Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आना चाहो जब तुम मेरे पास में सॉन्ग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आना चाहो जब तुम मेरे पास में सॉन्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आना चाहो जब तुम मेरे पास में सॉन्ग.

Stories related to आना चाहो जब तुम मेरे पास में सॉन्ग

    LatestPopularVideo

Shivam Agrahari

आना चाहो जब तुम मेरे पास में  आ जाना दुबारा उन्ही राह में , कोई हो न हो मैं मिलूंगा तुम्हे  जो हो जाये रहूँगा साथ में , जाने नहीं दूंगा फिर  #Life #Love #Missing #nojotopoetry #nojotohindi #nojotoquotes #hearbreak #shivamagrahari #lovebarfiladsu

read more
आना चाहो जब तुम मेरे पास में 
आ जाना दुबारा उन्ही राह में ,
कोई हो न हो, मैं मिलूंगा तुम्हे 
जो हो जाये रहूँगा साथ में ,
जाने नहीं दूंगा फिर कही मै तुम्हे
इस दफा अगर आ गए पास में ,
बस दिन -रात याद करते है हम तुम्हे
आओगे तुम कभी, बस इसी आस में!! आना चाहो जब तुम मेरे पास में 
आ जाना दुबारा उन्ही राह में ,
कोई हो न हो मैं मिलूंगा तुम्हे 
जो हो जाये रहूँगा साथ में ,
जाने नहीं दूंगा फिर 

Rahul Yadav

#emptystreets बस तुम मेरे पास 'इतने में' आना।

read more
इतना ही सही हूँ।
इतना ही ग़लत हूँ।
मुझसे मिलने 'इतने में' आना।
जितना सही हूँ।
जितना ग़लत हूँ।
इन सबके के साथ रहने तुम आना।

खुद बदलूंगा अपनी दुनिया तेरी ख़ातिर।
पर तुम मुझे बदलने मत आना।

उँगली थाम चलाना मुझको।
पर मुझपर उँगली मत उठाना।

मजबूरी नहीं, बनूं मैं चाहत तुम्हारी।
बस तुम मेरे पास 'इतने में' आना।

ना थोड़ा कम, ना थोड़ा ज़्यादा।
बस तुम मेरे पास 'इतने में' आना। #emptystreets 
बस तुम मेरे पास 'इतने में' आना।

Sandeep Dahiya

तुम मेरे पास आना #OpenPoetry #nojotohindi #शायरी

read more
#OpenPoetry जब भी कभी तुम टूटकर बिखर जाओ
 तो मेरे पास चले आना
 मैं बहुत बार टूटकर बिखरा हूँ 
और फिर जुड़ता रहा हूँ तुम मेरे पास आना 
#OpenPoetry #nojotohindi

Faiyaz Alam

जब तुम चाहो #शायरी #nojotophoto

read more
 जब तुम चाहो

NAVEEN BISHWAS

#Moon तुम रहते हो जब मेरे पास दुनिया मेरे पास होती है #शायरी

read more
कुछ पल मेरे पास आकर 
रह तो सही हो सके 
मैं समल जाऊँ तेरे लिए सब कुछ छोड़ दिया हूँ क्या 
अब मार भी जाऊँ
@नवीन@ #Moon  तुम रहते हो जब मेरे पास दुनिया मेरे पास होती है

मिहिर

#जब तुम आना !! #कविता

read more
कुछ कहने मत आना
कुछ सुनने की उम्मीद मत लाना
थक गया हूं
सुनते सुनते, कहते कहते 
अगर आना हो तो आना 
बगल में आकर बैठ जाना 
कुछ सुनने नही कुछ कहने नही
महसूस करने आना
खामोशी को समझने आना
अगर आना 
तो रहने आना
पास मठहरने आना
कुछ कहे अनकहे से जरूरी है
तुम्हारा होना 
ये बात तुम समझ कर आना 
आना तो किसी सभ्य नदी सा आकार मिल जाना
बरसाती नदियों जैसे मत आना, तुम बाढ़ मत लाना !!

©मिहिर #जब तुम आना !!

Kiran Mishra

ना तुम पास आना #शायरी

read more

Gurudeen Verma

#चले आना मेरे पास #कविता

read more
शीर्षक - चले आना मेरे पास
--------------------------------------------------------
चले आना मेरे पास,
और तुम आवोगे एक दिन,
जरूर मेरे पास,
चाहे मुझसे अपना हाथ छुड़ाने के लिए,
मुझको अपनी हस्ती दिखाने के लिए,
या फिर खेद जताने के लिए,
अफसोस करके अपनी कथनी और करनी पर।

चले आना मेरे पास,
क्योंकि होगी तब इतनी ही,
मेरी प्रसिद्धि और मेरी तारीफ,
अपनी सजा को माफ करवाने के लिए,
मन की शांति के लिए,
गुम हुई रोशनी की तलाश के लिए,
अपनी जन्नत की गुलजारी के लिए,
अपने शेष सपनों की मुक़म्मली के लिए।

चले आना मेरे पास,
और क्या करुंगा मैं इन सभी का,
जो कि बना रहा हूँ मैं आज,
अपना खून - पसीना बहाकर,
यह दौलत- शौहरत और महल,
महका जो रहा हूँ यह चमन,
अपने आँसुओं से सींचकर,
किसके लिए है यह सब, बोलो।
चले आना मेरे पास तुम-----------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #चले आना मेरे पास

Yogesh RJ05

##आना पड़ेगा मेरे पास## #कविता

read more
नाम तेरा 
इन लबों पर••••••आया है
लगता है 
लबों ने आज•••••••कोई गीत•••गुनगुनाया है।
लगे थे ताले••••••` अर्सों से जिन पर
लगता है
किसी ने फिर•••••मेरे दिल को सजाया है।।
-------------------------------------------------
लगता है••••मुझे भूल गए हो
तभी तो इतने दूर गए हो।
कहा था ना
वापिस आना पड़ेगा।
ये वक्त तुझे•••• फिर मेरे•••पास लाया है।।
क्योंकि लबों ने आज•••ककी गीत गुनगुनाया है।। ##आना पड़ेगा मेरे पास##

Sheetal Agrawal

# मेरे पास चले आना #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile