Find the Latest Status about banaras from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, banaras.
"सीमा"अमन सिंह
White .. क्यूँकि, मन का भी अपना एक मन होता है! ❤️ ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora
"सीमा"अमन सिंह
White मौसम ने अंगड़ाई ली थोड़ा ज्यादा ही धूप दिखाई दी।। ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora
"सीमा"अमन सिंह
White प्रेम की प्रतीक्षा में जीवन बहा जाता है, हर सांस तेरे मिलने की आस लगाए जाता है। समर्पण की सीमा पर दिल ठहर सा गया, तेरी राह तकते-तकते वक्त भी थम गया। चांदनी रातों में तेरी यादें सहलाती हैं, तारे भी मानो तेरा पता बताती हैं। प्रेम कोई बंधन नहीं, ये तो आत्मा का गीत है, समर्पण की गहराई में छुपा तेरा ही मीत है। प्रतीक्षा के हर पल में एक सुकून है, तेरे बिना भी, तेरा होना ही जुनून है। प्रेम में खोकर पाया है खुद को मैंने, समर्पण ने सिखाया, तू ही है मुझमें। ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora
"सीमा"अमन सिंह
White धुंध कुहासा फैला है चारों ओर, चुप है पंछी, थमा है हर शोर। सूरज भी छुपा बादलों की ओट, धरती का मन भी हुआ है कठोर। सर्द हवा की चुभन सी बात, खो गए रंग, बुझ गई हर बात। कोने में बैठी है इक गरम चाय, सुकून लिए जैसे कोई साथ। हाथ में प्याली, खिड़की के पास, धुंध के संग चलता वक्त का हास। चाय की खुशबू में घुलती है ठंड, जीवन में जैसे लौट आया छंद। ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora
"सीमा"अमन सिंह
White मौसम की सरगोशियां, पहाड़ों का गुमान, गांव की मिट्टी में बसता प्रेम का अरमान। जहां मृत्यु भी आकर प्रेम से जीवन पाती है पहचान। ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora
"सीमा"अमन सिंह
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हवा चले तो खनक तेरी, फिजा महक से महक जाए। जहाँ भी देखूँ, बस तू दिखे, ये दिल सदा तेरा हो जाए। ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora
"सीमा"अमन सिंह
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset उसकी गालों का रंग "चाय" जैसा था फिर क्या था आंख बंद किया और ले लिया चुस्की.... 😁🍵☕☕😍🥰 ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora
"सीमा"अमन सिंह
Unsplash तू हमें उन दिनों में क्यों नहीं मिला, जब ज़माना न इतना ख़फा था, न गिला। जब हमारी नज़र में थे ख्वाब नए, और दिल में था बस मोहब्बत का सिलसिला। वो गली, वो चौराहे बुलाते रहे, तेरे आने की आहट सुनाते रहे। हम खड़े थे वहीं बेसबब उम्र भर, तू मगर रास्ते ही बदलता रहा। आज मिलता तो शायद कुछ और बात थी, दर्द कम, और दिलों में मुलाकात थी। अब तो बस ये ग़म है, सवालों का बोझ, तू हमें उन दिनों में क्यों नहीं मिला? ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora
"सीमा"अमन सिंह
Unsplash सुनो जाना, दिसंबर फिर से जा रहा है, तेरी यादों का मौसम लिए आ रहा है। वो दहलीज़ जहां तुमसे मिलना हुआ, हर कोना वो आँखों में लाए जा रहा है। चाँदनी रातों में बातों का सिलसिला, ठंडी हवाओं का वो पहला नशा। तेरे स्पर्श की गर्मी, वो ख़ामोश पल, दिल के अंदर कुछ जलाए जा रहा है। तुम्हारी हँसी के साए में जो दिन गुज़रे, उन लम्हों की खुशबू चुरा रहा है। पर हर जुदाई में छुपा है एक वादा, नया जनवरी तुम्हें बुला रहा है। सुनो जाना, ये पल को संभाल कर रखो, दिसंबर तो बस कहानी सुना रहा है। वो बीते दिनों की किताब का सफ़ा, नई उम्मीदें लिखने का हौसला बढ़ा रहा है। ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora
"सीमा"अमन सिंह
White सुनो जाना, दिसंबर फिर से बुला रहा है, धुंध के आंचल में कुछ गुनगुना रहा है। सर्द हवाएं तेरी बातों सी लगती हैं, हर झोंके में तेरा नाम दोहरा रहा है। वो चाय की प्याली, जो संग हमने बांटी थी, आज भी उसकी भाप में यादें सजी हैं। तेरे हाथों का छूना, वो हल्की सी गर्मी, अब हर घूंट में तेरा एहसास रखती है। आकाश के तारे पूछते हैं सवाल, क्या तू भी करता है मुझे कहीं याद? दिसंबर के मौसम का हर एक कोना, तेरे बिना अधूरा, हर पल मेरा रोना। सुनो जाना, ये दिसंबर बड़ा ज़िद्दी है, तेरे कदमों की आहट सुनना इसकी बंदिश है। क्या तू लौटेगा, इस मौसम के संग ? या मैं ही भटकता रहूँगा तेरी यादों के संग ? ©"सीमा"अमन सिंह #banarasi_Chhora