला

swaroopi kk

#Pehlealfaaz ज्वाला कुछ ऐसी है उठी है मन में
ना जाने बुझेगो कैसे #ज्वाला

Sandeep Bhardwaj

इक ज्वाला #शायरी

read more
खुद में ही आग थी वो,
कब उसने सूरज से तपिश मांगी थी इक ज्वाला

Vishal Saini

अंतस ज्वाला #कविता

read more
संकुचित सोच का वाहक नर
क्या रच सकता रचना अपार?
संकीर्ण सोच में डूबा मन
प्रतिपल करता मिथ्या विचार।।
पर तपोनिष्ठ नर को है सुगम
जो लक्ष्य करे साधन पा लेे
कर दे मंथन सागर तल तक
या सकल व्योम की टोह पा ले।।
विचार करो तुम जांचो परखो
फिर दृष्टि धरो उन्नत पथ पर
तिमिर हटाने जग का जैसे
दिनकर आरूढ़ हुए रथ पर।।
जलता अंतस में सूरज भी
जलता है दीया और तारक भी
पर इसी त्याग से उर्जित नभ
है जीवन ज्योति का कारक भी।।

-vishal अंतस ज्वाला

S ANSHUL'यायावर'

एक रात सोने के लिए,
कितने रातें जागा हूं।
 अपनी ही खोज में,
मैं दर दर भागा हूं।
अनुत्तरित प्रश्नों की श्रृंखला में,
गुत्था हुआ कोई धागा हूं।
संसार से टकराने को,
 तूफ़ान आमादा हूं।
किस ओर जाऊं,
किसका होजाऊं,
मैं तो ठहरा बंजारा हूं।
लिखूं जग के नाम पाती,
मेरी ना कोई धर्म जाति।
पी के नाम की रट लगाए,
मैं प्रेमी अभागा हूं ।
कहीं मिल जाए मुझे शांति,
मैं निरंतर जलती ज्वाला हूं।

©S ANSHUL'यायावर' #ज्वाला

#LostInCrowd

RV Chittrangad Mishra

ज्वाला #Fire #शायरी

read more
जलो मगर दीपक की तरफ नहीं ज्वालामुखी की तरफ
क्योंकि दीपक की तरह जलोगे तो लोग फूंक मार के बुझा देंगे

©R.V. Chittrangad  9839983105 ज्वाला
#Fire

Anand Tripathi 'रवि'



"With conscious effort
I could come out of the dark
Please be my saviour
I don't want to return to it"
She pleaded hysterically.

"Be thy light thyself
Don't expect anything
From me for I can't help
I never saw you through
That eye" he nodded in negative

After an year or so
He felt going in the dark
But now he was unable
To compel himself for same.
 #ज्वाला #whocares #fuckinglife

Subhalakshmi Pattnaik

इश्क़ की तपिश, दिल के बर्फ को पिघलाती है 
इश्क़ की तपिश, एक पत्थर को इंसान बनाती है।

इश्क़ के बिना किसकी ज़िन्दगी मुकम्मल हुई है 
प्रभात के मंद समीर बिना भी कभी कली खिली है।

तपिश को इतना न बढाओ कि, 
एक रिश्ते में वह ज्वाला बनजाए।

किसीके प्यार की इतनी परीक्षा न लो कि, 
वह इंसान फिर पत्थर बन जाए।

©Subhalakshmi Pattnaik #इश्ककीतापिश #इश्क #ज्वाला

Jitendra Kumawat

team jai ज्वाला ... ।।।

read more
  team jai ज्वाला ... ।।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile