Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लंच बॉक्स Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लंच बॉक्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लंच बॉक्स.

    LatestPopularVideo

Vaishali Kahale

ब्रेकफास्ट और लंच बॉक्स के लिए बनाइए एक हेल्दी और स्वादिष्ट गुजराती हांडवो रेसिपी | Gujarati Handvo https://youtu.be/CoCKHZtgwxI #Food

read more
ब्रेकफास्ट और लंच बॉक्स के लिए बनाइए एक हेल्दी और स्वादिष्ट गुजराती हांडवो रेसिपी | Gujarati Handvo https://youtu.be/CoCKHZtgwxI

lalitha sai

हमारी सुबह के नाश्ते में... उनको तरह तरह के पकवान पसंद.. मुझे उनको बनाके खिलाना पसंद.. आज सुबह कॉफी नहीं दी थी उनको क्योँकि कॉफी लेने के बाद

read more
सुबह का नास्ता.... हमारी सुबह के नाश्ते में...
उनको तरह तरह के पकवान पसंद..
मुझे उनको बनाके खिलाना पसंद..
आज सुबह कॉफी नहीं दी थी उनको
क्योँकि कॉफी लेने के बाद

#Mr.India

मां तेरे लिए कुछ खयाल लिखने थे, जो लम्हे याद आए उनके एहसास लिखने थे, बातों ही बातों में तेरा जिक्र आया, आज कल जब मैं घर से ऑफिस निकलता हूं न #Life #MothersDay #maa

read more
मां तेरे लिए कुछ खयाल लिखने थे,
जो लम्हे याद आए उनके एहसास लिखने थे,
बातों ही बातों में तेरा जिक्र आया,
आज कल जब मैं घर से ऑफिस निकलता हूं ना,
तो मां वो तेरा स्कूल वाला लंच बॉक्स याद आया,
ऑफिस से आने के बाद थकान जाती नहीं हैं,
बस थक कर सो जाता हूं,
बचपन की तरह सर रख सकूं तेरी गोद में,
वो अंचल नज़र ना आया,
जब भी तू दूध से छाछ बनाती थी,
उसका जो मक्खन तूने मुझे खिलाया
आज वो याद आया,
ताजा हैं मेरे जहन में वो दूरियों से भरी यादें,
तुझसे बात करके वो सिसक सिसक कर रोना आज याद आया,
अक्सर जब उस स्टेशन तक छोड़ने आती थी तू मुझे,
तुझे देख कर मुझे और मुझे देखकर तुझे,
मां तेरा वो आसुओं से नम चेहरा याद आया,
एक बात कहूं मां तुझसे,
तुझसे दूर जाने पर दर्द मिला
और तुझे पास पाकर सकूं आया...!!

©#Mr.India मां तेरे लिए कुछ खयाल लिखने थे, जो लम्हे याद आए उनके एहसास लिखने थे,
बातों ही बातों में तेरा जिक्र आया,
आज कल जब मैं घर से ऑफिस निकलता हूं न

#Mr.India

मां तेरे लिए कुछ खयाल लिखने थे, जो लम्हे याद आए उनके एहसास लिखने थे, बातों ही बातों में तेरा जिक्र आया, आज कल जब मैं घर से ऑफिस निकलता हूं न #Life #MR #maa #Maa❤ #maa❤️ #maa_ka_pyar #raatkibaat

read more

Yaminee Suryaja

फेसबुक दोस्त भाग 1 क्या? ... मेरे नोट्स तुमने चुराए थे। जैसे तुम मांगती तो मैं तुम्हें देती ही नहीं। दुःख और गुस्से के मिश्रित भाव से मै #Life

read more

Abhi Panwar

वो है तो मैं हूँ उसमें शायद मैं कभी नज़र न आऊँ लेकिन वो हमेशा ही झलकेगी मुझमें मेरे कंघी किए बालो से लेकर, मेरे माथे में प्यार से हाथ फेरत #Woman #Women #womenempowerment #कविता #happywomensDay #Happy_Womens_Day #Yaaraeabhi

read more
मेरी छोटी छोटी चोटों पर 
मोटे-मोटे मोती लुटाती वो,
मैं उसके चोटी के पीछे हूँ 
मैं उसके आंचल में छिपा हूँ 
और 
मैं ही हूँ वो जो हर दफा उलझ 
जाता उसकी लटों में,
मैं मिलता हूँ उसके हर रूप से,
मैं उसके हर रूप का कायल हूँ,
होता उसी से मैं कामिल हूँ।
उसमें शायद मैं कभी नज़र न आऊँ 
लेकिन वो हमेशा ही झलकेगी मुझमें,
मेरी आँखो की चमक बनकर, 
मेरी हँसी की रौनक बनकर,
मेरी बातों का जिक्र बनकर,
वो कहीं न कहीं 
दिख ही जायेगी तुमको।
क्योंकि वो है तो मैं हूँ।
---अनुशीर्षक में पढ़े---

©Abhi Panwar वो है तो मैं हूँ 
उसमें शायद मैं कभी नज़र न आऊँ 
लेकिन वो हमेशा ही झलकेगी मुझमें
मेरे कंघी किए बालो से लेकर, मेरे माथे में
प्यार से हाथ फेरत

Unconditiona L💓ve😉

.. आठ साल का वो मासूम बच्चा स्कूल से आया , खींचके अपनी टाई ढीली की बस्ता पटका और चिल्लाकर कहा.. "चल उठ माँ, चल मेरे साथ, मेरे स्कूल और जवा #feelings #yqhindi #माँकहतीहै #rzhindi #नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति❤ #ममता_चित्र🥺

read more
"ममता चित्र"



{ भाव "अनुशीर्षक" में महसूस कीजिये } ..
आठ साल का वो मासूम बच्चा
स्कूल से आया , खींचके अपनी टाई ढीली की 
बस्ता पटका और चिल्लाकर कहा..

"चल उठ माँ, चल मेरे साथ, मेरे स्कूल
और जवा

अशेष_शून्य

सुबह से सांझ तक सिर्फ सूरज माथे पर नहीं चलता एक गृहणी भी उसके साथ दौड़ लगाती है पौं फटने से पहले उठकर पूरा घर आंगन हथेलियों पर रख लेती #yqlovequotes #अशेष_शून्य

read more
ये गले लगना भी कितना 
जरूरी है न ?!
~©Anjali Rai
— % & सुबह से सांझ तक
सिर्फ सूरज माथे पर नहीं
चलता एक गृहणी भी उसके
साथ दौड़ लगाती है

पौं फटने से पहले उठकर 
पूरा घर आंगन हथेलियों पर
रख लेती

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

#मेरा#जादुई#घर एक दिन एक लेखक की पत्नी ने उससे कहा कि तुम बहुत किताबें लिखते हो😀आज मेरे लिए कुछ लिखो तो फिर मुझे विश्वास होगा कि तुम सच में #Poetry #mastmagan

read more
***. मेरा जादुई घर***

 मैं,मेरी पत्नी और हमारे बच्चे,एक जादुई घर में रहते हैं....😀
हम अपने गंदे कपड़े उतार देते हैं,जिन्हें अगले दिन साफ ​​कर दिया जाता है😀

हम स्कूल और ऑफिस से आते ही अपने जूते उतार देते हैं, फिर अगली सुबह हम साफ सुथरे पॉलिश वाले जूते पहनते हैं...😀
हर रात कूड़े की टोकरी कचरे से भरी होती है और अगली सुबह खाली हो जाती है.... 😀
मेरे जादुई घर में खेलते समय बच्चों के कपड़ों से बदबू आती है,लेकिन अगले ही पल वे साफ हो जाते हैं और उनके खेल उपकरण जल्दी से अपने बक्से में फिर से व्यवस्थित हो जाते हैं..... 😀
मेरे जादुई घर में हर दिन मेरे और मेरे बच्चों के लिए पसंदीदा खाना बनता है...🙏

 मेरे जादुई घर में,आप सुन सकते हैं "माँ, मम्मी मम्मा" हर दिन लगभग सौ बार पुकारा जाता है ...😀
 मम्मा नेल क्लिपर कहाँ है...❓ माँ, मेरा गृहकार्य पूरा करो...मम्मा, भाई मुझे पीट रहा है...😀
 
मम्मा,आज मेरा स्कूल लंच बॉक्स बनाना मत भूलना,माँ आज ही हलवा पूङी बनाओ.... 😀
 माँ,मुझे आज चींटी नहीं मिल रही है,वह यहां रोज एक लाइन में चलती है
 माँ मेरे लिए एक सैंडविच बनाओ...मुझे भूख लगी है
 माँ मुझे वॉशरूम जाना है...😀
 मम्मा,मुझे पहले भूख लगी थी... 😀
अभी नहीं रात को सोने से पहले जो आखिरी शब्द सुना वो है "माँ" और सबसे पहला शब्द सुना है "माँ" जब मैं सुबह अपने जादुई घर में उठता हूँ ...🙏

 बेशक, इस जादुई घर की ओर अब तक कोई भी आकर्षित नहीं हुआ है,हालांकि सभी के पास यह जादुई घर है ...
और शायद ही कभी किसी ने इस घर के "जादूगर" का धन्यवाद किया होगा... 😎

इन जादुई घरों का जादूगर कोई और नहीं बल्कि हर "पत्नी और मां" है।  जो अपने ही घरों में करते हैं ऐसा जादू...👍

भगवान हर उस "पत्नी और मां" को आशीर्वाद दें,जिनके "धैर्य और अनंत कर्म" हर घर में समृद्धि लाते हैं... 

 सभी माताओं, पत्नियों, बेटियों और बहनों को समर्पित🙏

©Ankur Mishra #मेरा#जादुई#घर

एक दिन एक लेखक की पत्नी ने उससे कहा कि तुम बहुत किताबें लिखते हो😀आज मेरे लिए कुछ लिखो तो फिर मुझे विश्वास होगा कि तुम सच में

Sachin Ken

बस नम्बर 708 आज भी रोज की तरह वैसे ही आयी थी,भीड़ से पूरी तरह भरी हुई वैसे अब तो आदत भी हो चली थी भीड़ से भरी बस में सफर करने की हालाकिं सफर त #story #nojotostory #hindistory

read more
  बस नम्बर 708 आज भी रोज की तरह वैसे ही आयी थी,भीड़ से पूरी तरह भरी हुई
वैसे अब तो आदत भी हो चली थी भीड़ से भरी बस में सफर करने की हालाकिं सफर त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile