Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गजल राहों पर नजर रखना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गजल राहों पर नजर रखना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गजल राहों पर नजर रखना.

    PopularLatestVideo

Sumit Kumar

अपनों पर नजर रखना.. #Life

read more
कौन किस तरह बदल गया

सबकी खबर रखना,

दुश्मनों से ना डरना

बस अपनों पर नजर रखना..

©Sumit Kumar अपनों पर नजर रखना..

Shubham Bhardwaj

mute video

सत्यम Gang's of Hitler

नजर अनजान भी रखना

read more
नजर अनजान भी रखना मगर पहचान भी रखना
करो मासूम शैतानी तो ये ईमान भी रखना
खुले मन से नए रिश्ते का स्वागत भी करो लेकिन
जरूरी है बुजुर्गों का सदा सम्मान भी रखना नजर अनजान भी रखना

santosh

नजर अन्जान भी रखना मगर पहचान भी रखना #Shayari

read more
mute video

Dhruv Bali aka Darvesh Danish

पेशे नजर है एक नयी गजल #Poetry

read more
चमन ने  तुझे याद किया फिज़ाओं से मिलने के बाद 
चेहरा है तेरा गुंचों मे ,बागों के खिलने के बाद 

दूब तक महक उठी है जमीन पर तेरे चलने के बाद
ढूँढने निकले है तुझे पत्ते मौसम के बदलने  के बाद 

मै भी मजबूर हू जब से है तुमसे बात हुई 
दिल  संभलता ही नहीँ  वक़्त  गुज़रने के साथ 

कितना कुछ सोचा था मैने तुमसे आज कह दूँगा 
जबां खुली ही नहीँ  आंख ये मिलने के बाद 

आज आसाइशें  तुमहारी मुझसे जुदा हैं  लेकिन 
याद आयेगी मेरी उम्र  ये ढलने के बाद 

आज तुम एक लहर हो और मै किनारा हूँ 
और क्या चाहिए  तूफान के गुजरने के बाद पेशे नजर है  एक नयी गजल

विशेष

#इन राहों पर

read more
हज़ार  बार गिरा  हूं  हजार बार  संभला हूं  मै
इन राहों पे मंज़िल की तलाश में निकला हूं मै
अभी भी चल रहा हूं गिर रहा हूं सम्भल रहा हूं
हर पल कुछ नया सीखते आगे निकल रहा हूं
एक नया उमंग उत्साह एक नयी उम्मीद लिए
कुछ नया कर दिखाने की दिल में ज़िद लिए
मेरे पांव में आज कहीं कांटे तो कहीं छाले हैं
फिर भी मेरी चाल पहले से कहीं मतवाले हैं
हर रोज सूरज की तरह जल रहा हूं मैं
हां इन राहों पे अकेले ही चल रहा हूं मै #इन राहों पर

ऋतु गुलाटी ऋतंभरा

एक गजल...आपकी नजर पेशेखिदमत है🙏🏼 #शायरी

read more
mute video

S@quotes

जिंदगी दो राहों पर

read more
एक त्रासदी को ही 
खुद सा पाया है,
बाकी सब मोह माया है.... जिंदगी दो राहों पर

sunita parjapat

#इन सूनी राहों पर #शायरी

read more
इन सूनी राहों पर, न जाने क्यूं भटकता हूं,
हर पल हर क्षण मैं बेचैन रहता हूं।
किसी के आने का मैं यहां इंतजार करता हूं
न जाने कब मिलेगा वह मुझे,
बुलाया बार-बार करता हूं।


कवयित्री सुनीता प्रजापत #इन सूनी राहों पर

Zazbaat - e - dosheza💕💕 .....

इंतज़ार की राहों पर..........

read more
ख्वाबों में तो रोज़ मिलने आते हो........
कभी असल में भी अपना दीदार करवाया करो....... इंतज़ार की राहों पर..........
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile