Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दरिया गण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दरिया गण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दरिया गण.

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_shayari तराशो मुझे ख्वाहिशों के सांचे में, तपने दो इस बदन की जलती आग में। बरसों मुझ पर बादल-सा बरसा करो, बह जाने दो मुझे दरिया की धार

read more
White तराशो मुझे ख्वाहिशों के सांचे में,
तपने दो इस बदन की जलती आग में।
बरसों मुझ पर बादल-सा बरसा करो,
बह जाने दो मुझे दरिया की धार में।

घटा बनके छाई तेरी ज़ुल्फ़ें घनी,
खो जाने दो मुझे मखमली छांव में।
ऐशगाह अब वीरान क्यों लगता है,
ले चलो मुझे ख़्वाबों की गोद में।

अरसों से खुद को सँवारा है मैंने,
बांध लो अब मुझे नैनों के जाल में।
लौट गए जज़्बातों के सारे खरीदार,
मैं बिक गया बस इश्क़ के बाज़ार में।

थक चुका हूं मैं इस कच्ची सर्दी से,
ले चलो मुझे इश्क़ की गरमाहट में।
ढूंढते रहे जो मुझे शहर के शोर में,
अब बसा हूं 'अभय' कुदरत के गांव में।

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_shayari 
तराशो मुझे ख्वाहिशों के सांचे में,
तपने दो इस बदन की जलती आग में।
बरसों मुझ पर बादल-सा बरसा करो,
बह जाने दो मुझे दरिया की धार

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर चमक ने छुपा दी दिल की हर ख्वाहिशें, शोहरत की दौलत ने दी सिर्फ आज़माइशें। दौलत की बारिश से दिल प्यासा रहा, सुकून के दरिया का किन

read more
चमक ने छुपा दी दिल की हर ख्वाहिशें,
शोहरत की दौलत ने दी सिर्फ आज़माइशें।

दौलत की बारिश से दिल प्यासा रहा,
सुकून के दरिया का किनारा रहा।

जो चाहा था दिल, वो हासिल न हुआ,
जो मिला, उसमें सुकून काबिल न हुआ।

सुकून ढूंढा, पर ठिकाना न मिला,
शोहरत के बदले कोई अपना न मिला।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
चमक ने छुपा दी दिल की हर ख्वाहिशें,
शोहरत की दौलत ने दी सिर्फ आज़माइशें।
दौलत की बारिश से दिल प्यासा रहा,
सुकून के दरिया का किन

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी, साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए। नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत, मगर इतना त

read more
White  गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी,
साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए।

नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत,
मगर इतना तो हुआ, कुछ चेहरे पहचानने गए।

इक हल्की सी लहर ने सारा दरिया हिला दिया,
वक्त की शिद्दत से कुछ अरमाँ तक उड़ने गए।

जो साथ थे कभी, अब दिलों में दूरियाँ बन गईं,
लेकिन उन दूरियों से कुछ रिश्ते नया रंग लेने गए।

अल्फाज़ वो जो कभी मुस्कान से बयाँ होते थे,
वो अब चुप्पियों में छुप कर रह जाने गए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
  गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी,
साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए।

नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत,
मगर इतना त

नवनीत ठाकुर

#हर खुशी में छुपा एक डर सा है, हर हंसी के पीछे एक असर सा है। जो दर्द दिल के करीब आ चुका, उसे दूर किया जाए तो मुश्किल होगी। हर जख़्म ने सिखाई

read more

Anjali Singhal

"लहराता हुआ दिल का दरिया, इश्क़ में तेरे ऐसा टूटा; कि गहराता हुआ आँखों का समुंदर, इश्क़-ए-रूह में ले डूबा।" #ishq #IshqShayari #Shayari sh

read more

Monika Suman

कितने कम में मेरा भी गुजारा होता है , याद जैसा कुछ याद भी नहीं बस उसके नाम का सहारा होता है , वो पास से गुजरे तो थोड़ा छु के उसे महसूस भी कर

read more
कितने कम में मेरा भी गुजारा होता है  ,
याद जैसा कुछ याद भी नहीं बस उसके नाम का सहारा होता है ,
वो पास से गुजरे तो थोड़ा छु के उसे महसूस भी कर लूँ ,
दो किनारो की तरह हम ,
हमारे लिए तो बस एक दुसरे का नजारा  होता है ....
चलो एक रात , एक एक कर तारो को ज़मी पर उतारते हैं ,
ये दरिया कहीं न कहीं जाकर तो सिमटता होगा ,
जहाँ हर बूँद छोड़ देती होगी   सागर होने की उम्मीद ,
सोचो उस रात कैसे ठहरे हुए पानी में चांद इतराता होता है ...

©Monika Suman कितने कम में मेरा भी गुजारा होता है  ,
याद जैसा कुछ याद भी नहीं बस उसके नाम का सहारा होता है ,
वो पास से गुजरे तो थोड़ा छु के उसे महसूस भी कर

Ghumnam Gautam

नहीं मैं डूबता तो और क्या करता मेरे यारो!
न तो कश्ती समझ आई,न दरिया ही समझ आया

©Ghumnam Gautam #कश्ती 
#दरिया 
#ghumnamgautam

Sethi Ji

💞💞 मोहब्बत का दरिया 💞💞 💞💞 मोहब्बत का ज़रिया 💞💞 #sad_quotes #Sethiji #7Nov #Trending

read more
White ऐ मेरे ख़ुदा आज कल मोहब्बत 
आंसुओं का दरिया बन गया 

होगी इश्क़ में लड़के की गलती 
यह सब का नज़रिया बन गया 

लिखते हैं हम अपनी दास्तान
छुपा कर अपने अल्फाज़ों में 

आज हमारी शायरी 
हमारे जज़्बातों को बताने का ज़रिया बन गया

मोहब्बत आज बस सुंदरता का खेल हो गया 
जहाँ दिल का नहीं , हैसियत का मेल हो गया 

हमने की उनकी इबादत इतनी शिद्दत से दोस्तों 
आज हुस्न की गलियों में हमारे नाम का नगरिया बन गया

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत का दरिया 💞💞

💞💞 मोहब्बत का ज़रिया 💞💞

#sad_quotes 
#Sethiji 
#7Nov 
#Trending

नवनीत ठाकुर

#तुझे तैरना होगा, यहां नहीं कोई नाव, ये दरिया गहरा है, किनारा भी मिलेगा, डर को छोड़, खुद पर कर विश्वास। हर कदम पर है अब तेरा, एक नया अहसास।

read more
White तुझे तैरना होगा, यहां नहीं है कोई नाव,
ये दरिया गहरा है, किनारा भी मिलेगा,
डर को छोड़, खुद पर कर विश्वास।
हर कदम पर है अब तेरा, एक नया अहसास।

चढ़ जा उस चोटी पर, जीत का झंडा बुलंद कर,
अपनी राह में कर सफर,तोड़ दे आसपास की दीवार ।
फूलों की महक में तुने जीना सीखा,
नोकीले पत्थरों की चुभन को भी अब स्वीकार।

हर दर्द में छिपा है एक नया सिसक,
इस सफर में तू अकेला निकल, अपनी हिम्मत को पहचान।

©Navneet Thakur #तुझे तैरना होगा, यहां नहीं कोई नाव,
ये दरिया गहरा है, किनारा भी मिलेगा,
डर को छोड़, खुद पर कर विश्वास।
हर कदम पर है अब तेरा, एक नया अहसास।

Parasram Arora

गम का दरिया

read more
White संजीदा होने के बावजूद 
वो हँसी  बिखेरने 
की कोशिश कर रहा हैँ 

लगता हैँ 
उसके भीतर कही. 
गम का कोई दरिया 
न बह रहा हो

©Parasram Arora गम का दरिया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile