Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गर्मी ऋतु पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गर्मी ऋतु पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गर्मी ऋतु पर कविता.

Stories related to गर्मी ऋतु पर कविता

    LatestPopularVideo

दशरथ सिंह भुवाल

पावस ऋतु पर कविता

read more

kavi Dinesh kumar

गर्मी #कविता

read more
है माह मार्च का जारी 
गर्मी पड़ रहा भारी 
बाकी है अभी मई,जून 
गर्मी से तब जलेगा खून।

©kavi Dinesh kumar गर्मी 
#कविता

KrishnaSharma

कविता का शीर्षक बसंत ऋतु का आगमन #Morning #poem

read more
कविता का शीर्षक:- बसंत ऋतु का आगमन
लेखक:- कृष्णा शर्मा
 स्वरचित

पेड़ों पर कलियाँ फूट पड़ी मन सरसों सा लहराया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है

 फूलों में रंग लगा भरने कोयल की कूक सुनाई दे

वह पवन बसंती है देखो मनवा को जो पुरवाई दे

 हरियाली खेतों में है आमों पर बौर लगा आने

देखो पलाश के फूलों को आकर्षित हैं करने वाले

मन बना बसंती झूम रहा क्या मस्त बहारें लाया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत ये आया है

हो गर बसंत जीवन में तो हर मौसम में खुशहाली हो

पतझड़ चाहे जीवन हो पर अंतर्मन में हरियाली हो

भंवरा बन कर के फूलों पर जीवन को यूं महका  जाऊं

फिर बना बसंती खुद को मैं सारे जग को बहका जाऊं

 एक बसंती पवन ने ही मेरे मन को महकाया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है

इस फगवा और बसंती का जग में है मेल निराला सा

मदमस्त सभी को करता है मुझको कर दिया शिवाला सा

 सबके मन को ही भाता है देखो बसंत जब आता है

जीवन को रंग बिरंगा कर यह नई बहारें लाता है

इस एक अनोखी ऋतु ने ही सारे जग को महकाया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है

 जय शारदे मां

©KrishnaSharma कविता का शीर्षक बसंत ऋतु का आगमन

#Morning

Sangeeta Pal

बसंत ऋतु के आगमन में एक छोटी सी कविता कविता poem spring basantritu

read more

Ganesh joshi

#good_morning यह मौसम हैं, बसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु और शिशर या शीत ऋतु।21 Apr 2023 #Life

read more

Penman

#ऋतु

read more

Shivam Choudhary

teri mohabat

#ऋतु #poem

read more
तरस जाएंगी आंखें आपकी
एक तन्हाई सी रह जाएगी
थोड़ी तन्हाई थी,
थोड़ी तन्हाई है
थोड़ी तन्हाई सी रह जाएगी
हो जाती अगर किसी से यारी 
हो जाती अगर किसी से यारी ...
तो यादों में गहराई सी रह जाएगी
मांगी ना खुदाई किसी से
मांगा ना कुछ भी,
रहेगा कुछ भी नहीं इस  ,
दिल में रुसवाई सी रह जाएगी
आयेंगे कई मौसम,
पर ज़िन्दगी में तन्हाई सी रह जाएगी 
सिख गई हैं बेगैरत आंखें मेरी
के शरमाई सी रह जाएंगी 
तरस जाएंगी आंखें आपकी
एक तन्हाई सी रह जाएगी
☝😓#RiTu# #ऋतु

VIKY KIWI

कविता पर कविता

read more

@Anuj K Solanki

सूरज की प्यास गर्मी सूरज प्यास कविता कुमारअनुजसोलंकी लॉकडाउन2

read more
शहर की पानी की टंकी से, सूरज उगा है 
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

सोख लेता है समन्दर रौशनी से
ओंस के दृग बिंदु पीता हैं ज़मीं से
चंद किरणों नें यहां सब कुछ ठगा है
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

कल कुमुदिनी जो खिली मुरझा गई हैं
सूर्य के जलपान से कुम्हला गई हैं 
देखो न इसका भी अपना दबदबा है 
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

सब कमल दल मिल दुहाई दे रहे हैं 
ताल,झरने यूं गवाही दे रहे हैं 
छोड़कर सागर मेरे पीछे लगा है 
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

रात की ठहरी हुई झीलों का जल 
स्वच्छ, नीला देखने में और शीतल 
सांस में पीकर कटोरा दे गया है 
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

#मौलिक रचना 
✍अनुज कुमार सोलंकी सूरज की प्यास 
#गर्मी 
#सूरज 
#प्यास 
#कविता 
#कुमारअनुजसोलंकी
#लॉकडाउन2
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile