Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रोज़ा-ए-मुबारक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रोज़ा-ए-मुबारक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रोज़ा-ए-मुबारक.

    LatestPopularVideo

Shahab

साल भर छुपाता था ,

जो गरीब भूख को अपनी

आज वो भी फक्र से कहेगा कि 

मेरा रोज़ा है #रोज़ा

Abdul Rab Siddiqui

माह ए रमज़ान मुबारक #Shayari

read more
चेहरों पे रो नाकें भी कुछ खास आ रहें। हैं
जब से सुना के रमज़ान पास आ रहें। हैं
सबके घरों दिलों में बस दीन ही मिलेंगें  
अब से ही रहमतों के बरसात आ रहें। हैं

©Abdul Rab Siddiqui माह ए रमज़ान मुबारक

Dr.Nadeem Shaikh

ईद ए मिलादुन्नबी मुबारक.... #Thoughts

read more

AlpDev

ए मेरे वक्त बुरे, तूझे भी मुबारक-ए-यारी हमारी, तूझे भी मुबारक-ए-यारी हमारी।।

read more
ए मेरे वक्त बुरे,
तूझे भी मुबारक-ए-यारी हमारी,
दर्द-ए-दास्तां सी या किस्से याराने के हो अपने,
बख़ूबी निभाई तूने अपनी साझेदारी।।
अगर साथ तेरा संग हमारे ना होता,
फ़िर आँखों में फ़रेब-ए-नाते लिए ज़रूर,
सारी उम्र अक्सर मैं सोता,
कि साथ तेरा संग मेरे ना होता,
कौन गैर कौन है अपना,
पता मुझे फ़िर कैसे ही होता।।
कि कभी टूटा सा कभी हारा सा मैं,
अंजानो के बज़्म में फ़िरता इक आवारा सा मैं,
बिना चमक फ़लक में इक सितारा सा मैं,
ज़ख़्मों के मार से ज़ख़्मी बेसहारा सा मैं,
संग तेरे लड़ना सीखा है गम़ों से,
अपने घाव भरे मैंने बिना मरहमों के,
कि यारी तेरी उस ख़ुदा की रहमत सी,
संग तेरे ही ज़िंदगी मेरी सलामत सी।।
हर तालिम में तेरे हमने,
जिना सीखा है,
बद्किस्मति के ज़हर को भी,
हमने पीना सीखा है।।
कि वाबस्ता संग तेरे हमारी,
जो थी कभी अपनी बगावत-ए-अदावत सी,
मेरे कज़ा तक संग अब तेरे हमें है रहना,
कि यही है हमारी अब इक आख़िरी इबादत सी।।
ए मेरे वक्त बुरे,
तूझे भी मुबारक-ए-यारी हमारी,
तूझे भी मुबारक-ए-यारी हमारी।। ए मेरे वक्त बुरे,
तूझे भी मुबारक-ए-यारी हमारी,
तूझे भी मुबारक-ए-यारी हमारी।।

Ritesh Kumar Choudhary

दीदार का रोज़ा

read more

vsfsaifkhawaza

शब ए बारात मुबारक #vsfsaifkhawaza

read more
हम कहानी नही लिखते ✍️
कहानी तो खुदा लिखता है✍️
हम सब 
तोबा😭 करले अपने अपने गुनाहों से
क्युकी हमारे दिल की तो खुदा ही सुनता है
शब ए बारात मुबारक
VSF अल्फाज✍️

©Vsf Saif Khawaza शब ए बारात मुबारक 
#vsfsaifkhawaza

Vaseem Akram Sheikh

जश्न-ए-जमहूरित मुबारक हो #शायरी

read more

Ashif

अलविदा ए माह ए रमज़ान, अलविदा जुमा मुबारक #rasif111 #RAMADAAN

read more
या अल्लाह हम रमज़ान का हक़ तो अदा नहीं कर सकते,
फ़िर भी तू हमारी टूटी फूटी इबादत को कबूल फ़रमा
आमीन

©RAsif अलविदा ए माह ए रमज़ान, अलविदा जुमा मुबारक 
#rasif111

#RAMADAAN

KRanti Yuva

#AlvidaJumma मुबारक -माह -ए रमजान अलविदा 😍

read more
काश इश्क हर साल के नए पैगाम जैसा रमजान जैसा न होता 
उस बार का इत्मीनान, इस बार का महामारी संग्राम जैसा न होता 
होता कुछ यू इश्क ईद के चाँद जैसा उस बार भी सितारे के साथ
 इस बार भी चाँद सितारे के साथ मुक्कमल इश्क का काश! इत्मीनान होता 
वो काश !पहले जैसा ही खास से आम न होता 
              
-क्रांति युवा 
ईद उल फ़ितर की मुबारकबाद 🙏🙏 #AlvidaJumma मुबारक -माह -ए रमजान अलविदा 😍

Mayaank Modi

बस  इसी  काम  में अब  तलक , जिन्दगी  गुजारी  है ।
तुमको  ढ़ूंढना, रोजा़ ;  और  पा  लेना  ईफ़्तारी  है  ।। #काम #जिन्दगी #रोज़ा #yqhindi #yqbaba
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile