Nojoto: Largest Storytelling Platform

New love चंदा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about love चंदा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, love चंदा.

    LatestPopularVideo

Ravi Ravi

चंदा ##चंदा

read more
तुम हो पूर्णिमा की चाँद जैसी
तुम पे तो रौशनी मेरी ही पड़ी है
मैं रवि हूँ,तुम हो चंदा 
मोहब्बत अपनी अभी नई है।-2
तेरे होठों पे जो रंग खिला है
मेरी ही तो लाली पड़ी है,
तेरी हाथों में जो मेहंदी रची है,
उसमे भी तो मेरी छवि है।
मैं रवि हूँ,तुम हो चंदा..
मोहब्बत अपनी अभी ..
बिन आमावस्या कहाँ गये तुम,
क्या अम्बुद के पीछे छुप गये तुम।
सुन ओ जलधर उन्हें मना लो,अपनी मेघों की छाया देदो
शायद मुझसे जाली हुई हैं।
मैं रवि हूँ,तुम हो चंदा..
मोहब्बत अपनी अभी ..
 चंदा ##चंदा

BANDHETIYA OFFICIAL

धंधा हमेशा रहा है,
धांधली हमेशा रही है।
 कभी मुखड़ा,कभी मुद्रा,
चंदा हमेशा रहा है,
चांदनी हमेशा रही है।

©BANDHETIYA OFFICIAL #चंदा

Shiv

चाँद भी तन्हा है 

मेरी तरह😒 #चंदा

PlYUSH KUMAR JHA

चंदा ।।

read more
चाँद  ना चांद चाहिए ना फलक चाहिए
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए ।।। चंदा ।।

जीtendra

#चंदा

read more
चांद बेदाग होता,
तो उस पर भी इल्जाम होता।
लोग कर देते तौहीन उसके नूर की।

उसकी नजाकत पर भी इक इल्जाम होता,
साथ उसके बादल भी बदनाम होता।
अठखेलियां करता है ये,
लुकाछिपी खेलता बादलों के संग-संग
यह भी लोगों को नागवार होता।

चलती छूरियां लोगों पर,
चांद को खुश देखकर।
जमाना उसे ताने मार मार कर,
उसका भी सीना छलनी कर देता... #चंदा

Aनुभा

चंदा.... #शायरी

read more
दूर के ओ चंदा ,आ मेरी बाहोँ में आ।दिल मे तू रोशनी कर ,संग मेरे गुनगुना... आ। चंदा....

Amol M. Bodke

ईश्क .... #चंदा Love #Hindi #SAD

read more

Ek Alfaaz Shayri

चांद #चंदा #Indiaonmoon

read more

Monica Bora

प्यारा चंदा मामा जब होगा हाथ में
दुनिया भर की खुशियां होगी इन आंखों में
जैसे सारा आसमान मुट्ठी  में होगा
अंधेरे की होगी किसे फिकर
हर पल हर लम्हा बस रोशन ही रोशन होगा

©Monica Bora #चंदा मामा

Hindi poem the heart of nation

चंदा मामा #कविता

read more
चंदा मामा,
 आप मेरे बाबू जी को तो जानते हो
सुरत से नहीं,
पर सीरत से तो पहचानते हो
उनकी आंखो में बस जाना ,
लिए चांदनी और तारों को
और वहां से तब तक जाना,
जब तक वो ना कह दे जाने को। चंदा मामा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile