Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुखी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुखी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुखी.

    LatestPopularVideo

ASHOK

ishrat Quraishi

सपनो के आशिया सजा कर 
हकीकत को भूल बैठे थे
हकीकत से रुबरु हो कर 
सपनो को दफन कर फातिया पढ़ दिया

©ishrat Quraishi #सपने #सपनें #हकीक़त #दुखी #दुखी_दिल_की_आवाज #फातिया #सैडशयरी 

#LostInCrowd

Shishpal Chauhan

# दुखी_मन_से #विचार

read more
****दुखी मन से****
मेरा मानना है कि आदमी को कमजोर करने के लिए 
उनकी आर्थिक स्थिति देखी जाती है। 
उसका नाजायज फायदा उठाया जाता है। 
उसका हौसला तोड़ने के लिए 
उसके चरित्र पर संदेह किया जाता है। 
यानि उसे चरित्रहीन करने की कोशिश की जाती है।
 बड़े लोगों को पता है उसकी दुखती नब्ज क्या है ? 
उसे हरदम दबाने की कोशिश की जाती है।
 उन्हें इस बात का पता है कि वह आवाज़ नहीं उठा सकता
 इसलिए उसे नीचा दिखाने का सहारा लेकर 
उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया जाता है। 
आज हमारा समाज किस दिशा की ओर जा रहा है; 
ये विचारणीय विषय है।  
चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या राजनीति का ,
उसकी गरीबी का फायदा उठाया जाता है। 
उसे मौकापरस्त लोग गरीबी से बाहर निकलने का
 एक भी मौका नहीं देते। 
उनकी सराफत का फ़ायदाअवश्य उठाते हैं।  
हमारे देश की बड़ा ही दुर्भाग्य है
 कि कुछ चंद लोगों की वजह से 
उन पर छींटाकशी की जाती है। 
उस बेचारे को अपनेपन का एहसास तक नहीं होता: 
उसका टैलेंट दबकर रह जाता है। 
उनकी उम्मीदें दफ़न हो जाती है। 
उससे वह बाहर कैसे निकल सकता है?
 यह प्रश्न मेरे मन में बार-बार उठता है। 
उस व्यक्ति को अपने और अपने परिवार को 
ऊंचा उठाने का मौका तक नहीं मिलता है।

©Shishpal Chauhan # दुखी_मन_से

love status love status

दुखी सायरी । #सायरी #लव #SAD #दुखी_दिल_की_आवाज #दुखी #प्यार #alone #hurt anshul udass Afzal Khan

read more

Sarvesh dwivedi

मतलबी नही हूं
बस दूर हो गया हूँ उनसे, जिनको मेरी
क़दर नही #दुखी_आत्मा

Sarvesh dwivedi

मतलबी नही हूं
बस दूर हो गया हूँ उनसे, जिनको मेरी
क़दर नही #दुखी_आत्मा

Ashish Sharma

محمد انش __

हरगिज़ दर्द में नहीं हूं मैं।

तुझमें हूं खुद में नहीं हूं मैं।।

©Mohammad Aneesh #दुखी_दिल_की_आवाज

VIP SANJU GURJAR

पथिक

सुना है आज कल उनकी हर ख्वाइशें पूरी की जा रही है।

फिर ये चेहरे पे उदासी और दिल मे मलाल कैसा।

©पथिक
  #दुखी_दिल_की_आवाज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile