Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लेफ्टिनेंट कमांडर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लेफ्टिनेंट कमांडर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लेफ्टिनेंट कमांडर.

Stories related to लेफ्टिनेंट कमांडर

    LatestPopularVideo

sonachaurasia

लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह #Diwali #ज़िन्दगी

read more
हर घर में दिए जलेंगे 
हर किसी के हिस्से में खुशी आएगी 
बस एक वही अकेला रह जायेगा 
और वो भारत मां की रक्षा में बॉर्डर पर नजर आएगा 
दिए जलेंगे पटाखे भी छूटेंगे हर तरफ हर्षोल्लास होगा 
उनकी दिवाली सबसे स्पेशल होगी जिनके हिस्से में भारत माता  का प्यार 
और खून में देशभक्ति का जुनून होगा 
इन बम पटाखों से डरते नहीं
और वादों से मुकरे नही
ये फौजी है मेरे देश के 
ये मां को छोड़ के
किसी से डरते नही
दोस्तो यारो की जान होते है 
कभी आने  का वादा नही करते 
देश के लिए मरते है और देश के लिए जीते है 
कभी लौट आते है ma papa our apne yaar के लिए
बहन की सादी तो कभी दोस्त की पार्टी 
सब भूल जाते है 
कभी तिरंगा लहराते है दुश्मन के घर में 
कभी तिरंगे में लिपट के आते है 
सबको यू ही रोता हुआ छोड़ जाते है 
मेरे देश के फौजी कुछ ऐसे अपना फर्ज  निभाते है 

    dedicated by 
🙏लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह🙏
chandani chaurasia sona (mlc)

©sonachaurasia लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह

#Diwali

Pankaj Sammal

विंग कमांडर अभिनंदन Video #nojotovideo

read more

कुलदीप सभ्रवाल

#Silence लश्कर का कमांडर...3337💐 #शायरी

read more
क्या शिकायत करें उसकि किसी से,
जो दिल तोड़ कर गया है,
बडी बेहरमी से,
शायद वो लश्कर का कमांडर रहा होगा,
जो इक पल मे दिल कि हवेली को विरान कर गया,
💐(दीप...3337)💐 #Silence लश्कर का कमांडर...3337💐

Usha Dravid Bhatt

#Roads चला चल कमांडर पथरीली राहों पर.. #कविता

read more
पथरीले रास्ते पर पथरीले रास्तों पर बढ़ती जा रही हूँ 
मैं उबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने की 
आदी जो हो गई हूं, 
यही मेरी नियति है यही मेरी मंज़िल है
मैं देश की रक्षक पर्वत मालाओं में 
कहीं खो रही हूँ 
सर्पीली पगडन्डियों पर हिचकोले
खाती ज़िन्दगी, 
रुकने नहीं देती जीवन की गति को. 
मैं पन्थी अवरोधों में राह बनाती हूँ, 
मरुस्थल हों या नदियाँ -पर्वत 
विखरें हों शूल फिजाओं में, 
गति बढ़ती जाती पग में छाले पड़ने से 
दर्द बढ़ने की राह दिखाता है. 
गतिरोध बिना प्रगति नहीं संभव 
दर्द बिना सुख का आभास नहीं 
श्रृंगार वीर का  शस्त्रों से होता 
फूलों से सजती मांग नहीं. 
जीवन की गाड़ी निर्भीक बढ़ रही 
पथरीली विशाल निर्जन राहों पर 
जीवन का लक्ष्य स्वर्ग सा अनुभव 
सब कुछ मिल जाता यहीं चलते हुए पथरीले राहों पर.. #Roads चला चल कमांडर पथरीली राहों पर..

Akash comedy king

SDM साहिबा गिर गई कमांडर के प्यार में 😂 #Comedy

read more

Meenakshi M

मुझे बहुत फक्र है कि मेरी बहन के हब्बी एक वायु सेना- Air Force के कमांडर है ... #yqbaba #realimage

read more
मुझे बहुत फक्र है कि मेरी बहन के हब्बी एक वायु सेना के कमांडर है  मुझे बहुत फक्र है कि मेरी बहन के हब्बी एक वायु सेना- Air Force के कमांडर है ...
#yqbaba 
#realimage

Writer Bikash Singh

देश के वीर विंग कमांडर अभिनन्दन। ✍️:बिकाश सिंह। 📊: गुंजन सिंह। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

read more
मेरे देश के वीर अभिनन्दन, आपका है आज अभिनन्दन।
इसलिये नहीं की सिर्फ जिवीत लौट रहे दुश्मन के खेमो मर्दन से,
बल्की रनभुमी में काँप गये सारे दुश्मन तेरे गर्जन से।
दुश्मन के घरों में तुमने शेर सा दहार लगाया,
काँप गये सारे दुश्मन उनके माथे जमकर पसीना आया।
मेरे देश के वीर अभिनन्दन, आपका है आज अभिनन्दन।
जख्म सहे डिगे नहीं तुम दुश्मन के मर्दन से,
काँप गये सारे दुश्मन तेरे सिंह-गर्जन से।
इसलिये पुरा भारत करता है आज तेरा अभिनन्दन,
पर कटे तुम्हारे फिर भी रावन को रोका 
सुनो जटायु वीर अभिनन्दन।
अब दुश्मन कर नहीं सकता देश की सीमा का उलंघन,
मेरे देश के वीर अभिनन्दन, बिकाश करता है आज आपका अभिनन्दन।

                        //✍️:बिकाश सिंह//

 #NojotoQuote देश के वीर विंग कमांडर अभिनन्दन।
✍️:बिकाश सिंह।
📊: गुंजन सिंह।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

महेन्द्र सिंह (माही)

कौन कहता है की भगत सिंह पैदा नहीं होते है" पैदा तो होते है साहब बस नाम बदल दिये जाते हैं" 🙏अभिनंदन सिंह" 🙏 विंग कमांडर

read more
कौन कहता है की भगत सिंह पैदा नहीं होते है"
पैदा तो होते है साहब बस नाम बदल दिये जाते हैं"
🙏अभिनंदन सिंह" 🙏
 विंग कमांडर #NojotoQuote कौन कहता है की भगत सिंह पैदा नहीं होते है"
पैदा तो होते है साहब बस नाम बदल दिये जाते हैं"
🙏अभिनंदन सिंह" 🙏
 विंग कमांडर

Sujata Darekar

सारा देश आज विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का इंतज़ार कर रहा है। समस्त योरकोट परिवार आपको सलाम करता है। गर्व है हमें आपके पराक्रम पर, देश क #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #घरलौटके

read more
घर लौट के ऐसा लगता है
मानो स्वर्ग के द्वार खड़ा हूँ सारा देश आज विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का इंतज़ार कर रहा है। समस्त योरकोट परिवार आपको सलाम करता है। गर्व है हमें आपके पराक्रम पर, देश क

Ekta Gour

सारा देश आज विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का इंतज़ार कर रहा है। समस्त योरकोट परिवार आपको सलाम करता है। गर्व है हमें आपके पराक्रम पर, देश क #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #घरलौटके

read more
मेरे अपनो का ही प्यार मुझे सच्चा लगता है
माँ की वो एक पुकार सुनते ही अच्छा लगता है
 सारा देश आज विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का इंतज़ार कर रहा है। समस्त योरकोट परिवार आपको सलाम करता है। गर्व है हमें आपके पराक्रम पर, देश क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile