Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज्योति अलीगढ़ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज्योति अलीगढ़ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज्योति अलीगढ़.

    PopularLatestVideo

Deepak Kohli

मेरे देश में कागज़ के टुकड़ों की 
जान से भी ज़्यादा कीमत हो गई।
यहां हर रोज कोई ना कोई नारी 
की रूह सड़क पर लूटती है।
कैसी हो गई तेरी नियत रे इंसा...!
आखिर क्यों नहीं कांपती तेरी रूह...?
आखिर क्यों नहीं फर्राते तेरे हाथ..?
#अलीगढ़ #अलीगढ़

Pankaj Pandey Kavita ki khoj me

क्या हासिल हुआ ये करके..
कब तक जीऊंगी,
मर मर के..

😪😪 #अलीगढ़

Pankaj Pandey Kavita ki khoj me

ये अचानक कलियों पर कांटों का साया छाया है,
लगता है बाग में कोई हैवान आया है #अलीगढ़
#killtherapist

jyoti gurjar

हां हूं में, ज्योति सांवली-सांवली सी
,जरा बावली बावली सी ,

वो रंग पर बड़ा इतराती हैं,
पर हमेशा अपनी मान मर्यादा को खोकर जाती हैं।

समाज का नाम बढ़ाने की जगह,
वो कुल को ही बदनाम कर जाती हैं।

©jyoti gurjar #ज्योति

Jyoti Agrahari

ज्योति

read more
एक ज्योति पुंज सी बन जाऊँ ये  नाम अमर अब मेरा हो ,
जग में आएँ तो कुछ करना है वो काम अमर अब मेरा हो। ज्योति

Jyoti Rajpurohit

ज्योति

read more
आज का ज्ञान शुभ प्रभात  🙏 ज्योति

arshad Mumtaz

project कढी चावल अलीगढ़ arshad mumtaz #Knowledge

read more

Bhupendra shayar

एक शाम मां के नाम,,,,,, ,,,,,,,,, अलीगढ़,,,,

read more
बिना पानी की मछली जिस तरह हरदम तड़पती है

मैं जब तक घर न पहुंचू मां मेरी बेचैन 
,,,,,,,,,,,,,,,, रहती है,,

भूपेन शायर,,, एक शाम मां के नाम,,,,,,
,,,,,,,,, अलीगढ़,,,,

HP

अखंड ज्योति

read more
💝अखंड ज्योति💝
वह मनुष्य निश्चय ही सौभाग्यवान है जिसने अपने अन्तःकरण को निर्मल बना लिया है और जिसका जीवन आध्यात्मिकता की ओर उन्मुख हो रहा है। अध्यात्म जीवन का वह तत्वज्ञान है, जिसके आधार पर मनुष्य विश्व ही नहीं अखण्ड ब्रह्माण्ड के सारे ऐश्वर्य को उपलब्ध कर सकता है। अध्यात्म ज्ञान के बिना सारा वैभव—सारा ऐश्वर्य और सारी उपलब्धियाँ व्यर्थ हैं। जो भाग्यवान अपने परिश्रम, पुरुषार्थ एवं परमार्थ से थोड़ा बहुत भी अध्यात्म लाभ कर लेता है वह एक शाश्वत सुख का अधिकारी बन जाता है। व्यवहार जगत में अनेक सीखने योग्य ज्ञानों की कमी नहीं है। लोग इन्हें सीखते हैं, उन्नति करते हैं, सुख−सुविधा के अनेक साधन जुटा लेते हैं। किन्तु इस पर भी जब तक वे अध्यात्म की ओर उन्मुख नहीं होते वास्तविक सुख-शाँति नहीं पा सकते। अखंड ज्योति

Parasram Arora

शाश्वत ज्योति

read more
मेरी सारी  साधुता   एक ही  धारणा  
पर टिकी हैँ 
कि शरीर  के साथ सब  समाप्त नहीं हो जाता 
और जीवन का अर्थ इसी बात पर निर्भर हैँ कि 
जब शरीर  गिरता हैँ  तो कुछ बिना  गिरा भी  शेष 
रह जाता हैँ 
शरीर जब मिटता हैँ  मिटटी मे  तो सभी कुछ 
नहीं  गिरता  मिटटी मे  
कुछ मेरे भीतर कोइ  ज्योति  किसी  और  यात्रा पर  निकल  जाती हैँ अर्थात  मै  बचता  हूं  किसी अन्य  अर्थो मे शाश्वत  ज्योति
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile