Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पीढ़ियां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पीढ़ियां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पीढ़ियां.

Stories related to पीढ़ियां

    LatestPopularVideo

kesaravinash

पीढ़ियां

read more
कुछ वर्षों पूर्व
तुम चली गई
तो सूना पड़ गया संसार।
गया था कल 
तेरे द्वार!
उग आए हैं कब्र पर तेरे
कुछ भटकते बीजों के भविष्य,
कुछ झार- झंखार!
पूछा मेरे बेटे ने -
कहां हैं दादी?
यहां तो झार है, झंखार हैं,
सब जगह खार ही खार है।
मैंने कहा - 
बेटे,
असुंदर से ही सुन्दर जन्म लेता है।
ये जो पेड़ हैं 
तेरी दादी हैं,
हम डार हैं,
तुम पात हो,
तेरे बच्चे फूल होंगे,
और उनके बच्चे फल!
और
ऐसे ही चलता रहेगा यह संसार।
ये झार, 
ये झंखार, 
ये पेड़,
ये डार!
सब,
हां, सब! 
हमारे ही तो हैं परिवार!! पीढ़ियां

Anuradha T Gautam 6280

पीढ़ियां..✍️अनु ॲजुरि #DelhiElections2020 #शायरी

read more

ADARSH SAHU

पीढ़ियां आज की क्या कहर कर रहीं

read more
मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन पीढ़ियां आज की क्या कहर कर रही है? 
है जिससे स्वयं उस नींव को अब खंडहर कर रहीं है।

वर्तमान में खोकर जिसने कल को बनाया।
रहे चाहे जैसे पर हमें सब कुछ दिलाय।
वृक्ष के लिए जैसे है बीज गलता।
आज के नेत्र में स्वप्न कल का है पलता॥
 उसी नेत्र को अब वह फोड़ रही हैं।
पीढ़ियां आज की क्या कहर कर रही है?

 नीव बनकर जिसने महल को संभाला।
बनाया उसे दुःस्वप्न की जिसने था पाला॥
जीवन की हर एक  पूंजी थी जिसने लगाई।
 रह गए अकेले अब वही दादा- माई॥
लताएं जड़ों का असर भूल रही हैं।
पीढ़ियां आज की क्या कहर कर रही हैं? 

हुए जब बड़े हम स्वप्न को सहेज।
मिली दौलत-शोहरत नाम को न गुरेजे॥
मंदिर सम गृह को हम त्याग आए।
मां-बाप थे जो घर में हुए हैं पराए॥
अब घर की अंधेरी उन्हें डस रही है।
पीढियां आज की क्या कहर कर रहीं हैं? 

मां-बाप  अकेले ही अब रह रहे हैं।
बच्चे बुजुर्गों के सानिध्य से बच रहे हैं॥
 आज ने कल को है कल से दूर रखा।
कलियों ने फूल को वृक्ष से मरहूम रखा॥
जहां स्नेह था अब सिस्कियाँ बस रही है।
पिड़ियां आज की क्या कहर कर रही है? 

ओ वर्तमान खुद को क्यों भूलते हो।
अपने मूल से तुम निर्मूल क्यों हो ?
सुनो इतिहास यह है हमको बताता।
अपने जड़ के बीना न कोई अस्तित्व पाता।
 आओ हम पुरातन गौरव लौटाए।
 ताकि भविष्य की कोपलें मुसकुरायें॥
देखो!  कोपलें अब ये मुर्झा रही हैं।
पीढियां आज की क्या कहर कर रही हैं ? पीढ़ियां आज की क्या कहर कर रहीं

Mukesh Suthar

जिओ तो ऐसे जिओ,की आने वाली पीढ़ियां याद रखे #जिंदगी #रॉयल #लाइफ #जीना #worldwar #शायरी

read more

gaTTubaba

#ranveerdeepika ऐसा नहीं की कोई और मिलेगा नहीं आनेवाली पीढ़ियां सिर्फ मेरी वफादारी के किस्से सुनेगी !! #शायरी

read more

encourage.to_live

'बुजुर्गों' को तो बस इतना ही चाहिए, पर जवान होतीं पीढ़ियां ये क्या जानें.! 😔 #Life

read more

Brijesh Maurya

सच्चे इश्क के दौर की ये आखिरी पीढ़ी है, नए दौर की पीढ़ियां तो बस जिस्म की प्यासी है। #Quote

read more
सच्चे इश्क के दौर की ये आखिरी पीढ़ी है,

नए दौर की पीढ़ियां तो बस जिस्म की प्यासी है। सच्चे इश्क के दौर की ये आखिरी पीढ़ी है,
नए दौर की पीढ़ियां तो बस जिस्म की प्यासी है।

Hadaman Ram

#DurgaAarti # आने वाली पीढ़ियां मां के आंचल का सुख नहीं ले पाएगी क्योंकि जींस पहनने वाली मां आंचल कहां से लाएगा #शायरी

read more

i am Voiceofdehati

मेरा बुरा होना, तुम सबके काम तो आयीं उदाहरण ही सही आने वाली पीढ़ियां सबक तो सीखेंगी #बुराई #yqdidi #voiceofdehati #hvfaith #shegiggled

read more
मेरा बुरा होना 
तुम सबके काम तो आया
उदाहरण ही सही
आने वाली पीढ़ियां सबक तो सीखेंगी... मेरा बुरा होना, 
तुम सबके काम तो आयीं
उदाहरण ही सही
आने वाली पीढ़ियां सबक तो सीखेंगी
#बुराई #yqdidi #voiceofdehati 
#hvfaith #shegiggled

Motivational indar jeet group

#जीवन दर्शन 🌹 अगर हम अपनी दृष्टि को विशाल नहीं बनाते , दूर की नहीं सोचते और बिगाड़ को रोकने और बनाव को संभालने के लिए कुछ नहीं करते तो आगामी #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile