Nojoto: Largest Storytelling Platform

New माद्दा अवधारणा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about माद्दा अवधारणा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, माद्दा अवधारणा.

Stories related to माद्दा अवधारणा

    LatestPopularVideo

Manmohan Dheer

माद्दा

read more
अपने सच क़ुबूल कर लेना भी इक़ हुनर है
वो बेहतर सफ़र में होगा जो हुनरमंद होगा
मुग़ालतों पे टिकी दुनिया के मुस्तक़बिल में 
जो क़ाबिल होगा वही अपनी साँसों में होगा
.
माद्दा : हिम्मत,क्षमता, capacity 
मुग़ालते : day dreams, दिवास्वप्न
मुस्तक़बिल : भविष्य 

 माद्दा

vishnu prabhakar singh

जागो भारत जागो 
'अवधारणा'
हमारी निती राजनिती 
अच्छे बुरे की निजता से परे 
बेखौप,तल्ख आरोप के व्याख्यान पर 
हमसे चौकन्ना कोई हो कैसे 
हमारा स्पष्ट पारदर्शी इतिहास 
धुसरित है स्वार्थ से 
जहाँ यतन से ढूँढा था हमने विकृत 
भाँप लिया था ठप पडी इच्छा-शक्ती 
तब इसके उत्तथान के लिये बने बेखौप 
बिसरायी संवैधानिक बाधा 
विकास किया विकृत का 
केंद्रित की क्षेत्रियता 
प्रतिष्ठित की मानसिकता 
झेला अनुशासन हीनता का पश्याताप 
परंपरा तोडा परिवार जोडा 
सार्वजनिकता में सुलभ हुये 
भय के माहामंडन में बैर लिया
धौस से हमारा शोषन हुआ 
वाणिज्यिक धन को तरसते रहे 
राष्ट्रपति मनोनित संस्था के हाशिये पर 
लम्बा संघर्ष किया 
आसान नहीं रहा 
जरा सोचो,
अहिंसा के पूजारियो और संवैधानिक पीठ की कर्मण्यता 
कल्याणकारी रुप और सुदृढ विधि-व्यवस्था का खुला मंच 
दिमाग खराब !
तब हमने आविष्कार किया 
अशिक्षित समाज के लिये भ्रम 
धर्म और जात में खोये को धन 
अधुरा-सच का मूल मंत्र 
भोकाल का नेपथ्य तंत्र
हम बोल-बोल कर अनशुने रहे 
ऊठती ऊंगलियो को अप्रमाण बताया 
अछूत का विषपाण किया 
फसते ही चले गये 
तब ये विरादरी बनी त्रुव का पत्त्ता
जहां असुरक्षित लाभ बढा रहे है,और हमें मिल रहा है असंवेदनशीलों का बहुमत! #अवधारणा

S Ram Verma (इश्क)

सबकुछ कह देने का जो माद्दा है मुझमे वो उसे ऐब नज़र आता है ! 
जबकि खुद का मौन उसको हुनर नज़र आता है ! #मौन #ऐब #माद्दा

Umrain Ahmed (Akhtar)

मक़बूलियत = लोकप्रियता रश्क़ = ईष्या , जलन नाखुदा = नाविक माद्दा = योग्यता अलाली = सुस्ती

read more
मेरी कोई बात अब खाली नहीं जाती
क्योंकि मेरी कोई बात अब टाली नहीं जाती

मेरी मक़बूलियत पर रश्क़ होता है सभी को
लोगों से तो देखीं मेरी खुशहाली नहीं जाती

जब भी कश्ती __ बीच भंवर में आ जाती है
अच्छें-अच्छें नाखुदा से सम्भाली नहीं जाती

एक ये राज़ है फ़क़त ___ मेरी मक़बूलियत का
की मुझसे किसी की इज़्ज़त उछाली नही जाती

है मुझमें ज़माने को बदलने का माद्दा "अख़्तर"
मगर मेरे ज़िस्म से तो , ये अलाली नहीं जाती मक़बूलियत = लोकप्रियता
रश्क़ = ईष्या , जलन
नाखुदा = नाविक 
माद्दा = योग्यता   
अलाली = सुस्ती

NEETU SHARMA

अवधारणाअच्छाबुरा..##nojotohindi#nojotolike#nojotofollowrs#nojotoqutoes#nojotosayari#nojotopoetrys#kalkash

read more
एक "अवधारणा" का जन्म किसी के मन में तभी पनपता है । जब कोई ईसांन या तो अच्छा हो या बुरा हो।.                good moraning                                                                                                  !! good moraning !! अवधारणा#अच्छा#बुरा..##nojotohindi#nojotolike#nojotofollowrs#nojotoqutoes#nojotosayari#nojotopoetrys#kalkash

Praveen Jain "पल्लव"

#lonely बाजारवाद की अवधारणा में,नारी की कीमत अक रही है #lonely #कविता

read more
पल्लव की डायरी
सृष्टि के श्रंगार और निर्माण की
अद्भुत कला थी नारी
नर की पौरुषता को,निखारती थी नारी
जननी सभ्यताओं की पाठशाला संस्कृति की थी
परिस्थितियों से संघर्ष कर
शिवाजी और महाराणा प्रताप बनाती नारी
आज गमो में घुटकर लाचार दिखती नारी
घरों से बहार निकलकर,आजादी की दुहाई देती नारी
टूट रहे परिवार परवरिश से,उदण्डता पनप रही है
मापदंडों पर दोहरी भूमिका, बेचारी नारी दो पाटो में
चक्की की तरह पिस रही है
बाजार बाद की अवधारणाओं में,
नारी की कीमत अक रही है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #lonely
बाजारवाद की अवधारणा में,नारी की कीमत अक रही है
#lonely

Neelam Modanwal ..

🙏मेंरी छंद की अवधारणा🙏 फूल में जैसे बसी है गंध की अवधारणा. गीत में वैसे रही लय छंद की अवधारणा.. एक तितली चुम्बनों ही चुम्बनों में ले गयी. #कविता

read more

Ek villain

#आज गांधी जी की अहिंसा की अवधारणा को समझना और पालन करने की आवश्यकता है #gandhijayanti #Society

read more
सारा जगत ब्रह्मा है गांधी जी का आदर्श महाकाव्य था उनके अनुसार सभी जीवो के अंदर एक ही परमात्मा का वास है जीव हिंसा परमात्मा की हिंसा है जिससे हम जीवित नहीं रह सकते उसे मारने का हक भी नहीं है इसलिए थोड़ा भी हिंसा उनके मन को व्यतीत कर देती है वह जानते थे कि धार्मिक विद्वेष हिंसा का सबसे बड़ा कारण है इसलिए उन्होंने जीवन की अंतिम क्षणों तक सर्वधर्म समभाव पर जोर दिया सब वह सब के कल्याण के लिए भारत में प्रेम सद्भाव और भाईचारा देखना चाहते थे इसलिए सब रामराज्य की संकल्पना की थी क्योंकि राम राज्य में सब्र नारे संकल्प की थी आज गांधी जी की हिंसा की अवधारणा को समझने और पालन करने की आवश्यकता है

©Ek villain #आज गांधी जी की अहिंसा की अवधारणा को समझना और पालन करने की आवश्यकता है
#gandhijayanti

Roy Amit

मैं जो भी कहता हूँ वो आप कितना समझते है, ये इस बात पर निर्भर है की आपकि अवधारणा मेरे प्रति कैसी है क्यूंकि आपकि अवधारणा ही आपके लिए मेरे व्य

read more

मैं जो भी कहता हूँ वो आप कितना समझते है, ये इस बात पर निर्भर है की आपकि अवधारणा मेरे प्रति कैसी है क्यूंकि आपकि अवधारणा ही आपके लिए मेरे व्यक्तित्व का परिचय है.

रॉय अमित  मैं जो भी कहता हूँ वो आप कितना समझते है, ये इस बात पर निर्भर है की आपकि अवधारणा मेरे प्रति कैसी है क्यूंकि आपकि अवधारणा ही आपके लिए मेरे व्य

Raja Kiran

मेरी चाहतों का एहसास हो तुम,
दूर रहके भी मेरे पास हो तुम।
मेरी बेवजह की संगीत में भी, सरगमों का रियाज़ हो तुम।

मेरी संगीत की साधना हो तुम,
मेरे लिए भगवान की आराधना हो तुम।
मेरी भटकी हुई जिन्दगी में, एक अमिट अवधारणा हो तुम।
•••
आपके लिए बस इतना ही लिखूं की..
कितनी हसीन ख़्वाब हो तुम,
किस्मत में नहीं लेकिन फिर भी लाजवाब हो तुम।
✍🏻राजा किरण✍🏻

©Raja Kiran बस...
लाजवाब हो तुम✍️😊
#मेरी_कलम_से✍️😄 
#तुम#किस्मत#लाजवाब#चाहतें#संगीत#रियाज़#साधना#आराधना#अवधारणा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile