Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उठ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उठ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उठ.

    LatestPopularVideo

Harishchandra King

Business को ऊपर उठाना है तो रिस्क उठाओ #Motivational

read more

Hemant Bhargav

बात फिर उठी है आगे भी उठाई जाएगी || #कविता

read more
बात फिर उठी है आगे भी उठाई जाएगी

बात फिर उठी है आगे भी उठाई जाएगी 
कहानी, कविता और शेरों में बेटियाँ पढ़ेंगी और बचाई जाएँगी 
महफिल में तालियाँ गूजेंगी और वाह की आवाज़ आएगी 
गर्व से सीना फूलेगा, साल के लिए बात ठण्डे बस्ते में जाएगी ||

कैसे भेजते हैं माँ बाप बेटियों को पढ़ने-लिखने 
बात ये सुनोगे तो जीभ मुंह से बाहर आएगी
हर वक्त डर रहता है क्या पता?
गुड़िया, निर्भया की कहानी दोहराई जाएगी ||

घटना के बाद सब में होड़ लगती है 
बहस की बारी चैनल पर, आज किसकी आएगी?
किसकी सत्ता में कितनों की लूटी है आबरू ?
बेशर्मी से आंकड़ों की पर्चियां हाथों में लहराई जाएँगी ||

हाँ मैं यकीन करूंगा कानून पर तब
जब रूह उनकी उनके बदन को लौटाई जाएगी 
क्या फायदा ऐसे न्याय का जो न्याय न कर सके 
लाचारी कानून की ये ज़माने को सुनाई जाएगी ||

अखबार के हर पन्ने पर वह नुमाइश बनी है 
नुमाइश ये कब तक कराई जाएगी?
टीवी पर उत्पाद के नाम पर अश्लीलता कब तक परोसी जाएगी?
माँ के पेट में ही खत्म कर देतें हैं वजूद जिसका 
बताओ वो बेटी स्कूल कैसे लाई जाएगी ?

कलम से हम बेटियों के उत्थान की महिमा गाने वाले बता दें
क्या अल्फाज़ों को लिखने भर से बेटियाँ महफूज़ हो जाएँगी?
भूल गए वो कठुआ, अलीगढ़, दिल्ली, शिमला तुम्हारा कसूर नहीं 
भूल-भुलक्कड़ इस लोकतंत्र में यादें ऐसे ही तो भुलाई जाएँगी ||

  बात फिर उठी है आगे भी उठाई जाएगी ||

akshat tripathi

गिर कर उठना उठकर चलना 
य़ह क्रम है संसार का ,
कर्मवीर को फ़र्क़ न पड़ता किसी जीत या हार का..! #गिरकर #उठना #उठकर #चलना #क्रम #संसार #कर्मवीर #जीत #हार

ARUN KUMAR

अपना बोझ उठता नही , दुसरो का उठाते हो।

read more
अपना बोझ उठता नही ,
 दुसरो का बोझ उठाते हो।
खुद को मंजिल मिली नही,
दुसरो को रास्ता दिखाते हो।
औऱ जनाब आप तो ख़ुद कीचड़ में सने हुए हो।
औऱ हमे हाथ पकडक़र चलना सिखाते हो।

©ARUN KUMAR अपना बोझ उठता नही , दुसरो का उठाते हो।

Shikha Yadav

फिर उठूंगी #कोट्स

read more
गिरी हूं गिर कर फिर संभली हूं,
 गिरना तो जैसे मेरी आदत सी बन गई,
पर फितरत संभलने की भी तो नहीं गई।
         ✍️शिखा

©Shikha Yadav फिर उठूंगी

Dk GhOsh

हम वह नही जो वादा करके मुकर जाएंगे।
उठाकर हाथ दुआओ 
    में सिर्फ तुम्हे मागेंगे...!

और मुझे पता है मेरी दुआ मुकम्मल होगी,
क्योंकि खुदा भी मजबूर है 
  मांगे दुआओ के सामने...!

जब भी मुझे तेरी याद आएगी
 यारा, 
मैं पतंगे उड़ाऊगा हवाओ के सामने...!

और तू यह मत सोच तुझसे प्यार नही 
या तुझे छोड़ दूंगा,

तू कितनी खाश है 
यह बात दुनिया के सामने
 चीक चीक कर बताऊंगा,

हम वो नही जो वादा करके मुकर जाएंगे,
उठाकर हाथ
 दुआओ में सिर्फ तुम्हे मागेंगे....!

©Dk GhOsh #उठाकर_हाथ_दुआओ_में_सिर्फ_तुम्हे मागेंगे

#lostinthoughts

Saxena Harshit Saxena

सवाल उठाते है लोग तो उठाने दो #Love#Poetry#Friendship

read more
Dosti quotes in Hindi  सवाल उठाते हैं लोग 
 तो उन्हें उठाने दो
एक लड़का लड़की दोस्त नही हो सकते
कहते हैं लोग तो कहने दो
                    दोस्ती के पवित्र रिश्ते पर भी
                    सवाल वो  उठाते हैं
                    खुद की सोच गंदी है
                    दूसरे की नीयत में खोट बताते हैं
अगर लड़का लड़की दोस्त नही हो सकते
तो क्यों पहली दोस्त अपनी माँ को बनाते हैं
क्यों बहन को अपना सबसे करीबी दोस्त मानते हैं
                    तुम खुद गलत हो
                    इसलिए दूसरे गलत नजर आते हैं
                    तुम खुद अच्छाई नही देखना चाहते
                    इसलिए सब तुम्हे बुरे नजर आते हैं 
सवाल उठाते हैं लोग तो उठाने दो
उनकी खुद की शख्सियत खराब है
इसलिए उन्हें सब गलत नजर आते हैं
सवाल उठाते है लोग तो उठाने दो


 #NojotoQuote सवाल उठाते है लोग तो उठाने दो
#love#poetry#friendship

sampankaj 64

उठक पटक सी.... #जिंदगी #Poetry

read more
उथल पुथल सी जिंदगी 
उठापटक का दौर।
"पंकज" मन व्याकुल बड़ा...
ढूंढ रहा ठौर।।

©sampankaj 64 उठक पटक सी....
#जिंदगी

प्रभाकर अजय शिवा सेन

रातों में उठ-उठकर हम जिनके लिए रोते हैं। #Starss

read more
रातों में उठ-उठकर हम जिनके लिए रोते हैं,ओ अपने मकानों में बड़े आराम से सोते हैं।

©प्रभाकर अजय शिवा सेन रातों में उठ-उठकर हम जिनके लिए रोते हैं।

#Starss

Mukesh Suryavanshi Neeraj

qलहरो को खामोश देखकर ये ना समझना की समंदर मे रवानी नही है…. हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे…. बस उठने की अभी ठानी नही है

read more
 qलहरो को खामोश देखकर ये ना समझना की समंदर मे रवानी नही है…. हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे…. बस उठने की अभी ठानी नही है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile