Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुछ दबी हुई ख्वाहिशें Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुछ दबी हुई ख्वाहिशें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुछ दबी हुई ख्वाहिशें.

Stories related to कुछ दबी हुई ख्वाहिशें

Anand Kumar ' Shaad '.

कुछ बातें

read more
White लुत्फ़ ज़माने में यूँ तो कम न थे,
पर मोहब्बत के ग़म भी कम न थे

©Anand Kumar ' Shaad '. कुछ बातें

Akriti Singh

White ये ......
ख्वाहिशों का काफिला भी बड़ा ही बेकार...
होता है ग़ालिब.....
ये अक्सर वही से लेकर जाता है -
जहां से गुजरने का रास्ता नहीं होता ।।

©Akriti Singh #ख्वाहिशें

Rajnish Shrivastava

#कुछ लोग

read more
कुछ लोग अपने आप से इतने निराश होते हैं ।
वह हर वक्त गम की तलाश में जी रहे होते हैं ।
जो मिला है उन्हें वो इसकी परवाह  नहीं करते 
जो न मिला उसके गम में दिन रात रो रहे होते हैं ।

©Rajnish Shrivastava #कुछ लोग

Rajnish Shrivastava

ख्वाहिशे हैं ज्यादा और वक्त रह गया है कम ।
चलो कर देते हैं बची हुई ख्वाहिशों को दफन

©Rajnish Shrivastava #ख्वाहिशें

हिमांशु Kulshreshtha

कुछ तो..

read more
Unsplash कोई आदत..
कोई बात..
या ख़ामोश सी 
मेरी खामोशी 
कभी तो..
कुछ तो..
तुम्हें भी याद आता होगा!!!!

©हिमांशु Kulshreshtha कुछ तो..

Parasram Arora

भागती हुई दुनिया

read more
White तेज़ गति  से 
भागती हुई इस 
दुनिया के साथ 


हम भी कदम मिला 
कर दौड़ते रहे 
बहुत कोशिश क़ी 
हमने  कि रोके
 कदमो को  ठहर
जाने 
 के लिए

©Parasram Arora भागती हुई दुनिया

Sakshi Pateriya

wquotes" class="text-blue-400" target="_blank">wquotes, Stories">#Thinking ख्वाहिशें wquotes" class="text-blue-400" target="_blank">wquotes wquotes" class="text-blue-400" target="_blank">wquotes on life

read more

बदनाम

कुछ भी.....

read more
Unsplash सुना है,
खुदसे मोहब्बत करने लगी हो ?
क्या बात है.
अब आइना में संवरने
लगी हो.

धूल भरा रुमाल धो लिया न तुमने ?

सुना है पुराने जख्म,
भरने लगी हो.
बहता हुआ काजल फिर निकला है
गालों पे,
उसे साफ कर के, फिर से हसने लगी हो.

........
ये क्या करने लगी हो

©बदनाम कुछ भी.....

usFAUJI

कुछ ख्वाहिशें अपने माता-पिता के लिए #ख्वाहिश Love #usfauji #GreenLeaves

read more
green-leaves आइए एक नई शुरुआत करते हैं 
कुछ पल अपने  माता-पिता के लिए जीते हैं

हर रोज अपने माता-पिता की  छोटी-छोटी ख्वाहिशों को नोट करते हैं 
और धीरे-धीरे उनको ख्वाहिशों को पूरा करते हैं। 

अक्सर हम भूल जाते हैं इस चकाचौंध में 
जिन्होंने आपको सफ़ल बनाने में अपनी सारी ख्वाहिश से त्याग दी

उनका वों वक्त उनकों  वापिस जीने का मौका देते हैं। 

🇮🇳जय हिंद 🇮🇳

©usFAUJI कुछ ख्वाहिशें अपने माता-पिता के लिए #ख्वाहिश  #Love #usfauji #GreenLeaves

Parasram Arora

थकी हुई साँसे

read more
green-leaves मुझे लगता हैँ
 मेरी थकी हुई साँसे 
कभी भी थम सकती 
 हैँ 
फिर चाहे तुम 
कितना भी फूको 
 मेरे प्राणो को 
सांसे लौट न  पाएगी 
गी फिर से

©Parasram Arora थकी हुई साँसे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile