Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ऐसी मैं लैला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ऐसी मैं लैला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ऐसी मैं लैला.

    LatestPopularVideo

Hari sssss

लैला ओ लैला #लव

read more

8278666672 aman khan

लैला

read more
देख लैला तेरे मजनू का कलेजा क्या है 
खाक में मिलके भी कहता है कि 
बिगड़ा क्या है लैला

Kuldeep Shrivastava

कहना मेरे
दीवाने से
लैला तेरी अमानत है,

तेरी बाहों में दम देगी
तू जिसका दम भरता है
तू जिसका दम भरता है ❤️

©Kuldeep Shrivastava #लैला

prakash punekar

लैला #लव

read more

Amit Kr Ray

लैला #कॉमेडी

read more
लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया।

©Amit Kr Ray लैला

Asha Giri

मैं ऐसी ही हूँ....

read more
आप बात क्यों नही करती????
यह प्रश्न बरसों से सुन रही हूँ।
पर अपने आप से proper उत्तर नही पाई।
मैं एक सहमी,कम बातूनी(शायद),ज्यादा सोंचने वाली,कम reactions देने वाली,कभी कभार किसी की बातों पर वार करने वाली,अक्सर अपनी कलम और अपने गहन विचारों मे विचरण करने वाली। अपने मुताबिक किसी को पाया तो खुलकर हँसने वाली,ना पाया तो उनसे जल्द छुटकारा ढूँढने वाली। अनजान मित्रों से ना घुलने मिलने वाली,जान पहचान के मित्रों को अपनी हँसी ठहाकों से,अपनी बेतुकी बातों से परेशान करने वाली,typical indian woman हूँ। कोशिशें बहुत लोगोंं ने बहुत बार अलग- अलग platforms पे कि मुझसे दो बात करने की,पर मैं किसी से बात नही करती। ये बात मुझे भी पता नही..... क्योंं?  मैं ऐसी ही हूँ....

vks Siyag

#हाँ मैं ऐसी हूँ # #कविता

read more
"हाँ मैं ऐसी हूँ"
~~~~~~~~~~~~~

तुम पूछती हो कि मैं कैसी हूँ 
तो बताती हूँ मैं भी तुझको दोस्त, 
कि, मैं तो बिल्कुल मस्त मौली हूं, 
कभी हंसती हुई, कभी रूठी हुई -सी, 
कभी सम्भली हुई-सी, कभी टूटी हुई -सी, 
कभी -कभी बिन बातों के भी खोई हुई-सी, 
कभी -कभी तो बात-बात पर रोई हुई-सी, 
बस मंजिल को पाने ,जिद्द पर अड़ी हुई-सी, 
हर मुश्किल में बिल्कुल निडर खड़ी हुई-सी, 
दर्द औरों का देखकर, मोम की तरह पिघली हुई-सी, 
हो जाये कोई गलती तो बिल्कुल घरबराकर सहमी हुई -सी, 
बहुत खूबसूरत नाजुक कली-सी, 
मम्मा-पापा की इक प्यारी परी -सी, 
शर्माती हुई कभी-कभी नज़रे झुकी हुई-सी,  
बस जुगनूओं के संग रातों में उठी हुई-सी 
तनहाईयों से तो दूर-दूर भागी हुई-सी, 
दिन की ही तरह रात में जागी हुई -सी, 
झूठ उससे बर्दास्त नहीं होता कभी, 
कभी -कभी भभकती ज्वाला -सी, 
हाँ शीतल, है बिल्कुल शीतल जल-सी, 
मन की साफ है बिल्कुल "विमल"-सी, 
हाँ हर गम को हंसकर सहती हुई, 
सवेरा होते वही मुस्कराती हुई शक्ल भोली -सी।।"
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
--Vimla Choudhary 
19/9/2020 #हाँ मैं ऐसी हूँ #

ROOP SINGH

प्रीति करूं मैं ऐसी। #Poetry

read more

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

कुछ ऐसी मोहब्बत मैं.................!

read more
तेरी आहट को चाहत बनाकर बैठा हूं,
तेरे दीदार को नजरें बिछाकर बैठा हूं,
तसल्ली इस दिल को अब होती नहीं,
कुछ ऐसी मोहब्बत मैं करके बैठा हूं,
तू चाहे तो मुकम्मल जहां बना दे,
तू चाहे तो गर्दिश के सितारे दिखा दे,
अब तो सब कुछ तेरे हाथ में है,
तू चाहे जमीं या आसमां बना दे,
मैं तुझको सांसों में बसाकर बैठा हूं,
तुझे अपनी जिन्दगी बनाकर बैठा हूं ,
हर वक्त रहता है खयाल बस तेरा,
कुछ ऐसी मोहब्बत मैं.................! कुछ ऐसी मोहब्बत मैं.................!

Ehssas Speaker

#"ऐसी ही हूं, मैं" #कविता

read more
"ऐसी ही हूँ मैं "

यूँ ही अपने होठों की हंसी से खुद को संभाल लेती हूँ मैं ..
टूट कर कितनी बिखरी हुई हूँ,पर्दा डाल लेती हूँ मैं ...
कुछ रिश्ते हैं जो जख़्म ...खुद ही उन्हें संभाल लेती हूँ मैं ...
घायल हूँ ,भीतर तक ,गम को हँसी में उछाल देती हूँ मैं ..
देखती हूं रिश्तों को बड़े नजदीक से टूटते हुए
जो नहीं चाहते साथ मेरा, हँसकर जुदा कर देती हूँ मैं ...
रिश्तों की रुस्वाई नहीं करती ,कमज़ोर हूँ नुमाइश नहीं करती ..
लड़खड़ा कर ,संभल कर ,सीखकर , मुस्कुराती हुई
फिर से हँसते हुए नयी मंजिल की ओर कदमों को बढ़ा देती हूँ मैं
जिनको भाती हूँ ,उनको दिल से लगाकर ताउम्र निभाती हूँ मैं
जिनको पसंद नहीं ..उनसे भी हंसकर हाथ मिलाती हूँ मैं ..
ऐसी ही हूँ मैं ..वैसी ही हूँ मैं ....जैसी भी हूँ ..वैसी ही हूँ मैं ..
नहीं चाहती खुद को बदलना,मरने तक ऐसे ही रहना चाहती हूँ मैं ...
हर गम को अपनी हँसी से बदलना चाहती हूँ मैं ..
लोगों के मुस्कुराने की वजह बनना चाहती हूँ मैं ..
हँसते हुए इस दुनिया से जाना चाहती हूँ मैं ....
फ़ना होने के बाद भी,अपनी हँसी को पहचान बनाना चाहती हूँ मैं .....
मुस्कुराती हुई जाना चाहती हूँ मैं .....ll

©Ehssas #"ऐसी ही हूं, मैं"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile