Nojoto: Largest Storytelling Platform

New garvit 720 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about garvit 720 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, garvit 720.

    LatestPopularVideo

Noor flipper

scoot twist 720 #Sports

read more

Saqib Rana Basani Islampur Saqib Rana

Saqib 720 #sadness #शायरी

read more

Noor flipper

raund off 720 FLIPP #Life

read more

Mo Rehan Qadri

kolkata skater ( 720 X 406 ) #Comedy

read more

vaibhav dadhich 720

#5LinePoetry खड़े कर दिए रहिस मक़बरे,
उन मक़बरों पें हमने झाले लगते देखा है..
एक मुट्ठी भर भी कुछ साथ नही जाता,
हमने तुर्रमखां शहंशाहो को ख़ाक बनते देखा हैं।

©vaibhav dadhich 720 #SAD #shayri #writer #anjan 720

Chanchal Singhal

It is our भारतीय समाज . - GARVIT SINGHAL #विचार

read more
किसने उत्पत्ति की समाज की 
जिसका अस्तित्व है आज भी ।
इस समाज में है कई बुराई 
और बुराई के साथ जुड़ी है सच्चाई 
इससे कई ज्यादा है भारतीय समाज की अच्छाई 
अरे! ये बुराई नहीं है प्राचीन 
ये तो आधुनिक काल में ही सामने आई।
प्राचीन भारतीय समाज तो आज से भी उत्तम था 
या यूं कहें कि वही सर्वोत्तम था।
अब सवाल ये है कि वे कौनसी बुराई है
जिनके साथ जुड़ी ,आज की सच्चाई है।
अरे! दहेज प्रथा ,बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या
ये सब समाज की ही तो बुराई है 
जो बताती भारतीय समाज की सच्चाई है।
पर इसके साथ समाज में है ढेरों अच्छाई 
जो आज के बच्चो को बहुत ही कम बताई ।
कुछ विदेशी कहते है की इंडियन illetrate है 
अरे!तुम्हारे क्षेत्रफल से बड़ा तो हमारे पास इंडिया गेट है।
पर आधुनिकता ने इस सब को तो मिटा दिया 
नमस्ते करने वाले हाथों को हाथ मिलाना सिखा दिया।
अरे वो कहते है कि इंडियन primitive है 
हम primitive ही सही, पर तुमसे ज्यादा क्रिएटिव है।

यहां के लोग प्रकृति को भी पूजा करते है
पेड़ों का नाम भी देवताओं के नाम से धरते  है।
यहां की आबादी पेड़ों कि रक्षा में मरती है
क्यूंकि उन्हें पता है कि प्रकृति कुछ भी कर सकती है।
अरे! ऑक्सीजन देने वाली यही पेड़ की पत्ती है
अमृता देवी जैसी महिलाएं पेड़ों के लिए ही मरती है।

ऐसी ही हमारे समाज में विद्यमान है कई अच्छाई 
पर मूर्ख लोग बताते है इसकी केवल बुराई 
अरे!ये बुराई हमारे बुजुर्गों ने नहीं बनाई
ये तो जबरदस्ती ही  हमारे समाज में घुस आई
लेकिन एक दिन ये बुराई जरूर होंगी धराशाई ।

हम एक दिन इन बुराइयों को समाज से मिटाएंगे 
भारत को विश्व गुरु की कुर्सी पर हम बैठाएंगे 
हम चाहे तो कुछ भी हम कर जाएंगे
हिमालय से ऊंची चोटी को भी बौना हम बनाएंगे।। It is our भारतीय समाज .
             - GARVIT SINGHAL

Sweety PIe💚

We can solve any difficulties without making any arguments and fight,
only we have to keep trust in each other.
Sometimes there is chaos.
Believe the one reason why it will work,
And not how you let go but how you hold on.... #720 #wotd #solve #yqbaba #soulneeds #glimpseofmysoul

vaibhav dadhich 720

हर बात जो मैं जानता हूँ ,
तुमसे कहता हूं,
 दिल की सुनता हूँ...
दिमाग की कहाँ मानता हूँ,
आज़ाद पंछी हूँ खुली उड़ानों की आदत हैं,
टोक देता है कोई तो बुरा भी मानता हूं,
रहगुज़र बनकर साथ चले हो दो पल,
मेरे शौक को ज़लील ज़रूरत समझते हो,
मुझसे हूँ मैं ही हूँ "अंजान"अब तक,
और तुम कहते हो
 "मैं तुमको अच्छे से जानता हूँ।"

©vaibhav dadhich 720 #shortpoetry #SAD #sadpoetry #sad_poetry #anjan 720
#alone

Gauri

### ###darawni kahani title satmi Manzil by Garvit #Age 6years ###

read more

Garima Trivedi

#Garvit ka ulta chlne ka style@garima trivedi #Life

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile