Find the Latest Status about 'महाभारत ३' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'महाभारत ३'.
SumitGaurav2005
मैं सूर्यपुत्र होते हुए भी, सूत पुत्र कहलाया थ। कुंती माँ मुझे जना तू ने, परन्तु राधेय कहलाया था। कर्ण दानवीर होते हुए भी, सबसे तिरस्कार पाया था। ऐसी क्या तेरी विवशता थी, जो तूने मुझे ठुकराया था। ✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎 ©SumitGaurav2005 #कर्ण #karna #महाभारत #Mahabharat #Mahabharata #Sumitgaurav2005 #sumitkikalamse #sumitgaurav #sumitmandhana #Epic
shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
Unsplash ऐ इश्क रूहे बेताब को जीने की वजाहत देदे,या फिर जिस्त ए फिराक में रहने की इनायत देदे/१ या खुदा नबीना चश्म में बिनाई की अलामत देदे,देखे है जो गुजिश्ता ख्वाब उन्हें पाने की शुजाअत देदे//२ ऐ गमें फिराक,अब इस गम से फ़राग़त देदे,या फिर मुझको वस्ले मसर्रत में रिफाकत देदे//३ बाद मुद्दत के जो अता हुई वही आस है हयात में,तुझे पा सकूं मै हूं मुन्तजर इन खलाओ में बशारत देदे//४ ऐ जिस्त सलीके से निभा"शमा"की रस्में उल्फत, नहीं तो उसे किसी और का होने की इजाज़त देदे//५ #Shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Book ऐ इश्क रूहे बेताब को जीने की वजाहत देदे,या फिर जिस्त ए फिराक में रहने की इनायत देदे/१ या खुदा नबीना चश्म में बिनाई की अलामत देदे, देख
#Book ऐ इश्क रूहे बेताब को जीने की वजाहत देदे,या फिर जिस्त ए फिराक में रहने की इनायत देदे/१ या खुदा नबीना चश्म में बिनाई की अलामत देदे, देख
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
White नाम से नामित, नाम से नामी, श्याम तू प्रेमी, हां,भरे हामी, शौक तके शौकत आए । क्यूं आए तू न श्याम, नाम तेरा नेमत आए। ©BANDHETIYA OFFICIAL #GoodNight नेम ३
#GoodNight नेम ३
read more"सीमा"अमन सिंह
White रण का मदन जब चरम पर चढ़ा, हर दिशा में केवल प्रचंड था। कौरव दल थर्राया साहस देख, अभिमन्यु का रण अनोखा प्रबंध था। गदा से धरा हिलाने लगा वो, महारथियों को धूल चटाने लगा वो। पर चक्रव्यूह के छल ने उसे जकड़ा, धर्म और अधर्म का सवाल उठाने लगा वो। तभी कर्ण बोला, "हे अभिमन्यु महान, तुमने अकेले किया पूरे दल का अपमान। पर रण में नीति की सीमा भूल गए, अपनी ही गरिमा के जाल में झूल गए।" अभिमन्यु हँसकर गर्जना कर उठा, "नीति क्या, जो अधर्म को साथ रखे। मेरी मृत्यु से सत्य अमर रहेगा, कौरव कुल का अभिमान फिर मिटेगा।" रक्त से लथपथ भी अमर मुस्कान थी, शौर्य की प्रतिमा जैसे गगन गान थी। अभिमन्यु गिरा, पर विजय का मंत्र था, धर्म की जय में उसका हर कण बसा। ©"सीमा"अमन सिंह #महाभारत #अभिमन्यु #banarasi_Chhora
#महाभारत #अभिमन्यु #banarasi_Chhora
read moreDil_ki.dastaan :- संग्राम मौर्य
एक ही गीता एक ही ज्ञान एक ही ईश्वर एक विधान कई रूप और अनेकों नाम सत्य सनातन की यही पहचान ©Dil_ki.dastaan #Krishna #गीता #गीता_ज्ञान #महाभारत #हिंदी #सत्य #हिंदू
shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
Unsplash ©चंद साल से जो लोग मुझे जानते नहीं, यूँ तक रहे हैं जैसे पहचानते नहीं//१ जो मतलबी हैँ,वो तो तन्हा ही रहेंगे, खुद्दार मतलबी से सलाह मांगते नहीं//२ बज़्म ए सुखन में देख कर रानाइयाँ मेरी, मारे हसद के लोग दाद मारते नहीं//३ समझाया मैने दिल को बचो इश्क़ -मुश्क़ से, नादान दिल भी तो कहा मानते नहीं//४ ये दुनियाँ बहुत बड़ी है,शमा" बात याद रख, के पसमादों पे कभी भी कमाँ तानते नहीं//५ #Shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #leafbook ©चंद साल से जो लोग मुझे जानते नहीं,यूँ तक रहे हैं जैसे पहचानते नहीं//१ जो मतलबी हैँ,वो तो तन्हा ही रहेंगे,खुद्दार मतलबी से सलाह म
#leafbook ©चंद साल से जो लोग मुझे जानते नहीं,यूँ तक रहे हैं जैसे पहचानते नहीं//१ जो मतलबी हैँ,वो तो तन्हा ही रहेंगे,खुद्दार मतलबी से सलाह म
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
Unsplash चमन मे चारसु चिंगारियां है, जिधऱ देखो,उधर बर्बादियां है//१ नोंचता है क्यूं गुलों को बनके गुल्ची, तभी तो हों रहीं रुस्वाइयाँ है//२ कहीं पे रखके वो भुला मुहब्बत, वहीं से नफरतों की आगाजियां है//३ तुझे समझूँ,तुझे चाहूँ मुसलसल, यही तो इश्क़ की रुहानियां है//४ तेरे पहलु मे आके बैठ जाऊं, सनम दिल में तेरी रुमानियाँ है/५ न बन पाये जो तु मेरा कभी भी, मै समझूंगी तुझे दुश्वारियां है//६ लगी आतिश चमन मे बद-अम्न की, सुकून वालों को ही हैरानियां है//७ #Shamawtitesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #library #nojoto #shayari चमन मे चारसु चिंगारियां है, जिधऱ देखो,उधर बर्बादियां है//१ नोंचता है क्यूं गुलों को बनके गुल्ची,तभी तो हों रहीं
shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
White चमन मे चारसु चिंगारियां है, जिधऱ देखो,उधर बर्बादियां है//१ नोंचता है क्यूं गुलों को बनके गुल्ची, तभी तो हों रहीं हर्राजियाँ है//२ कहीं पर रखके वो भुला मुहब्बत, चलन मे नफरतों की तैयारियां है//३ तेरे पह्लु मे आकर बैठ जाऊं, मेरे दिल में तेरी बेताबियां है//४ तुझे चाहूँ तुझे सोचूँ मुसलसल मेरे दिल में तेरी बेचैनियां है//५ न बन पाये जो तु मेरा कभी भी, मै समझूंगी तेरे शानो पे जिम्मदारियां है//६ लगे मैले चमन मे बद-अमन के, मगर"शम्मा"से इनको क्यूं दुश्वरियां है//७ #Shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Sad_Status चमन मे चारसु चिंगारियां है, जिधऱ देखो,उधर बर्बादियां है//१ नोंचता है क्यूं गुलों को बनके गुल्ची,तभी तो हों रहीं हर्राजियाँ है//
#Sad_Status चमन मे चारसु चिंगारियां है, जिधऱ देखो,उधर बर्बादियां है//१ नोंचता है क्यूं गुलों को बनके गुल्ची,तभी तो हों रहीं हर्राजियाँ है//
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://www.instagram.com/reel/DCi_YtQu4Bx/?igsh=anJtbzVxYXMyMjJ1 #श्रीकृष्ण #योगेश्वर #धर्म जातपा
read more