Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ट्यूशन की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ट्यूशन की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ट्यूशन की.

    LatestPopularVideo

JALAJ KUMAR RATHOUR

यार कॉमरेड, पता नहीं क्यूं आज तुम्हारी याद आ गई।शायद भूलना याद रखने से ज्यादा कठिन होता है।मैंने तुम्हारी तस्वीरों और तुम्हारे दिए खतों को ब #जलज

read more
यार कॉमरेड,
पता नहीं क्यूं आज तुम्हारी याद आ गई।शायद भूलना याद रखने से ज्यादा कठिन होता है।मैंने तुम्हारी तस्वीरों और तुम्हारे दिए खतों को बहा दिया है गंगा में। शायद हम जैसे दो विपरीत ध्रुवों को मिलाने  के ,उनके  द्वारा किए गए पाप धूल जाए।लेकिन सच कहूं यार हम विपरीत ध्रुवों से जरूर थे लेकिन एक आकर्षण बल जरूर था हमारे दर्मियान, जो हमें एक दूसरे से करीब लाता था।अंग्रेजी के ट्यूशन की पहली मुलाकात से लेकर चौराहे पर हमारी नज़रों का एक दूसरे से मिलकर बंट जाने तक, मैंने तुम्हारे संग मेरे जीवन के बेहतरीन पलो को जिया था।हमारे बीच ये अच्छा था कि हमने कभी कोई वादे नहीं किए।हां कुछ सपने जरूर देखे थे।वो सपने जिनका सच होना मेरे लिए सपनों  की तरह होगा।सपने तो तुम्हारे भी थे ना।बहुत दूर जाने के।खुद का नाम बनाने के और एक सेल्फ डिपेंडेंट लड़की बनने के।तुम्हारे इंन सपनों के बीच में खड़ा था मैं अपने सपनों की कुर्बानी देने के लिए।क्युकी तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान मेरा पहला और आखिरी सपना था और तुम्हे भूलना आज भी मेरी आखिरी ख्वाहिश।....#जलज कुमार

©JALAJ KUMAR RATHOUR यार कॉमरेड,
पता नहीं क्यूं आज तुम्हारी याद आ गई।शायद भूलना याद रखने से ज्यादा कठिन होता है।मैंने तुम्हारी तस्वीरों और तुम्हारे दिए खतों को ब

Shail..

बन कर हंसी तेरे लबों पर मुस्कुराना चाहता हूं! बेखयाली मे जो गुनगुनाती हो,वही गीत बन जाना चाहता हूं! याद है वो शामें ट्यूशन की जो साथ जाया कर

read more
"बनकर हंसी तेरे लबों पर मुस्कुराना चाहता हूँ"
(पूरी नज़्म अनुशीर्षक में पढ़ें) बन कर हंसी तेरे लबों पर मुस्कुराना चाहता हूं!
बेखयाली मे जो गुनगुनाती हो,वही गीत बन जाना चाहता हूं!
याद है वो शामें ट्यूशन की जो साथ जाया कर

JALAJ KUMAR RATHOUR

"श्लोक और आयत की समझ" "कुछ वक्त ही तो मिलता था उन्हे साथ में वो भी जब फिजिक्स और केमिस्ट्री की टूयूशन में 45 मिनिटों का अंतर होता था, बस इस #जलज

read more
"श्लोक और आयत की समझ"
"कुछ वक्त ही तो मिलता था उन्हे साथ में वो भी जब फिजिक्स और केमिस्ट्री की टूयूशन में 45 मिनिटों का  अंतर होता था, बस इसी वक्त में तो वो मिल पाते थे , सुबह का ये 6:30 से 7:15 के बीच का वक्त श्लोक और आयत के पूरे दिन की इबादत होता था, वो बता पाते थे एक दूसरे को अपनी परेशानियां, साझा करते थे अपने सपने और बुनते थे सपनो को  साथ साथ  दो सिराहीयों की तरह , आयत अक्सर बोलती थी श्लोक  ये चाँद किस धर्म का है तो श्लोक मौन हो जाता परंतु उसके माथे की सिकनो को देख कर कहता की आयत ये जो चाँद है ये परे है हिंदू और मुस्लिम से ये ईद पर मुस्लिम और करवाचौथ पर हिंदू हो जाता है पर मेरा चाँद तो तुम हो और आयत मुस्करादेती,वो पूछती  थी कि श्लोक तुम अपनी इंजीनियरिंग के बाद मुझे भूल तो नही जाओगे तो श्लोक हंसकर कहता था कि पागल श्लोक और आयत को कोई कभी नही भूल सकता, 
वो अंजान थे उनकी दोस्ती के दरमियाँ पनपे निस्वार्थ प्रेम से और उस प्रेम के विरोध में खड़े होने वाले समाज से, प्रेम जो खत्म कर देता है सामाजिक मान्यताओं को और रूढ़िवादियों को, शाम के 10 बजे थे आयत ने श्लोक को मैसेज किया तो फिर कल मिल रहे हो , फरवरी की सर्द रातें और प्रेम के इजहार के एक दिन पूर्व आयत का यह मेसेज श्लोक को विवस कर देता है उसके मेसेज का उत्तर हाँ देने में, 
एक कारण और था श्लोक की हाँ का 12 वी के अंतिम दिन, कुछ ऐसा ही होता है हम चाहते है हर उस शक्स से मिलना जो मशगूल रहा होता है हमारी युवावस्था की उस यात्रा में  बस इसी लिए मिलना चाहता था श्लोक आयत से, 
मस्जिद के पीछे वाले पार्क में, इंतजार मे  थी आयत श्लोक के, अपने हाथों में गुलाब का फूल लिए आयत के सामने था श्लोक, वो 9 वी  में अंग्रेजी की ट्यूशन की पहली मुलाकात, आज फिर से याद आ रही थी आयत को कि कैसे वो सिर्फ देखता रहा था उसको सूरज की चमकदार रोशनी में ,आकर्षण भी प्रेम का एक कारण होता है, और यही कारण था की श्लोक साथ मे  था आयत के, तभी अचानक कुछ धर्म के ठेकेदारों ने आकर, दे दिया उनके इस चार साल के प्रेम को एक जबरन रिश्ता शादी का, आयत के आँसू निकल रहे थे, मस्जिद के पास जब इसकी भनक लगी तो कुछ और धर्म के ठेकेदार आ गए और श्लोक को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने लगे 
श्लोक ने मना किया तो दोनो और से लडाइयाँ छिड़ गयी  और गीता और कुरान पढने वालों की लडाइयों के बीच सिर्फ एक ही आवाज आ रही थी कि श्लोक और गीता चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि काश तुम लोग समझ पाते, श्लोक और आयत
 को .
. #जलज राठौर "श्लोक और आयत की समझ"
"कुछ वक्त ही तो मिलता था उन्हे साथ में वो भी जब फिजिक्स और केमिस्ट्री की टूयूशन में 45 मिनिटों का  अंतर होता था, बस इस

Mahima Jain

नमस्कार मैं हूं MJ 🙏🏻 मैं 24 साल की हूं और कुछ समय पहले ही मैंने अपनी कल्पना को पंख दिए है। अर्थात लिखना शुरू किया है। लेखन करते समय कभी कभी #Conversation #yqbaba #yqdidi #cartoonsworld #theprompter #cwtptcol #tpcwcontest #tcolc2

read more
•| वार्तालाप (बातचीत) |•

// 10 साल की माही और 
60 साल की महिमा की कहानी 
24 साल की MJ की ज़ुबानी //


(पढ़े अनुशीर्षक में) नमस्कार मैं हूं MJ 🙏🏻 मैं 24 साल की हूं और कुछ समय पहले ही मैंने अपनी कल्पना को पंख दिए है। अर्थात लिखना शुरू किया है। लेखन करते समय कभी कभी

Ankur Goswami

#ट्यूशन - अंकुर गोस्वामी

read more
खता इतनी हैं हम मानते हैं कि तुझे हद से ज्यादा चाहते हैं
 
और यूं ही हर रोज हम टकराते नहीं है तेरे ट्यूशन का टाइम जानते हैं #ट्यूशन - अंकुर गोस्वामी

Deepak Aggarwal

ट्यूशन भी बंद होने चाहिए।

read more

Anuradha T Gautam 6280

#ट्यूशन..🖊️अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️ #शायरी

read more

Gumnam Shayar Mahboob

वही गलती थी वही भूल थी मेरी
वही कांटा और वही फूल थी मेरी
तालीम मिल रही थी सिर्फ मुहब्बत की 
वही ट्यूशन और वही स्कूल थी मेरी #गलती #भूल #कांटा #फूल 
#ट्यूशन #स्कूल 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Neerav Official

हर तरफ पढाई का साया है,
किताबों मैं सुकून किसने पाया है,
लड़के तो जाते हैं ट्यूशन में लडकियां देखने,
और मास्टर कहता है,
देखो बेचारो को इतनी बरसात में भी पढने आया है!

©Neerav Official #पढाई #किताबों #लड़के #ट्यूशन #लडकियां #मास्टर #बेचारों #बरसात #पढने 

#Morningvibes

प्रथमेश विशाल

 #साईकिल #धूप #स्कूल #follow #सायरी #comment #मित्र #चॉकलेट #फूल #दोस्ती #ट्यूशन #book #notebook #giving #taking #मोरपंख #गुलाब #बातें #दोस्त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile