Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इसका ख्याल रखना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इसका ख्याल रखना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इसका ख्याल रखना.

Stories related to इसका ख्याल रखना

    LatestPopularVideo

KISHAN CHOUDHARY

दिल हमारा बहुत ही नाज़ुक है, ज़रा इसका ख्याल रखना, हो कभी न जुदा हम तुमसे, लबों पर बस इतनी ही फ़रियाद रखना #nojotophoto

read more
 दिल हमारा बहुत ही नाज़ुक है,
ज़रा इसका ख्याल रखना,
हो कभी न जुदा हम तुमसे,
लबों पर बस इतनी ही फ़रियाद रखना

AkhiShayar

जब किसी रोज इस शहर में मेरा कमरा भी घर होगा, तुम जो मेरी होगी, जब होगा जाना मुझे office को, तो जैसे मां भेजती हैं अपने बच्चे को school प्यार #Quotes #loveyou #ishq #akhi_shayar #akhishayar #theakhishayar

read more
जब किसी रोज इस शहर में
मेरा कमरा भी घर होगा,
तुम जो मेरी होगी,
जब होगा जाना मुझे office को,
तो जैसे मां भेजती हैं अपने बच्चे को school प्यार से,
वैसे तुम भेजना प्यार से,
और हां,
इसका ख्याल रखना,
शर्ट के बटन लगाना,
जाते वक्त माथे पे चूमना,
उस सड़क के आखिरी मोड़ तक मुझे देखना,
और मेरा तुझे मुड़ मुड़ कर...
ये सब होगा उस रोज,
जब इस शहर में,
कमरा नहीं घर होगा!!!

©AkhiShayar जब किसी रोज इस शहर में
मेरा कमरा भी घर होगा,
तुम जो मेरी होगी,
जब होगा जाना मुझे office को,
तो जैसे मां भेजती हैं अपने बच्चे को school प्यार

Kajal Kiran

रात रात में बात हो गई खबर कहीं कानों कान ना हुई कहानी मुख्तसर थी वो रोई चिल्लाई किसी ने उसकी एक न सुनी रोई थी चिल्लाई थी फिर ज़ार ज़ार सब ख #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
रात रात में बात हो गई
खबर कहीं कानों कान ना हुई
कहानी मुख्तसर थी
वो रोई चिल्लाई किसी ने उसकी एक न सुनी

रोई थी चिल्लाई थी
फिर ज़ार ज़ार सब खोई थी
फिर हार गई वो दुनिया से
जो ख़ुद ही ख़ुद में भरमाई थी
कहानी मुख्तसर थी
दुनिया से लड़ने वाली जब अपनों से ही न लड़ पाई थी

महज 14 की उम्र थी उसकी
पढ़ने की ललक थी जीवनभर की
मां बाप ने न समझा ये
जाने क्यों इतनी छोटी बच्ची ब्याही थी
"सुन पति है वो तेरा। उसकी सुनना और उसके तीन बच्चों की मां भी है तू ही इसका ख्याल रखना।" जब मां ने नोटों की बंडली हाथ में पकड़े ये ज्ञान की माला पिरोई थी
तब जाकर समझ आया
कहानी मुख्तसर ही तो थी
वो बेटी थी जो आज घर की लक्ष्मी बन पाई थी।

 रात रात में बात हो गई
खबर कहीं कानों कान ना हुई
कहानी मुख्तसर थी
वो रोई चिल्लाई किसी ने उसकी एक न सुनी

रोई थी चिल्लाई थी
फिर ज़ार ज़ार सब ख

Priyanshu Thakur

खुद से भी ज्यादा ख्याल रखना इसका #Quotes

read more
वो पूछते है हमारी इस 
बर्बादी की महफ़िल में 
कोई तोहफ़ा लाए हो 
या फिर ऐसे ही खाली हाथ 
आए हो
के तोहफ़ा हाथो मे नहीं 
अपनी ज़ुबान पर लाया हूं 
तेरे होने वाले पति से ये 
बोलकर आया हूं
के जान लेकर जारहे हो 
मेरी ख़ुद से भी ज्यादा 
ख्याल रखना इसका

©Priyanshu Thakur खुद से भी ज्यादा ख्याल रखना इसका

Raju Pandey

ख्याल रखना #Shayari

read more

Ravikant Babu

#सबका ख्याल रखना पर अपना भी ख्याल रखना..#nojotoravikant #Motivational

read more

Vickram

ख्याल तुम्ही रखना######### #शायरी

read more

सूरज गुप्ता

अपना #ख्याल रखना..... #Social #कविता

read more
जा रहा हूं तुम्हे छोड़कर 
अब अपना ख्याल रखना
भूल तो नहीं पाऊगा तुम्हें
फिर भी कोशिश भरपूर करूगा
माना की थोड़ा जिद्दी था
माना की थोड़ा गुस्सा था
माना की तुमसे प्यार बेमुसार था
लेकिन जो भी थी मेरी आदतें
अब आे दोबारा तुम्हे तकलीफ ना दे इसलिए
जा रहा हूं तुम्हे छोड़कर 
अब अपना ख्याल रखना
आज के बाद तुम्हारे पास TIME ही TIME होगी
बस इस TIME  को व्यर्थ मत करना
और हां आगे कभी मन हो आशिक़ी का तो
बस इतना ध्यान रखना कि आे मेरा जैसा ना हो
जा रहा हूं तुम्हे छोड़कर 
अब अपना ख्याल रखना
और कभी याद आए मेरी तो
बस इतना उपकार करना की
MESSENGER पर कोई MESSAGE मत करना
क्योंकी हमारा प्यार पतंगों वाला था 
इसे #SOCIAL-SITE पर इजेहार  मत करना
✍️सूरज अग्रवाल ✍️ अपना #ख्याल रखना.....

tanya@ sengar

अपना ख्याल रखना

read more
जा रही हू तुझे छोड़कर आपना ख्याल रखना 
कोशिश तो बहुत की समेट लूं उलझे रिश्ते को 
लेकिन तू जनता है न रिश्ते अकेले नहीं चलते 
माना कि थोड़ा गुस्सा था 
 माना कि हालात  से जुझा था ,माना कि  थोड़ा जिद्दी था 
माना कि थोड़ा नरमी था ,और बात बात पे तुझे समझने की आदत 
मेरी डाल गई थी ,, तू दुनिया था मेरा ये बात तुमने खुद मुझे 
एहhसास कराती थी, मेरी जज्बातों को खुद के शब्दों में 
बोलना तुमने ही तो सिखाई थी ,
हा  माना कि मांगा मैंने तुमसे वक़्त 
हा ये भी माना की तुमसे सिकायते भी की 
लेकिन तुम्हीं बता क्या ये मेरा हक नहीं ,
 बदल लो चाहे अपनी ज़िन्दगी की सारे पन्ने लेकिन अगर तुझे 
कोई मेरी जैसे चाहे तो lसही ,
आज लगती है मेरी साथ तुझे बंधन पैर की बेरियान 
एक दिन मेरे झलक को तराश जाएगा ,
 प्यार का बंधन साथ का मुहताज थी ,
बहुत जीक जीक करती थी हर बात पे ,बात बात पे 
सवाल करती थी  अब इन सब चिझो से खुद को आजाद रखना 
जा रही हू मै अपना ख्याल रखना ,ना कोई गुस्सा दिलाएगा 
ना कोई बार नार मनाएगा , ना तू बेवजह रूठेगा और 
ना  ही कोई खीच खींच खाएगा ना ही
  कोई तेरा सर खाएगा  , अब तू इन फालतू के बातो से खुद को आजाद रखना 
,जा रही हू मै अपना ख्याल रखना , और आद आ जाए कभी भिलेट भटके मेरी तो अपने 
अलमारी पे रखे आे तेरी और बाउजी की फोटो को गले से लगा लिया करना 
माना मैंने कभी कीमती तोहफा नहीं दे पाई तुम्हे लेकिन हो सके तो 
उसे ही देख मुस्कुरा लिया करना 
और  करो अगर  किसी और लड़की को पसन्द कभी तो ओ
मेरी जैसी ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखना , 
जा रही हू मै अपना खयाल रखना ,, अपना ख्याल रखना

PRIYA SINHA

#अपना ख्याल रखना

read more
🙏🏻🤗"अपना ख्याल रखना"🤗🙏🏻

सुनिए ना एक बात कहनी थी-

अवश्य हीं ख्याल रखना आप अपना  ,
अपने लिए अपने सभी अपनों के लिए ;
जिनसे हैं आप जुड़े जो जुड़े हैं आपसे  , 
 तमाम उन प्रियजनों के सपनों के लिए  !

आप सुन रहें ना ... ??? 

प्रिया सिन्हा 23. मार्च 2020. (सोमवार)

©PRIYA SINHA #अपना ख्याल रखना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile