Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हरा भरा है मेरा गांव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हरा भरा है मेरा गांव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हरा भरा है मेरा गांव.

soniya verma

#Sad_Status मेरा भी वज़ूद है

read more
White 
भीड़ के साथ चलने वाला इंसान हमेशा 
उस भीड़ का हिस्सा ही होता है 
और जो उस भीड़ से निकलकर अकेले 
चलने की हिम्मत रखता है उसकी अलग 
अपनी एक पहचान होती है 
जहाँ भी लगे भीड़ अधिक है वहा से खुद 
को अलग करने की हिम्मत ज़रूर रखो 
जहाँ भी ये मेरा, ये मेरा, की दौड़ हो 
वहा से सब तेरा कहकर अलविदा करदो 
खुद को खोकर सब कुछ पाया तो क्या पाया 
खुद का वज़ूद ज़रूर होना चाहिए. फिर सामने चाहे दुनियाँ की दौलत ही क्यों ना हो.. यहां सब मिलता है बस 
पाने की चाहत होनी चाहिए

©soniya verma #Sad_Status मेरा भी वज़ूद है

Dhaneshdwivediwriter

रिश्तों के बाजार में मेरे तलबगार बहुत हैं भावनाओं की बोली लगाये, ऐसे साहूकार बहुत हैं। यूँ तो रिश्तों से हरा-भरा मुस्कुराता जीवन है मेरा, फि

read more
रिश्तों के बाजार में मेरे तलबगार बहुत हैं
भावनाओं की बोली लगाये, ऐसे साहूकार बहुत हैं।
यूँ तो रिश्तों से हरा-भरा मुस्कुराता जीवन है मेरा,
फिर भी दिल के एक कोने में अन्धकार बहुत है।





















......

©Dhaneshdwivediwriter रिश्तों के बाजार में मेरे तलबगार बहुत हैं
भावनाओं की बोली लगाये, ऐसे साहूकार बहुत हैं।
यूँ तो रिश्तों से हरा-भरा मुस्कुराता जीवन है मेरा,
फि

tripathi

#sad_quotes मेरा एक वहेम है की वो सिर्फ मेरा है 😒😒

read more
White मेरा एक वहेम है 
की वो सिर्फ मेरा है
😒😒

©tripathi #sad_quotes मेरा एक वहेम है 
की वो सिर्फ मेरा है
😒😒

Shreyansh Gaurav

#मिरे गांव की कब्रगाह

read more
मेरे गांव में बहुत कब्रगाह है 
जितने इंसा के पास खेत नहीं है, 
उससे अधिक कब्र है.!
घूमते रहता हूँ अक्सर मैं वहाँ अकेले 
इंसानों से डरता हूँ, 
कब्रों से कभी आज तक डरा नहीं मैं.!
बहुत शांति है उधर, देखो 
कोई किसी को परेशा नहीं करता शायद.!
देख़ो न एकदम बगल बगल है 
चुप चाप है,
कोई किसी से बोलता भी नहीं है.!
शायद उनके पास खंज़र या 
कोई बंदूक हो देखता हूँ मैं भी 
गया था एकदम पास 
कुछ भी दिखा नहीं, मिला भी नहीं..!
आओ शोर से परेशां हो लगता है तुम भी 
किसी दिन मिलाउ उनसे 
जो एकदम से चुपचाप है.!
बहुत सपनें ख़्वाव दौलत सब दफन है इसमें 
तुम भी लें सकते है इनमें से
जरूरत हो तो बताना मुझसे 
इन कब्रो में जगह बहुत है.!!

©Shreyansh Gaurav #मिरे गांव की कब्रगाह

gauranshi chauhan

आप काले हो तो इसमे मेरा क्या कुसूर, मेरा तो रंग गौरा है तो यही है मेरा गुरुर। #Antima Love #Nature

read more
day -473
आप काले हो तो इसमे मेरा क्या कुसूर,
मेरा तो रंग गौरा है तो यही है मेरा गुरुर।
,✨✨😊❣️🧿✨✨

©gauranshi chauhan आप काले हो तो इसमे मेरा क्या कुसूर,
मेरा तो रंग गौरा है तो यही है मेरा गुरुर।
#Antima #Love #Nojoto #Nature

Mohan Sardarshahari

गांव के नजारे

read more
White शहर में होकर‌ शहर के नजारे हों तो कोई नई बात नहीं 
देखे जब शहर में गांव के नजारे तो खुद से मुलाकात हुई ।
पीछे फार्म हाउस के नजारे, सामने पार्क में जोड़ों ने 
नीम की छड़ियों से एक-दूसरे पर बरसात की
बरबस ही दिन की गांव जैसी ही शुरूआत हुई।।

©Mohan Sardarshahari गांव के नजारे

Praveen Jain "पल्लव"

#sad_quotes मेरा भी जमी आसमान है

read more
White पल्लव की डायरी
मेरा भी जमी और आसमान है
हवा पानी सांसो का अधिकार है
माना नदिया हूँ मै सागर की
बहाब सतत जीवन का चाहिये
नालो में सड़  जाये धवल जीवन
रुकावटे कंकड़ पत्थरो की नही चाहिये
हूँ आम आदमी नही बड़ा नाम चाहिये
पहचान मिटाने खड़ी है सरकारे
सागरो को करती रहती मालामाल
लेकिन कानूनी चाबुक से खाल मेरी खींच रही है
नॉकरी विजनेस सारा पेशेवरों के पास
आमजनों से जीने का अधिकार छीन रही है
                                        प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #sad_quotes मेरा भी जमी आसमान है

Sonu Gami

#Newyear2024-25 नित्य शाश्वत परमात्मा आनंदस्वरूपा निराकार शांति और प्रेम भरा प्रीतम मित्र मेरा सुंदर करुणा स्वरूप है उनका फूलो सा सुगंध है

read more
New Year 2024-25 नित्य शाश्वत परमात्मा
आनंदस्वरूपा निराकार शांति 
और प्रेम भरा प्रीतम मित्र मेरा 
सुंदर करुणा स्वरूप है उनका
फूलो सा सुगंध है उनका #kavita

©Sonu Gami #NewYear2024-25 नित्य शाश्वत परमात्मा
आनंदस्वरूपा निराकार शांति 
और प्रेम भरा प्रीतम मित्र मेरा 
सुंदर करुणा स्वरूप है उनका
फूलो सा सुगंध है

TubeLights

लोहड़ी ही मेरा वैलेंटाइन है

read more
2019 की दीवाली के बाद सीधा 2020 की 
लोहड़ी पे मिली थी वो ।

मैं 5 साल बाद भी लोहड़ी सिर्फ
इस वजह से मनाता हूँ ।। 

पता चल गया था मुझे कि इस लड़की से कुछ तो connect है दिल ।।

©TubeLights लोहड़ी ही मेरा वैलेंटाइन है

Kiran Chaudhary

हाल कुछ यूं है इन दिनों मेरा..

read more
हाल कुछ यूं है इन दिनों मेरा,
कि पिछली चीज़ें में याद नहीं करना चाहती और,
मूव ओं मैं कर नहीं पा रही।।

©Kiran Chaudhary हाल कुछ यूं है इन दिनों मेरा..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile