Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कचे कटा दूंगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कचे कटा दूंगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कचे कटा दूंगा.

Indian funny show

मैं 2 साल से बिजनेस करता हूं मुझे इस प्लेटफार्मके बारे में तो बहुत अच्छा लगा कि मैं लोगों को मैंने जो लाइफ में सीखा है वह बतापाऊं आपको भी सी

read more
अगर बिजनेसमैन बनना है तो बिजनेसमैन की माईट sanitizer अक्सर अप का 16 साल का लड़का ताजमहल जैसी होटल में चाय पीने जाता 500  वाली चाय पीने इसलिए जाता है  lifestyle dalne ke liye businessman okay

©Dhiraj मैं 2 साल से बिजनेस करता हूं मुझे इस प्लेटफार्मके बारे में तो बहुत अच्छा लगा कि मैं लोगों को मैंने जो लाइफ में सीखा है वह बतापाऊं आपको भी सी

BANDHETIYA OFFICIAL

#Thinking #कटा रहे हैं सब दिन! नये अच्छे विचार अच्छे विचारों आज शुभ विचार अब्दुल कलाम के विचार स्वामी विवेकानंद के विचार Writer Aayna Offici

read more
White सब दिन कटा रहे हैं,
दिन ही कटा रहे हैं,
कुछ यहां कटा रहे हैं,
कुछ वहां कटा रहे हैं,
कुछ इस तरह कटा रहे हैं,
कुछ उस तरह कटा रहे हैं,
कन्नी कटा रहे हैं कुछ, दिन के बहाने,
फिर दिन -रात कटा रहे हैं जिंदगी के बहाने।

©BANDHETIYA OFFICIAL #Thinking #कटा रहे हैं सब दिन! नये अच्छे विचार अच्छे विचारों आज शुभ विचार अब्दुल कलाम के विचार स्वामी विवेकानंद के विचार Writer Aayna Offici

azad satyam

#love_shayari Dear Pagaal Dost तेरे लिए दिल से एक बात कहूं तेरी जीत में भी साथ हूं और तेरी हार में भी तेरी मेहनत को सराहूंगा तू मेरा वो द

read more
White Dear Pagaal Dost

तेरे लिए दिल से एक बात कहूं 
तेरी जीत में भी साथ हूं
और
तेरी हार में भी तेरी मेहनत को सराहूंगा
तू मेरा वो दोस्त है
जिसे हर कदम खुद से आगे देखना चाहूंगा
जब जब तू थका महसूस करे
मुझे याद कर, बात कर
सब बता, मन का बोझ हल्का कर
तेरे लिए मान तो क्या जान भी कुरबान कर दूंगा
बस तू खुश रह, आगे बढ़
तेरी सफलता पर पहली ताली मैं बजाऊंगा
और तुझ जैसा दोस्त हर जन्म में चाहूंगा

©azad satyam #love_shayari 
Dear Pagaal Dost

तेरे लिए दिल से एक बात कहूं 
तेरी जीत में भी साथ हूं
और
तेरी हार में भी तेरी मेहनत को सराहूंगा
तू मेरा वो द

shayariwaladoctor

#love_shayari life quotes in life quotes life quotes sad shayari on lifeमेरी आये दिन होती उपर वाले से लडाई मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी

read more
White मेरी आये दिन होती  उपर वाले से लडाई 
मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी क्यों बनाई
क्यों नी चलता मेरे साथ कोई 
ना ही तू ही हाथ थामता
कुछ रहम तो कर मै हूँ अपने घर का बड़ा भाई 
बोला बेटा ना हो तू निराश मुझपे रख ले तू बिश्वास 
अपने चहितो को देता हूँ मौका कि जाये वो मुकाम पे
फल की चिंता छोड़ बस कर्म पर ध्यान दे 
 एक दिन दूंगा इतना कि होगा तेरी सोच से भी ज्यादा तेरे पास
वो लिखता संघर्ष मै लिखता कामयाबी
मेरे सारे सपने कैद है जिस बक्से में
 ताले तोड़ के निकालू जे ना मिली चाबी
ठोकरों से भागू और पीछे हट जाऊ  
न इतना कमजोर मै तो सुख में नाचू और दुख में मुस्कुराऊ 
मुकाम जो भी है आज पाया ,अपने दम पर में आया
 करू राज दिलो पर बस नाम है कमाया
बंदा नी आम मै मेरी माँ का आशीर्वाद 
रखे याद जमाना कुछ करना ऐसा खास  
कदे न कदे वो भी दौर आयेगा
 जब मेरी मेहनत भी लायेगी रास 
मै लाऊँ अपना time और जमाने को जुकाऊ 
  सारी भीड़ खड़ी देखेगी रे रुतवा ये मेरा
मै जीत के जाऊँगा बचपन का हूँ जिद्दी  
मेरी घर की मुंडेर पर करे दो उम्र ढल री है
जो जीतने का कर रही है कब से wait मेरा
मेरी आजकल चलते है hastule के किस्से
मै यार और प्यार का ना करता व्यापर 
तो बैठा हूँ अकेला खाली हाथ मेरे हिस्से 
मेरे घर मे सिखाया वो ही राह चल रहे है 
बापू आली पगड़ी का भी राखु सू मान 
बहन मेरी हो या कोई होवे वा पराई
इज्जत हम सदा  पुरे दिल से करे 
बेरा से मन्ने होवे किसी घर का वा शान

©shayariwaladoctor #love_shayari  life quotes in life quotes life quotes sad  shayari on lifeमेरी आये दिन होती  उपर वाले से लडाई 
मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी

निर्भय चौहान

कॉफी नहीं दूंगा #leafbook Kumar Shaurya वरुण तिवारी Vishalkumar "Vishal" Rakhee ki kalam se katha(कथा) शायरी दर्द लव शायरी हिंदी में श

read more
Unsplash सबने अपने ही लकीरों का वास्ता देकर।
मेरा रास्ता है रोका गैर को रास्ता दे कर।
मैं जो कि देख सकता था उसे दूर तक जाते हुए,
लौट आया तो बड़ी घुटन सी क्यों होती है।
ये कौन सा इंतजाम है इश्क का,
अपने गुनाह मेरे नाम कर के रोती है।
ये जो झगड़ा है वो उम्मीद है सहारे की,
मोहब्बत में इतना तौल मोल कौन करता है।
हमारे वास्ते हमसे ही लड़ना झूठ है निर्भय,
धोखा खाने पे अजनबी से झगड़ा कौन करता है।
तुम्हारे साथ थे तो दुनिया सारी चाहिए थी तो,
हमारे बाद दुनिया छोड़ने की बात क्यों की है।
मेरा दिल उजालों का एक मुकम्मल शहर था और,
अंधेरे कमरे में अंधे लोगों के संग रात क्यों की।
कोई मुझसे भी अच्छी ग़ज़लें लिखता है पढ़ता है?
मुझे बताओ तुमने उससे बात क्यों की है।
तलब थी या जरूरत जो भी हो लेकिन,
मोहब्बत के लिए मैं खुद माफी नहीं दूंगा।
ठिठुर के मर जा सर्दी में या कविताएं लिख तू भी,
तुझे मैं अपने हिस्से की अब कॉफी नहीं दूंगा।

©निर्भय चौहान कॉफी नहीं दूंगा
#leafbook  Kumar Shaurya  वरुण तिवारी  Vishalkumar "Vishal"  Rakhee ki kalam se  katha(कथा)  शायरी दर्द लव शायरी हिंदी में श

theABHAYSINGH_BIPIN

#boat तुमने मुझे छू क्या लिया नजरों से, मेरे सपनों को एक पैगाम दी है। सोचता हूं मैं फुरसत में काम टालकर, वर्षों से दबी जज़्बात को हवा दी ह

read more
तुमने मुझे छू क्या लिया नजरों से,
मेरे सपनों को एक पैगाम दी है।
सोचता हूं मैं फुरसत में काम टालकर,
वर्षों से दबी जज़्बात को हवा दी है।

अब तो करवटों में कटती हैं रातें मेरी,
तुमने सपनों में आकर रातें आधी की हैं।
बेसब्र भटक रहा था मैं दर-ब-दर,
मेरी टूटती उम्मीदों को राहत दी है।

उदासियों में बीत रहा था दिन मेरा,
मेरे सूखे होठों को हंसी दी है।
पूरा बचपन जो अंधेरों में कटा मेरा,
तूने आकर मेरे जीवन को रोशनी दी है।

©theABHAYSINGH_BIPIN #boat 

तुमने मुझे छू क्या लिया नजरों से,
मेरे सपनों को एक पैगाम दी है।
सोचता हूं मैं फुरसत में काम टालकर,
वर्षों से दबी जज़्बात को हवा दी ह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile