Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रवासी भारतीय दिवस list Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रवासी भारतीय दिवस list from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रवासी भारतीय दिवस list.

    LatestPopularVideo

Shivshyam Gaurav

प्रवासी भारतीय #विचार

read more
छठ के बाद का खालीपन,
 जैसे बिदाई के बाद का घर।
 मानो छठ से छठ ही चलता हो,
 हमारा कैलेंडर ।
संतरा केतारी और ठेकुआ, 
पैकिंग करो ट्रेन का समय हुआ।
 भाई बहिन और बाते हजार,
 कल से मईया अकेली हैं।
वही सुना आंगन द्वार ठेकुआ,
 की पोटली ले दिल के हिस्से,
 को छोड़कर चल परे हम शहर की ओर।

अपना कलम उनके लिए स्पेशल जो केवल त्यौहार में घर आते है ,प्रवासी उत्तर भारतीयों। फिर से इंतजार रहेगी छठी माई का।

©Shivshyam Gaurav प्रवासी भारतीय

शून्य(ब्राह्मण)

राष्ट्रीय प्रवासी दिवस #mahatma_gandhi #Motivational

read more
राष्ट्रीय प्रवासी दिवस की सुभकामनाएं

आज ही के दिन 1915 में गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस आए थे।
"गांधी मर सकता है मगर गांधीवाद नहीं" 
- महात्मा गांधी

©शून्य राष्ट्रीय प्रवासी दिवस 

#mahatma_gandhi

Rahul Kumar

भारतीय नौसेना दिवस #Poetry

read more

Ek villain

# अर्थव्यवस्था को बल देते प्रवासी भारतीय #safar

read more
हाल में विश्व बैंक द्वारा जारी माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ रिपोर्ट के मुताबिक विशेष में कमाई करके अपने देश में धन बेचने के मामले में भारतीय प्रवासी दुनिया में सबसे आगे रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में प्रवासी भारतीयों ने 87 अरब डॉलर की धनराशि विदेशी भेजी है यह धनराशि पिछले साल वर्ष तुलना 4 से अधिक है इसमें सबसे अधिक 20 फ़ीसदी धनराशि अमेरिका से प्रवासी भारतीय द्वारा भेजी गई है पिछले 600 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए किए गए विशेष प्रयासों से प्रवासियों का भारत के लिए सहयोग और उसने लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है प्रवासियों द्वारा विदेश में काम करते हुए कमाई का कोई भाग अपने मूल देश को बैन किया ऑनलाइन ट्रांसफर से भेजा जाता है तो उसके रेमिटेंस कहते हैं वैश्विक स्तर और विभिन्न देशों के प्रवासी द्वारा 2021 में कुल मैं कुल 595 अरब डॉलर की राशि अपने देश में भेजी गई थी जबकि 2020 में उनके द्वारा भेजी गई धनराशि $540 थी पर वासियों से धन प्राप्त करने में भारत के बाद चीन मैक्सिको फिलीपींस और मित्र के नाम आते हैं पिछले वर्ष करो ना के कारण दुनिया के विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं की शीतलता पड़ने के कारण भारतीय प्रवासियों की आमदनी में बड़ी कमी आई थी फिर भी आर्थिक मुश्किलों के बीच प्रवासियों द्वारा पिछले वर्ष भेजी गई 83 अरब डॉलर की बड़ी धनराशि से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिला था चिंता और आज चिंता के दौरान में फंसे दे विदेशियों में प्रवासियों की हर तरह के साथ सहायता मिली है प्रवासी भारतीयों के साथ भारत के संबंध को फिर से ऊर्जावान बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अहम भूमिका निभाई है उन्होंने के प्रयासों से 2003 के प्रवासी भारतीय दिवस समारोह शुरू हुआ भारतीय प्रवासी द्वारा स्वेदन भेजने से जिस तरह बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भारतीय आती है वही सालाना प्राप्त होने वाली प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई की राशि से भी अधिक होती है यह तो बड़ा कारण भी है जिसमें करो ना काल में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है रिजर्व बैंक के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार $637 से अधिक हो गया है दुनिया के करीब 200 देशों में रह रहे प्रवासी भारतीय देश के महान पूंजी है विश्व के सक्षम भारतीय का चमकता हुआ चेहरा यह विश्व मंच पर रखिए हितों की माहिती भी है

©Ek villain # अर्थव्यवस्था को बल देते प्रवासी भारतीय

#safar

Ayushi Singh (Banarasi Chhori)

प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2019 Hindi #Banaras #Banarasi_Chhori #nojotohindi

read more
प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2019
आपके स्वागत के लिए बनारस तैयार है।  #NojotoQuote प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2019
#NojotoHindi #Banaras #Banarasi_Chhori

Sunita Sharma

ourstory # प्रवासी भारतीय # समीक्षा # कहानी # कविताएं # चिर प्रतिक्षित

read more

Metro Agency Online Holsel Shop

विशव प्रवासी पक्षी दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं #समाज

read more

Monika singh

#भारतीय संविधान दिवस🙏🇮🇳

read more
हम, भारत के लोग  हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य  बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को
सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता, प्राप्त कराने के लिए,
तथा उन सब में,
व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली, बन्धुता बढ़ाने के लिए,
दृढ़ संकल्पित होकर अपनी संविधानसभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ईस्वी (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। #भारतीय संविधान दिवस🙏🇮🇳

rahi_poems

भारतीय थल सेना दिवस विशेष #IndianArmyDay

read more
Indian Army Day  🇮🇳💐🇮🇳भारतीय थल सेना दिवस विशेष🇮🇳💐🇮🇳
खून से तिलक करो इनका, ये वतन पे जां लुटाते हैं।
मेरे देश के सैनिक ही हरदम, वतन के काम आते हैं।।
ये नशा वतन की रक्षा वो, यूँ ही नहीं चढ़ा होगा।
भारत सेना का स्वर्णिम इतिहास, यूँ ही नहीं गढ़ा होगा।।
लड़ते आखिर दम तक वो, सीने पे गोलियाँ खाई थी।
कितनी मांओं ने अपनी, गोद की रौनक गवांई थी।।
ये आज भी मिटते, मरते हैं, आबाद रहे अपना वतन।
खुशियों के रंग बिखरे रहे, बढ़ता रहे अपना चमन।।
कर्त्तव्य तुम्हारा बनता है उनका घर भी आबाद रहे।
देश के खातिर कुर्बान हुए, उनका बलिदान तो याद रहे।। भारतीय थल सेना दिवस विशेष 
#indianarmyday

चंद्र शेखर तिवारी

भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #विचार #इंडियन #पुलिस #चेयरमैन #महासंगठन

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile