Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गला घोंटकर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गला घोंटकर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गला घोंटकर.

    PopularLatestVideo

sanju

गला घोंटकर #HeartfeltMessage

read more
mute video

Gumnam Shayar Mahboob

पता नही बख्शीश मेरी होगी की नहीं
मैंने अपने ख्वाहिशों का गला घोंटकर मारा है #पता #बख्शीश #ख्वाहिशों #गला 
#घोंटकर #मारा 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

SK Singhania

कृप्या ध्यान दे 👇 "राष्ट्रहित"का गला घोंटकर, छेद ना करना "थाली" में ! "मिट्टी" वाले "दिये" जलाना,अबकी बार दीवाली में !! #SKG #Diwali #विचार

read more
कृप्या ध्यान दे 👇
"राष्ट्रहित"का गला घोंटकर, 
छेद ना करना "थाली" में ! 
"मिट्टी" वाले "दिये" जलाना,
अबकी बार दीवाली में !!
#Skg

©SK  Singhania कृप्या ध्यान दे 👇
"राष्ट्रहित"का गला घोंटकर, छेद ना करना "थाली" में ! 
"मिट्टी" वाले "दिये" जलाना,अबकी बार दीवाली में !!
#SKG 

#Diwali

Shivangi

मायके और ससुराल के बीच की है कड़ी रिश्तों के मझधार में रहती डटकर खड़ी वो होती है "बहू" जो अपने आत्मसम्मान का गला घोंटकर अपना जीवन सबके लिए #yqbaba #yqdidi #yqquotes #bahu #shivangiverma #shivishivi

read more
परिस्थिति के अनुसार मैंने खुद को ढाल लिया..
अच्छे नहीं थे हालात फिर भी खुद को संभाल लिया..
डरती थी सांपों से, अब कुछ को आस्तीन में पाल लिया।।

बात ना बढ़ जाए कहीं सोचकर झगड़े को टाल दिया..
खंजर चले जब भी दिल पर सुई समझ निकाल दिया..
दिल को खिलौना बना सबके मुताबिक हवा में उछाल दिया।। मायके और ससुराल के बीच की है कड़ी
रिश्तों के मझधार में रहती डटकर खड़ी
वो होती है "बहू" 
जो अपने आत्मसम्मान का गला घोंटकर अपना जीवन सबके लिए

gaTTubaba

कैसे जीते होंगे वो लोग? जिन्हें फर्ज और इश्क में से किसी एक को चुनना हैं! किसी एक का गला घोंटकर जिंदगीभर उसका मुजरिम बनकर रहना हैं!! #शायरी

read more
mute video

करिश्मा ताब

#औरत से पहले वो एक इंसान भी है ,उसको भी अपनी बात स्वतंत्रता से अपना तर्क रखने का अधिकार है जरा से तर्क वितर्क से तुम्हारा अहं क्यों आडे़ आ ज

read more
वो तर्क करती है तो 
बर्दाश्त नहीं होता तुमसे

  वो जबाब मांगे 
तो हाथ उठ जाता है तुम्हारा

वो चुपचाप सहन करले
तो गुरूर बड़ता है तुम्हारा

सब कहने की बातें हैं 
नारी सशक्त है

ज्यादातर घरों में आज भी 
उसकी बात को तवज़्जो नहीं मिलती

ज्यादा कमाती है तो पैसे की गर्मी
घरेलू रहे तो कम अक़्ल और गवार

अपनी बात मजबूती से रखने के लिये
हर रोज जूझना पड़ता है

कभी कभी तो अपमानित तक होती है
मार खाती है जलील़ होती 

ताने मिलते हैं तू होती कौन है
सपने और सिसकियाँ  सब सहते मौन हैं

©®करिश्मा राठौर #औरत से पहले वो एक इंसान भी है ,उसको भी अपनी बात स्वतंत्रता से अपना तर्क रखने का अधिकार है जरा से तर्क वितर्क से तुम्हारा अहं क्यों आडे़ आ ज

Kaushambhi Dixit

माँ, बहन, बेटी, सखी, प्रेयसी, पत्नी और न जाने कितने रूप हैं स्त्री के । प्रत्येक रूप में वह सृष्टि की और समाज की पूरक है ,कहने भर मात्र ही स #yqdidi #वैश्या #prostitute🖤

read more
"वो लाज़ ओढ़े बैठी रही अपने 
'घराने' ,
मुरेड़ पर
कि ज़मीर बिक गया 
उन इज़्ज़तदारों का ,
उसके 'कोठे' की चौखट पर"

•(caption)• माँ, बहन, बेटी, सखी, प्रेयसी, पत्नी और न जाने कितने रूप हैं स्त्री के । प्रत्येक रूप में वह सृष्टि की और समाज की पूरक है ,कहने भर मात्र ही स

Bharti kashyap

#रुंधा गला

read more
रुंधा गला बहते आँसूओं से 
होठों पे तू चुप्पी साध
चल री ऐ जिन्दगी तू गमों की
पोटली बाँध
गमों के हज़ार टुकड़ों की तू करले
एक बोरी फिर तैयार 
तोलें आ बाट तराज़ू ला
खुद में सहना खुद में जूझना 
साबित करना है खुद को
सहते जा जब तलक तेरे दर्द के सागर में 
कोई सुनामी ना आ जाये 
मुसकुराते रहना"क्यूँकी "
गमों को छुपाने ये बेहतरीन ठिकाना है
                         -Bharti kashyap


                        -Bharti kashyap #रुंधा गला

Panki Rajput

Dil di गला

read more
mute video

Er. Nishant Saxena "Aahaan"

Gala l गला #Comedy

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile