Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रेम ग्रंथ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रेम ग्रंथ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रेम ग्रंथ.

    PopularLatestVideo

Neel

प्रेम ग्रंथ 🍁 #शायरी

read more
mute video

Neel

प्रेम ग्रंथ 🍁 #लव

read more
mute video

Archana Tiwari Tanuja

mute video

एक इबादत

"लाडली" मुझे अपनी मोहब्बत की कभी ढ़लती शाम नही लिखना है तेरे- मेरे प्यार को कभी पूर्णविराम नही लिखना है मैं भले हो जाऊं अकेला #YourQuoteAndMine #kavi_ke_alfaaz_nir_k_jazbat_smjho_tum #kavi_ke_jazbat #kavi_ki_jindgi_ho_tum

read more
"लाडली" मुझे अपनी मोहब्बत की 
कभी ढ़लती शाम नही लिखना है

तेरे- मेरे प्यार को
कभी पूर्णविराम नही लिखना है

मैं भले हो जाऊं अकेला
पर हर पल संग तेरा एहसास रखना चाहता हूँ

तुझसे जुडी़ हर याद
हर अरमां,हर ख्वा़ब को आबाद रखना चाहता हूँ

"जान" मैं अपने प्रेम की कहानी नही
बल्कि एक प्रेम उपन्यास लिखना चाहता हूँ

बेशुमार तेरी चाहत,बेशुमार प्यार को तेरे
बस अपनी दड़कन,हर सांस लिखना चाहता हूँ

"गुलाब" मैं तुझे खुद का पूरा किरदार लिखना चाहता हूँ
अपने जीवन के बाग का हर बहार लिखना चाहता हूँ

हाँ "कवि" मैं अपने प्रेम का एक प्रेम ग्रंथ लिखूंगा
उसमें तुझे अपना खुदा ,और सच्चे मन से इबादत लिखूंगा.!
 
"लाडली" मुझे अपनी मोहब्बत की 
कभी ढ़लती शाम नही लिखना है

तेरे- मेरे प्यार को
कभी पूर्णविराम नही लिखना है

मैं भले हो जाऊं अकेला

LOL

लिखते हुए तुम्हें कुछ पन्ने जो भीग जाते हैं अक्सर संभाले हैं वो मैंने सब गेंद बनाकर कभी खेल लेना इनसे भी तुम तुम्हें कुछ अच्छा लगेगा इजहार-ए #yqbaba #yqdidi #yqdairy #पुर्ज़े

read more
यूँ ना बनाओ पुर्जे खतों के
मेरे लिए ये प्रेम-ग्रंथ हैं..
तुमको पाने की तरकीबें इनमें
जीतने के कुछ षड्यंत्र हैं
तुम पर है जो न्यौछावर 
उस प्रेम के कई अंग हैं..

तुम जानो ना हाल प्रियसी
यादों के खंजर जब चुभते हैं
टुकड़ा-टुकड़ा हो जाता हूँ
खाक मंजर सब चुभते हैं..
ये कुछ कागज के पन्ने
जिनमें अब तुम रहती हो
यही तो मेरा आसरा हैं 
मेरी छत हैं
मेरे जीवन के स्तंभ हैं..
-KaushalAlmora

     लिखते हुए तुम्हें
कुछ पन्ने जो भीग जाते हैं अक्सर
संभाले हैं वो मैंने सब गेंद बनाकर
कभी खेल लेना इनसे भी तुम
तुम्हें कुछ अच्छा लगेगा
इजहार-ए

subodh kumar

तुम्हारे इंतज़ार मे देखो मैने फूल बिछा कर रखा है चांद से लेकर रौशनी उधार मैने शमा जला कर रखा है हवाओं में भी खुशबू है शाख पे पत्ते डोल रहें #yqbaba #yqdidi #yqlove #yqaestheticthoughts

read more
तुम्हारे इंतज़ार मे देखो मैने फूल बिछा कर रखा है
चांद से लेकर रौशनी उधार मैने शमा जला कर रखा है,

हवाओं में भी खुशबू है शाख पे पत्ते डोल रहें
तुम कहकशाँओ की रानी हो तारों को सज़ा कर रखा है|

तुम्हारे माथे पर कुमकुम की जगह चांद मुझे सजाना है
बड़ी मिन्नतों से माना है चांद को पास बिठा कर रखा है,

है रात बड़ी चुपचाप यहां तुम्हारे आने से कोई हरकत हो
पंछी नदिया झरनों को मैने तुम्हारे दीदार को रोक रखा है|

अब और देर करो ना तुम दिल मेरा है धड़क रहा
सारा प्यार तुमपे लुटाना है जो दिल में छुपा कर रखा है,

लिखना है तुम पर गज़ल कोई जो प्रेम ग्रंथ बन जायेगा
जो अब तक ना लिखा गया इश्क में वो ख्याल छुपा कर रखा है| तुम्हारे इंतज़ार मे देखो मैने फूल बिछा कर रखा है
चांद से लेकर रौशनी उधार मैने शमा जला कर रखा है

हवाओं में भी खुशबू है शाख पे पत्ते डोल रहें

AK__Alfaaz..

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #प्रेम_ग्रंथ था उसका घर, उसके प्रेम के, हृदय की उत्तर दिशा मे, उसकी हथेलियों की रेखाओं से, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #bestyqhindiquotes

read more
था उसका घर,
उसके प्रेम के,
हृदय की उत्तर दिशा मे,
उसकी हथेलियों की रेखाओं से,
चार कोस दूर,
पलकों की मेड़ से सटे,
जहाँ उसके एक किनारे,
अश्रु सरोवर मे,
खिलते हैं.. उसके,
वियोग के नीलकमल,
पूष की रात मे,
जिन पर गिरी ओस की बूँदें,
टिमटिमाती हैं,
किसी.. टूटे तारे की भाँति, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे 

#प्रेम_ग्रंथ

था उसका घर,
उसके प्रेम के,
हृदय की उत्तर दिशा मे,
उसकी हथेलियों की रेखाओं से,

Sangeeta Verma

ग्रंथ #कविता

read more
गीता हो या कूरान 
लिखा है हर ग्रंथ मे 
तेरा मेरा प्यार 
ना बेर हो किसी से 
ना दूश्मन हो कोई 
ए मित्रा मेरे 
आँखे हंसती वही है 
जहाँ मिले 
तेरा मेरा प्यार 
गम धूप से 
मिलती है राहत 
जब छांव करे 
तेरा मेरा प्यार
यादो के पन्ने पलट कर 
तो देखो 
जब सब की जुबां पर था 
तेरा मेरा प्यार ।
( चाँदनी)

©Sangeeta Verma ग्रंथ

Umesh Kumar

ग्रंथ #पौराणिककथा

read more
mute video

Ritu shrivastava

ग्रंथ ग्रंथ में अर्थ छुपा,ग्रंथ ही तारणहार
ग्रंथ पढ़े तभी मिले इस जीवन को विस्तार।

©Ritu shrivastava #ग्रंथ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile