Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रैना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रैना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रैना.

    PopularLatestVideo

भगसिंह मरूधरियाई

रैना_मैं_और_तू

read more
रैना काश मेरा महबूब भी रैना के आफताब सा होता 
रात भर मैं उसके इंतजार में,सुबह वो मेरे पास होता।
end


सितारों की कमी नहीं है इस रैना के फलक में
पर दिल इसका इक आफताब से रोशन होगा
अभी तो रैना सी चुप्पी है मेरे अंदर भी
तू आयेगा तो सेहर सा कोलाहाल होगा।
end रैना_मैं_और_तू

Haryanvi

के.. रैना बीत गयी और उसका खयाल मुझे अभी भी  झकझोर रहा था, न जाने कौनसा वो राज़ था ? 
जो मुझे अन्दर ही अन्दर तोड़ रहा था !! #रैना_बीत_गयी

J P Lodhi.

*रैना*

read more
रैना     मधुर सुहाने सपनों की लेकर सौगात,
दिनभर की जद्दोजहद से देती मुक्ति।
काम को विराम देती,शरीर को विश्राम,
शान्ति के पल देती,चैन की नींद देती।
चांद तारों को लेकर आती,चांदनी रात,
जीवन के अंधेरों से कराती है आभास।
आने वाले कल की भी बनाती तस्वीर,
रिश्तों को समय देकर बनाती मधुर।
सपनो की नींद में देती खुशियों के पल,
जीवन के कठिन सवालों का देती हल।
राहों को ,मैदान को करती है, निर्जन,
मुसाफिरों को थामकर,भेजती सराय। *रैना*

भगसिंह मरूधरियाई

#रैना

read more
रैना इस रैना से सीखा है मैंने इंतजार
कुछ पलों का अंधेरा फिर तेरा दीदार।
end




सहम गई है ये रैना भी
किसी आफताब ने इसका भी दिल तोड़ा है।
end #रैना

Nilam Agarwalla

रैना चंद्र किरन से सुशोभित रैना
पल भर को न आए चैना।
याद आए पीया की बतिया
काटे से न कट रही रतिया।

फिरुं मैं इत-उत बनके बाबरी
सो रही चैन से सब सखियां।
नींद से हुई जाने क्यूं अनबन
बरस रही रिमझिम अंखियां। #रैना

Kamlesh Kandpal

#रैना

read more
रैना गम हो तो, लम्बी लगे रैना 
छोटी लगे, जब दिल में हो चैना 

चंदा की चांदनी निखर जाये 
जब हो सुहानी रैना 
सितारों की चमक लगे न्यारी 
जब हो सुहानी रैना #रैना

Devkaran Gandas

रैना जब कभी होता हूं तन्हा
दिन ढले आकर मिलती है रैना ,
पूछा करती वो हाल ए मेरा दिल
नयनों से नयन मिलाती है रैना ,
फिर ज़िक्र यादों का चल पड़ता है
किस्से , कहानी सुनाती है रैना ,
जब थक जाती मेरी आंखें 
गोद में अपनी सुलाती है रैना ।
............✍️देवकरण #रैना

usha

# रैना

read more
रैना रैना देखे या देखूँ मै उसे सौ बार 
मै सदके जावा तारे देखो कितने 
हजार,आधे गिनु तो लगते 
कम है  ,पूरे गिनु तो थकते 
मेरे हाथ,कोई तो मेरे पास 
इस नज़ारे को देखो तो 
लगती आखें चार,फिर भी समझ नहीं आता कि, रैना देखें या देखूँ मैं उसे सौ बार...... ।

usha...✍ # रैना

J P Lodhi.

***रैना***

read more
रैना रैना आई चांद संग,लेकर तारों की बारात।
निखर रहा है आसमान,चांद तारों के साथ।
जगमगा रही रात,टिमटिमाते तारों के साथ।
महक रही  रैना सुहानी,फूलों की खुशबू से।
चांद खेलता अटखेलियां,चमकते तारों संग।
महक रहा ये समां, ठंडे पवन के झोको संग।
सो गया शोर रात में, तारों की खामोशी संग।
बुन रहे है सब मधुर सपने निंदिया रानी संग।
जाग रही है बस खामोशी,रैना के सन्नाटे में।
सो चुकी है सूनी राहें,रातों के इस सन्नाटे संग।
पैर फैलाए पसर रहा है,धरती पर ये सन्नाटा। ***रैना***

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

#रैना

read more
रैना  
जाने क्यों कहती है ये दूनियाँ?
बाबूल के आँगन की हम हैं सुनहरी चिड़ियाँ।
पीहर है, बस रैन बसेरा, उड़ जायेंगी होते ही सवेरा। 

ये रीत-रिवाज़ झूठा समाज,बचपन से ही हमें पराया बताता है।
दूसरे की अमानत होती हैं हम,हर पल बाबूल को यही सुनाता है। 

मईया भी हमारी कभी समाज के, इस ताने को झेली थीं।
इसीलिए वो भी भुल जाती हैं,एक दिन हम उनके ही गोद में खेली थीँ।

करती हैं जननी अकसर ये शिक़ायत की हम तात-सा उनसे न प्रेम जताती हैं।
इसमें हमारा कोई दोष नहीं, हर पल बाबूल ही हम पर विश्वास दिखाते हैं।

न जाने क्यों ये समाज बेटी के बाबुल पर ज़हर सा बाण चलाता है?
विदा करो अब जल्द से जल्द अपनी लड़की को बस यही हर पल सुनाता है।
 
पर फिर भी लाडली के बाबूल मतलबपरस्ती समाज को अनदेखा करके। 
कुल के दीपक पर नहीं, बल्कि अपनी नन्हीं कलियों पर स्नेह बरसाते हैं।

इसीलिए तो हर पिता बेटी के
"हृदयमंजूला" बनकर जीवन भर याद आते हैं।
                       -Rekha💕Sharma(हृदयमंजूला) #रैना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile