Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अनाम_प्रेम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अनाम_प्रेम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 10 Stories
    PopularLatestVideo

Anamika Nautiyal

सिर पर गागर रखे छोटी-छोटी बालिकाओं का समूह किसी गाँव के रास्ते की तरफ बढ़ रहा था उन लड़कियों में सबसे आगे चलने वाली लड़की तेज कदमों से चल रही थी शाम को खेतों से लौटती महिलाएँ बालिकाओं के समूह को देख कर अपना बचपन याद कर रही थी। "आ गयी तू" "हाँ ईजा (माँ) !" 'देख तो बल तेरे पिताजी कब से बाट(रास्ता) देख रहे थे कि तू कब आएगी और चाय बनाएगी उनकी चाय का टैम हो गया है।' #अनाम_प्रेम #अनाम_कहानी #हरि_वृंदा #जीवंत_प्रेम #पहाड़ीकहानी

read more
      सिर पर गागर रखे छोटी-छोटी बालिकाओं का समूह किसी गाँव के रास्ते की तरफ  बढ़ रहा था उन लड़कियों में सबसे आगे चलने वाली लड़की तेज कदमों से चल रही थी शाम को खेतों से लौटती महिलाएँ बालिकाओं के समूह को देख कर अपना बचपन याद कर रही थी।

"आ गयी तू"

"हाँ ईजा (माँ) !"

'देख तो बल तेरे पिताजी कब से बाट(रास्ता) देख रहे थे कि तू कब आएगी और चाय बनाएगी उनकी चाय का टैम हो गया है।'

Anamika Nautiyal

प्रिय, 
मेरे प्रेम के प्रत्युत्तर में तुम भी 
प्रेम ही प्रदान करो यह आवश्यक तो नहीं 
किंतु आवश्यक है तुम्हारे मेरे प्रेम में 
ना होने के बावजूद भी मेरा तुमसे प्रेम करना।
उत्क्रमणीय अभिक्रियाएँ सदैव कार्य नहीं करती। 
प्रिय, रसायनों का बदलाव संपूर्ण अभिक्रिया ही बदल देता है। #lettersforप्रिय 
#अनाम_ख़्याल 😐
#अनाम_प्रेम 
#रासायनिक_अभिक्रिया

Anamika Nautiyal

क्यों मेरे साथ ही ऐसा होता है 
क्यों सारी उलझने मेरे हिस्से हैं 
क्यों इस चक्रव्यूह का 
रास्ता नहीं दिखाई देता!

मेरी बड़बड़ और मैं
दोनों ही चुप हैं
बे तरतीब बिखरे बालों में
ठूँसा है  शिकायतों का अंबार

मेरे भीतर का कोलाहल 
मेरी  उष्णाताएँ
सब माथे पर आकर दिखाई दे रही थी

परेशानियों की सारी लकीरे 
माथे पर खींची हुई थी 
उसने चूमकर सब सपाट कर दिया! #अनाम_ख़्याल 
#चुंबन 
#अनाम_प्रेम

Anamika Nautiyal

वो पुष्प सारी रैन जागा
सिसक सिसक रोता रहा
विछोह में। 
सुबह की  प्रतीक्षा में
कुहासा, हवाएँ,शीत 
सब कुछ मुस्कुराकर 
स्वर्ण पदकों  की तरह
अपने सीने में लगाए
गर्वित होता रहा;
क्यों ,केवल प्रेम के लिए।
 प्रेम सर्वोच्च भावना है
 जो अपने साथ 
अन्य भावनाओं को भी 
जन्म देती है।
सुबह की किरणें 
आयी
और... 
उसे आगोश 
में भरकर प्रेम करती रही
और वो पुष्प प्रेम में जी ता रहा।
प्रेम दोनों को सँवार रहा था... #अनाम_ख़्याल 
#यूँ_ही 
 #अनाम_प्रेम

Anamika Nautiyal

सुप्रभात। जीवन में सब समाप्त होने के बाद भी एक प्रेम है जो बचा रह जाता है। #प्यारबचारहजाएगा #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #अनाम_प्रेम

read more
जहाँ एक तरफ नफ़रत और हिंसा 
दुनिया को ख़त्म कर करने की कगार 
पर ला देंगे वहीं 
इन सब से अकेला लड़ता हुआ नजर आएगा
 प्रेम

जब हम ख़ुद से ही खिलाफ़ हों 
हमारा संघर्ष स्वयं से हो 
तब हमारी ताकत बनकर उभरेगा
 प्रेम
इस  ब्रह्मांड  पर   जब जीवन की 
सारी संभावनाएँ ख़त्म हो जाएँगी 
तब धरा के किसी अवशेष में 
चुपके से  जन्म ले रहा होगा 
प्रेम 
जो सहायक होगा 
दुनिया के पुनर्निर्माण में। सुप्रभात।
जीवन में सब समाप्त होने के बाद भी एक प्रेम है जो बचा रह जाता है।
#प्यारबचारहजाएगा #collab #yqdidi   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #अनाम_प्रेम

Anamika Nautiyal

प्रिय , तुम्हारे एक वादे पर यदि मैं 
जीवन भर तुम्हारे लिए प्रतीक्षारत रहूँ ,
तो इसे बहुत अधिक ना समझ लेना ।
मैंने देखे हैं सदियों से प्रतीक्षा करते हुए
धरती और आसमान। बिना किसी वादे या
फिर किसी शर्त के जाने कितने युगों से
एक दूसरे से मिलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं 

प्रिय प्रतीक्षा करना प्रेम सिखाता है... या 
प्रतीक्षाएँ प्रेम सिखाती हैं मैं द्वंद्व में हूँ आज! 

#अनाम #अनाम_ख़्याल 
#रात्रिख़्याल 
#द्वंद 
#प्रतीक्षा
#अनाम_प्रेम 
#lettersforप्रिय

Anamika Nautiyal

प्रिय,
प्रेम पत्र उन शिलालेखों की भाँति है 
जो दूसरी सभ्यता तक भी ,
प्रेम का संदेश देने के लिए अजर-अमर रहेंगें। 
कहीं मिट्टी में दबे हुए, कहीं पीले पन्नों पर 
जो भी उसे प्राप्त करेगा
वह आत्मसात कर पाएगा 
प्रेम की पवित्रता को। 
प्रिय, प्रेम पत्र मौन संदेश है सभ्यता के! प्रेम पत्र बिखेंरेगें प्रेम की खुशबू !




#अनाम #अनाम_ख़्याल
#अनाम_प्रेम 
#प्रेम_पत्र

Anamika Nautiyal

प्रिय,
कई बार तुमसे वह नहीं कह पाती जो ,
मैं कहना चाहती हूँ। टाल देती हूँ बातों को, 
विषय ही बदल देती हूँ बातचीत का । 
टूटता हुआ तारा हर कोई देखता है, 
मगर वह गुम होता है अंतरिक्ष के 
किसी छोर में जहाँ दुःखों का अवसान होता है ।
प्रिय, प्रेम का प्रथम सोपान है समर्पण! 

#अनाम_ख़्याल 
#अनाम_प्रेम
#समर्पणप्रेम 
#प्रिये

Anamika Nautiyal

तप्त धरा पर
गोल मोतियों की छुअन 
मानो...
विरह में व्याकुल 
प्रेमिका की पेशानी पर 
प्रेमी द्वारा अंकित बोसा। #अनाम_ख़्याल 
#अनाम_प्रेम

Anamika Nautiyal

        प्रेम में 

वह सिंपल सी 
रहने वाली लड़की
शृंगार करना सीख जाती है


वह चुप रहने वाला 
लड़का 
बातूनी बन जाता है

#अनाम_प्रेम  
बस यूँ ही ...


#प्रेम #अनाम #अनाम_ख़्याल #रात्रिख़्याल #क्षणिका #अनाम_प्रेम #nightthoughts #lovethoughts

Best YQ Hindi Quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile