Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सताता है सुन री यशोदा मैया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सताता है सुन री यशोदा मैया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सताता है सुन री यशोदा मैया.

Stories related to सताता है सुन री यशोदा मैया

    LatestPopularVideo

Gurudeen Verma

#छेड़ता है मुझको यशोदा मैया #शायरी

read more
शीर्षक- छेड़ता है मुझको यशोदा मैया
---------------------------------------------------------------
(शेर)- करता है बहुत परेशान, सुन ओ यशोदा मैया।
     राहों में आते जाते मुझको, तेरा नटखट कन्हैया।।
------------------------------------------------------------
छेड़ता है मुझको यशोदा मैया।
नटखट तेरा यह कन्हैया।।
छेड़ता है मुझको----------------।।

परेशान राहों में, करता है मुझको।
पनघट पर जाते, देखकर मुझको।।
कंकर मारकर, फोड़े मेरी मटकी।
नटखट तेरा यह कन्हैया।।
छेड़ता है मुझको----------------।।

जहाँ मैं जाती हूँ, वहाँ यह आता है।
नहाते समय, मेरे कपड़े चुराता है।।
माखन खाये मेरा, चुपके से आकर।
नटखट तेरा यह कन्हैया।।
छेड़ता है मुझको----------------।।

अपनी मुरली पर यह, मुझको नचाये।
सोने नहीं देता यह, मुझको जगाये।।
मेरी राधा कहकर, मुझको पुकारे।
नटखट तेरा यह कन्हैया।।
छेड़ता है मुझको----------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #छेड़ता है मुझको यशोदा मैया

Heer

#मातृत्व प्रेम - मैया यशोदा #Poetry

read more

KavyaVarshaa

सुन री हवा..

read more
सुन री हवा तू इतना इथलाया न कर. फाल्गुनी मे जेठ सी जलाना न कर. माना तू जरूरी है ज़िन्दगी के लिए, इस बात पे इतराया न कर. सुन री हवा  ज़रा धीरे-धीरे आया कर.  #NojotoQuote सुन री हवा..

vrindaa

# सुन रही जशोदा मईयाँ तुम्हारों लाला बहुत सताता है....

read more
नौ की जगह माह  बारह तुम  लेती ,
तनिक ढंग का लाल जन्मती ।
सुन री जशोदा ! हाल लाल का ,
गजबैं होत् जे तै ओरहन् से बचती ।

धन-वैभव से सम्पन्न तै रानी! कमीं न अन्न की तोरे यहाँ ,
नोखे का लाल जन्मीं हो जशोदा......
जे ग्वालिन का जीना दुस्वार किया ।
मधुबन कह तोसे घर से निकले , जाय जमुना तीर को ठाणै यें ।
न्हात्-धोत् गोपियन को छैल्ला , डारी कद़म की चढ़ लाखै है ।।
मैं जानूँ चोरी से वाकों पेट भरात् 
सोई माखन-छाछ चुरावै ।
चीर चुरावत् धरै गएं है तुम्हरे ललना.....
बोल जशोदा अब एके का कही जावै ।।
मानूँ हूँ बाल छवि उद्धम-चौक्कड़ी की ही होवै ,
पर तुम्हरों यह ढिठ इससे भी एक हाथ है आगे ।
ओरहन् देवैं पर तुम्हको औरीं हमें सतावै ।।

सधी-बधी जशोदा रानी तुम! न आपन बिग्ड़ौ लाल सुधार्यों ।
लागत है अब आदत हो गई ओरहन सुनने को तुम्हारों ।।
झूठी अँखियां गुरेंर जशोदा बांधत् हो ममता की डोरी से ।
एक हमें दिखावन खातिर......
थाम कद़म सुटकुनीं लै दोड़ी तै ।।
डांट-मार का ढोंग रचाकर बाँध ओखल से झूठा रौष् दिखायों ।
छलिया की माता अब हम जाने......
लाल में छलने का गुण तुम्हीं से आयों ।। # सुन रही जशोदा मईयाँ तुम्हारों लाला बहुत सताता है....

Heer

नटखट नंद किशोर... मैया यशोदा भई परेशान। hindi poetry #Poetry

read more

Abhishek Rajhans

सुन री रे सरकार #nojotohindi

read more
सुन री रे सरकार
लोकतंत्र का कर दिए हो व्यापार
लगेगी हाय गिरेगी तू
आँसुओं का एक एक कतरा मिल कर
अब समंदर बन रहा है
देख तुम्हारे पतन के लिए
अब कोने-कोने से चाणक्य सड़क पर चल पड़ा है
बेटियाँ, बहने अब सजने की जगह
लड़ने निकल पड़ी है
क्या तुम भूल गए हो
तुम्हारा अस्तित्व हमसे है
फिर भी तुमने हमे ही ललकारा है
लाठियों के प्रहार ने जो दर्द दिया है
उसका असर अब तुम्हारे अस्तित्व पर पड़ने वाला है
सुन री रे गूंगी,बहरी सरकार
तुमने घायल नहीं किया है
हमारे बीस-पच्चीस भाई बहनों को
तुमने बूढ़ी होती उस माँ की उम्मीदों को चोट पहुंचाया है
जो खुद अनपढ़ रहकर
अपने बेटे को शिक्षक बनाना चाहती थी
तुमने खेतों में हल चलाते उस बाप के
पसीने को धिक्कारा है
तुमने उस कलम को तोड़ना चाहा है
जो देश के नौनिहाल का भविष्य लिखना चाहता था
अरे! काँपे नही तुम्हारे हाथ
महिला सुरक्षा का दम्भ भरने वाले दंभी
तुमने उन पर आखिर कैसे लाठी चलाया है
आखिर तुम्हारे सुशासन बाबू का नकाब
अब उतर ही आया है
क्या तुम अपनी शक्ल देख सको
ऐसा कोई आईना राजपथ पर लटकाया है
धिक्कार है तुम्हे
ओ री गूंगी, बहरी सरकार
अगर नहीं करे पाये तुम अपेक्षित सुधार
तो तुम्हारा जाना तय है इस बार—-अभिषेक राजहंस सुन री रे सरकार #Nojoto #NojotoHindi

Tillu Singh

यशोदा मैया को दिखाई दिया कान्हा जी के मुख मे ब्राह्मड #Motivational

read more

Tillu Singh

यशोदा मैया को दिखाई दिया कान्हा जी के मुख मे ब्राह्मड #Motivational

read more

Sagar singad

#गोविंद #बोलो ☹🙏🏻🙏🏻 #हरि #गोपाल यशोदा☹ #मैया 🙏🏻🙏🏻 मित्र☹ #शायरी

read more

Som Sangeet

सुन री पवन,पवन पुरवैया... हमारा गाया एक गीतांश

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile