Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चाय पिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चाय पिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चाय पिया.

    LatestPopularVideo

Vinay S Tiwari

एक बारगी तुम्हारे बगैर भी चाय पिया था उस रेस्तरां में । #कहानी

read more
मैंने एकबारगी तुम्हारे बगैर भी चाय पिया था उस रेस्तरां में ।
तुम्हारे लिए ही , ये जानने कि, जब तुम्हें लाऊँगा तो इसकी चाय तुम्हें पसंद आएगी न !!
किसी ने कहा था, कि तुम चाय सबसे लज़ीज़ बनाती हो । तुम्हें बड़ा शौक है चाय पीने का ।
और ये भी कि तुम अपनी बनाई चाय सिर्फ उन्हें पिलाती हो जिनसे मोहब्बत होती है तुम्हें ।
इसी फेहरिस्त में शामिल होने के लिए मैं सोचता था कि मैं तुम्हें चाय पे इनवाइट करूँ और 
जब तुम रेस्तरां की चाय पियो तो कह दो, कि मैं चाय पिलाऊँगी तुम्हें अपने हांथों से बना कर
तब कहना चाय कैसी होती है ?
और इस तरह शायद मैं उस फेहरिस्त में शामिल हो जाऊँ जिनसे तुम्हें प्यार है ।
फिर मैंने कॉफी भी पी लिया था इस अंदेशा से कि कहीं तुम चाय के एवज में कॉफी पीना चाहो तो !!
मैंने कॉफी भी पिया ।
फिर कॉफी नहीं पसंद आई तो मैं गया इंडियन कॉफी हाउस की शायद ,
तुम्हारे इच्छित स्वाद के तकरीबन तो रहे इन कॉफियों का स्वाद ।

फिर मैं हो आया था थिएटर ! और घूम कर सारी सीटें परख ली थी कि कौन सी सीट तुम्हें
सबसे ज्यादा आरामदेह लगेगी ।
लेकिन इत्तेफ़ाक़ तो देखो तुम मिली भी मुझे तो बस में । वो भी ऐसी बस में जो सिर्फ अपने
 मुक़ाम में पहुँच कर रुकती है ।
और जब उतरा तो कोई और ही शहर था वो ! मुझे नहीं पता था चाय यहाँ कहाँ अच्छी मिलती है ?
तुम्हें चाय न पिला पाने के अफ़सोस में मैं तुमसे पूँछ भी नहीं पाया कि ये तुम्हारा शहर तो नहीं ? 
फिर जब मैंने कहा, कि आओ चाय पीते हैं तो तुमने ही तो कहा था न ! कि यहाँ नहीं चलो घर चलते हैं,
मैं अच्छी चाय बनाती हूँ , शायद तुम्हें मेरी चाय पसंद आए !!
और मैं ईश्वर द्वारा अपनी इस तरह की पूर्वनियोजित मिलन देख कर हतप्रभ रह गया ।
मुझे यकीन हो गया था कि वाकई ईश्वर हमारे लिए हमसे बेहतरीन तलाश करता है फिर चाहे वो रास्ते हों 
या मंज़िल । एक बारगी तुम्हारे बगैर भी चाय पिया था उस रेस्तरां में ।

Ram ishwar Singh Lyricist

✍️ कलम का कारनामा ✍️ दिसंबर की ठंडक में हम यूं ही चाय पिया करते हैं

read more
दिसंबर, चाय और ठंड दिसंबर की ठंडक में 
हम यूं ही चाय पिया करते हैं
चाय की आड़ में ही 
वो मेरे प्यार का इंतहान लिया करते हैं
मैं पास हो गई उनके इस इंतहान में
वो इस इंतहान के परिणाम में।
मुझे अपनी हंसी और मुस्कान
दिया करते हैं ✍️ कलम का कारनामा ✍️
दिसंबर की ठंडक में 
हम यूं ही चाय पिया करते हैं

k_charchit_writes

कभी उस गली के नुक्कड़ पर बैठकर चाय पिया करता था ताकि तेरी एक झलक दिख जाए, आज उसी नुक्कड़ पर शराब पीता हूं तू वहा अब ना आए। Charchit Khande

read more
कभी उस गली के नुक्कड़ पर
बैठकर चाय पिया करता था ताकि तेरी 
एक झलक दिख जाए,
आज उसी नुक्कड़ पर शराब पीता हूं 
तू वहा अब ना आए।
Charchit Khandelwal
Instagram:k_charchit कभी उस गली के नुक्कड़ पर
बैठकर चाय पिया करता था ताकि तेरी 
एक झलक दिख जाए,
आज उसी नुक्कड़ पर शराब पीता हूं 
तू वहा अब ना आए।
Charchit Khande

Kusum Sharma

क्या बेफ़िक्री के दिन थे वो सर्दियों की कुनकुनी धूप हो या गर्मियों की शाम जब सब आँगन में बैठकर चाय पिया करते थे ☕ chai चाय विचार nojoto

read more
चाय और चौपाल अपनों के साथ बिताये
               सबसे खूबसूरत लम्हे क्या बेफ़िक्री के दिन थे वो
सर्दियों की कुनकुनी धूप हो या 
गर्मियों की शाम जब सब आँगन में बैठकर
चाय पिया करते थे ☕

#chai #चाय #विचार #nojoto

अशोक द्विवेदी "दिव्य"

चाय बस चाय नही होती खुशी कि अकेलेपन की साथी भी होती है ।याद है मुझे जब पहली बार हम गांधी मैदान में चाय पहली बार नीबू वाली चाय पिया था । बस व #story #फ़ीकी_चाय_तुम_बिन

read more
कैप्शन में पढ़िए ।
#फ़ीकी _चाय चाय बस चाय नही होती खुशी कि अकेलेपन की साथी भी होती है ।याद है मुझे जब पहली बार हम गांधी मैदान में चाय पहली बार नीबू वाली चाय पिया था ।
बस व

thvachl ;

हाई स्टैण्डर्ड को फॉलो करने वाला वो, मेरे साथ एक आम सा लड़का. बिना गाडी के घर से बाहर ना निकलने वाला वो, मेरे साथ घंटो पैदल चल जाता हैं. रेस् #ShortStory #lovelove #yqbabayqbaba #astheticthoughts #yqdidiyqdidi #relationshiprelationship

read more
एक साधारण सा लड़का................................................//- हाई स्टैण्डर्ड को फॉलो करने वाला वो,
मेरे साथ एक आम सा लड़का.
बिना गाडी के घर से बाहर ना निकलने वाला वो,
मेरे साथ घंटो पैदल चल जाता हैं.
रेस्

Anamika Nautiyal

सिर पर गागर रखे छोटी-छोटी बालिकाओं का समूह किसी गाँव के रास्ते की तरफ बढ़ रहा था उन लड़कियों में सबसे आगे चलने वाली लड़की तेज कदमों से चल र #अनाम_प्रेम #अनाम_कहानी #हरि_वृंदा #जीवंत_प्रेम #पहाड़ीकहानी

read more
      सिर पर गागर रखे छोटी-छोटी बालिकाओं का समूह किसी गाँव के रास्ते की तरफ  बढ़ रहा था उन लड़कियों में सबसे आगे चलने वाली लड़की तेज कदमों से चल र

Dr.j.p.singh motivational speaker writer

चाय मत पिया करो #Videos

read more

Aman 8108 Khan

चाय कम पिया करो होठों की शान जाएगी शायरी

read more
चाय कम पिया करो होठों की शान जाएगी तुम किसी और की हो जाओगी तो हमारी जान जाएगी चाय कम पिया करो होठों की शान जाएगी शायरी

Ekta Gour

☕☕ गरमा गरम चाय कम पिया करो गर्मी हैं😊

read more
Chai to ek bahana tha 
Mujhe to tere sang wakt bitana tha,
 ☕☕
गरमा गरम चाय
कम पिया करो गर्मी हैं😊
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile